Doctor Verified

ये 5 तरह की स्वास्थ्य समस्याएं सेक्स लाइफ को कर सकती हैं खराब, जरूर दें ध्यान

Health Problems That Can Harm Your Sex Life In Hindi: डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जो सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 तरह की स्वास्थ्य समस्याएं सेक्स लाइफ को कर सकती हैं खराब, जरूर दें ध्यान


What Health Conditions Can Affect Sex Life In Hindi: कहते हैं कि सेक्स लाइफ सही हो, तो मैरीड लाइफ भी हैप्पी रहती है। लेकिन, कई बार कपल्स का शारीरिक संबंध बनाने का मन नहीं करता है। इसके पीछे कई तरह के कारक जिम्मेदार होते हैं। जैसे घरेलू समस्याएं, बच्चे की पढ़ाई, आपसी मन-मुटाव आदि। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी सेक्स लाइफ को खराब कर सकती हैं? जी, हां! यह सच है। आपको हैरानी होगी कि कुछ मेडिकल कंडीशंस ऐसी हैं, जिन्हें सही तरह से ट्रीटमेंट न मिले, तो ये सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बता रहे हैं। इनके बारे में जानकर आप अपनी सेक्स लाइफ में सुधार कर सकेंगे। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने नवी मुंबई स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से बात की। 

सेक्स लाइफ को प्रभावित करने वाली स्वास्थ्य समस्याएं- Health Conditions That Can Harm Your Sex Life In Hindi

Health Conditions That Can Harm Your Sex Life In Hindi

सेक्स लाइफ के लिए बुरी है डायबिटीज

यह बात जानते ही होंगे कि डायबिटीज एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जो वक्त के साथ-साथ और खराब होती चली जाती है। डायबिटीज के कारण मरीज को अपनी जीवनशैली पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। अगर डायबिटीज को सही तरह से मैनेज न किया जाए, तो ब्लड वेसल्स डैमेज हो सकती हैं, जिससे ब्लड फ्लो बाधित होता है। ऐसे में आपके सेक्स ऑर्गन में भी ब्लड फ्लो की कमी हो सकती है। इस तरह की चीजें पुरुषों में सेक्सुअल डिस्फंक्शन का कारण बन सकती हैं। वहीं, महिलाओं में ब्लड फ्लो सही न होने के कारण वजाइनल ड्राईनेस, इंटरकोर्स के दौरान दर्द होना आदि समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सेक्स में रुचि कम होना हो सकता है खराब मेंटल हेल्थ का संकेत, जानें इसके अन्य लक्षण

सेक्स लाइफ पर असर डालती है कैंसर

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। माना जाता है कि अगर किसी को कैंसर हो जाता है, तो वह पूरी तरह कभी भी ठीक नहीं हो सकता है। यही कारण है कि जब किसी को कैंसर हो जाता है, तो व्यक्ति के लिए शारीरिक संबंध या अंतरंगता जैसी चीजें आखिरी पायदान पर पहुंच जाती हैं। आपको बता दें कि कैंसर के मरीजों की रिकवरी के लिए कई बार हार्मोन थेरेपी दी जाती है। इसका सेक्सुअल लाइफ पर निगेटिव असर पड़ सकता है। मुख्य रूप से यह थेरेपी सेक्स ड्राइव को कम करता है।

सेक्स लाइफ के लिए सही नहीं है अर्थराइटिस

अर्थराइटिस, जोड़ों से जुड़ी बीमारी है। आमतौर पर बुजुर्ग लोगों को यह समस्या होती है। लेकिन, मौजूदा जीवनशैली और खानपान के कारण अर्थराइटिस की समस्या युवाओं में देखने को मिल रही है। ध्यान रखें कि अर्थराइटिस न सिर्फ सामान्य जिंदगी पर निगेटिव असर डालता है, बल्कि इसका सेक्स लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। अर्थराइटिस के कारण मरीज को जोड़ों में दर्द रहता है और उसके लिए शारीरिक संबंध बनाना चैलेंजिंग हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: सेक्स की इच्छा में कमी (लो लिबिडो) बताती है आपकी सेहत हाल, डॉक्टर से जानें स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव

क्रॉनिक पेन से सेक्स लाइफ होती है इफेक्ट

अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से शरीर के किसी हिस्से में दर्द से परेशान है, तो ऐसे लोगों की भी सेक्सुअल लाइफ प्रभावित होने लगती है। इस तरह की सिचुएशन में बहुत जरूरी है कि व्यक्ति डॉक्टर को दिखाए और सही मेडिसिन ले। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर लंबे समय से दर्द बना हुआ है, तो यह किसी अन्य बीमारी का संकेत हो सकता है। इसका निगेटिव असर आपको सेक्स लाइफ पर भी नजर आता है।

सेक्स लाइफ के लिए सही नहीं है कार्डियोवैस्कुलर डिजीज

Health Conditions That Can Harm Your Sex Life In Hindi

जिस तरह आपको हमने पहले ही बताया है कि डायबिटीज में ब्लड फ्लो बाधित होता है। ऐसे ही कार्डियोवैस्कुलर डिजीज होने पर भी शरीर में ब्लड फ्लो सही तरह से नहीं होता है। यहां तक जो लोग ब्लड प्रेशर की मेडिसिन ले रहे हैं, उनकी सेक्सुअल लाइफ पर भी इसका निगेटिव असर देखा जा सकता है। कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के कारण पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या हो सकती है और महिलाओं की सेक्स के प्रति रुचि कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: सेक्सुअल हेल्थ में सुधार के लिए करें ये 4 एक्सरसाइज, दिखेगा असर

निष्कर्ष- Conclusion

कुल मिलाकर कहने की बात ये है कि अगर आपको उक्त समस्याओं में से कोई परेशानी है, तो अपना इलाज जरूर करवाएं। सही ट्रीटमेंट लें। क्योंकि, ये स्वास्थ्य समस्याएं न सिर्फ डेली लाइफस्टाइल को प्रभावित करती हैं, बल्कि इससे सेक्सुअल लाइफ पर भी निगेटिव असर पड़ता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 21 September 2024, पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer