Doctor Verified

सेक्स की इच्छा में कमी (लो लिबिडो) बताती है आपकी सेहत हाल, डॉक्टर से जानें स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव

What Does Low Libido Indicate: अगर आप भी नोटिस करते हैं कि आपकी सेक्स ड्राइव कम हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
सेक्स की इच्छा में कमी (लो लिबिडो) बताती है आपकी सेहत हाल, डॉक्टर से जानें स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव

What Does Low Libido Indicate: आमतौर पर ऐसा समझा जाता है कि सेक्स की इच्छा में कामी यानी लो लिबिडो की समस्या सिर्फ पुरुषों के साथ देखने को मिलती है, जबकि ऐसा नहीं है। यह कामेच्छा में कमी महिलाओं में भी काफी देखने को मिलती है। सरल भाषा में कहें, तो उनकी सेक्स ड्राइव कम होने लगती है। ऐसे में जब वे अपने पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने का प्रयास करते हैं, उन्हें मूड बनाने में काफी परेशानी महसूस होती है। इसके कारण उनके पार्टनर के साथ संबंध भी खराब होने लगते हैं। यह स्थिति एक शादी-शुदा जोड़े के रिश्ते को अधिक गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। हालांकि, सेक्स ड्राइव का कम होना कुछ मामलों में आपके सेहत के बारे में काफी कुछ बताता है। शारदा अस्पताल के सीनियर डॉक्टर, आईवीएफ और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास यादव की मानें तो सेक्स ड्राइव का कम होना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर के भीतर तो गड़बड़ है। इसलिए आपको डॉक्टर के साथ परामर्श जरूर करना चाहिए। कामेच्छा में कमी किन-किन समस्याओं का संकेत हो सकती है, इस लेख हम आपको विस्तार से बता रहे हैं....

What Does Low Libido Indicate in hindi

सेक्स की इच्छा में कमी सेहत के बारे में क्या बताती है?- What Low Libido Says About Your Health In Hindi

ऐसे कई कारण होते हैं, जो सेक्स ड्राइव में कमी के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इन समस्याओं से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं आपके शरीर में क्या गड़बड़ है। नीचे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं दी गई हैं...

आपकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है: चिंता, तनाव और अवसाद जैसी स्थितियां सेक्स की इच्छा में कमी के प्रमुख और सबसे आम कारणों में से एक है।

कुछ आम यौन समस्याएं: पुरुषों में स्पर्म काउंट की कमी, नाइट फॉल, शीघ्रपतन और कई बार महिलाओं में दर्दनाक सेक्स इस स्थिति का कारण बन सकता है।

हार्मोनल असंतुलन: यह स्थिति महिलाओं में अधिक आम है, जिसके कारण महिलाओं को लो सेक्स ड्राइव के अलावा कई अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: लिबिडो (कामेच्छा) बढ़ाने के लिए पिएं एक्सपर्ट के बताए ये 5 ड्रिंक्स, बढ़ेगी सेक्सुअल पावर

कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव: अक्सर हम देखते हैं कि लोग बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं का सेवन करते हैं, लेकिन कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव कुछ सेक्स संबंधी समस्याओं का भी कारण बन सकता है।

जीवनशैली रोग: गठिया और डायबिटीज जैसी स्थितियां भी लो सेक्स ड्राइव का कारण बन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक रूप से कामेच्छा (लिबिडो) बढ़ाने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट की बताई ये 6 टिप्स

सेक्स ड्राइव कम होने के कुछ अन्य कारण

बढ़ती उम्र के कारण भी पुरुष और महिलाओं दोनों में ही कामेच्छा में कमी की समस्या देखने को मिल सकती है। पुरुषों की बात करें, तो जब पुरुष 40 की उम्र को पार करते हैं, तो उनमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम होने लगता है, जिसके कारण सेक्स ड्राइव में कमी देखने को मिलती है। वहीं महिलाओं की बात करें तो जब महिलाएं 40 की उम्र को पार करती हैं, तो उनके शरीर में हार्मोन्स में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। साथ ही, उनके शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर भी कम होने लगता है। इसका असर उनकी सेक्स ड्राइव पर भी पड़ता है। इसके अलावा, जब महिलाएं मेनोपॉज के दौर से गुजर रही होती हैं, तो यह भी उनकी कामेच्छा को प्रभावित करता है।

All Image Source: Freepik

Read Next

गणेश चतुर्थी के व्रत रखने से पहले आपको जरूर पता होने चाहिए ये 6 नियम, ज्यादातर लोग नहीं जानते इनके बारे में

Disclaimer