Expert

क्या वाकई एप्पल साइडर विनेगर से ब्लोटिंग कम होती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

Does Apple Cider Vinegar Reduce Bloating: ज्यादातर लोगा ब्लोटिंग की समस्यसा को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जबकि ऐसा किया जाना सही नहीं है। बहरहाल, ब्लोटिंग में एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करना कितना कारगर है, जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई एप्पल साइडर विनेगर से ब्लोटिंग कम होती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई


Will Apple Cider Vinegar Reduce Bloating: ब्लोटिंग यानी पेट फूलना। यह एक आम समस्या है। हर कोई अपनी जिंदगी में कभी न कभी इस समस्या से दो-चार होता है। इसके कारणों की बात करें, तो देर रात खाना खाना, अनहेल्दी खाना, ओवर ईटिंग करना या फ्राइड चीजों का अधिक मात्रा में सेवन करना। कभी-कभी कछ मेडिकल कंडीशंस जैसे इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, कब्ज, फूड इंटॉलरेंस आदि भी ब्लोटिंग की वजह बन जाते हैं। बहरहाल, ब्लोटिंग से बचने के लिए आपने कई तरह के उपाय अपनाते होंगे जैसे हल्का खाना खाना, हर मील के बाद छोटी वॉक लेना आदि। कुछ लोग ब्लोटिंग से छुटकारा पाने के लिए एप्पल साइड विनेगर (Apple Cider Vinegar) का यूज करते हैं। सवाल है, क्या वाकई ब्लोटिंग की समसय से छुटकारा पाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का सेवन किया जाना फायदेमंद होता है? आइए, जानते हैं कि इस संबंध में Divya Gandhi's Diet & Nutrition Clinic की डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी की राय।

क्या वाकई एप्पल साइडर विनेगर से ब्लोटिंग कम होती है?- Can Apple Cider Vinegar Reduce Bloating

Does Apple Cider Vinegar Reduce Bloating 1 (5)

यह सच है कि कई लोग ब्लोटिंग से राहत पाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) का उपयोग करते हैं। उन्हें इससे लाभ भी होता है। लेकिन, हम इस संबंध में पर्याप्त साक्ष्य मौजूद नहीं है। इसलिए, स्पष्ट तौर पर यह कहना सही नहीं होगा कि एप्पल साइडर विनेगर ब्लोटिंग की समस्या को कम करता है। फिर भी इस बात को पूरी तरह इग्नोर भी नहीं किया जा सकता है, क्योंकि एप्पल साइडर विनेगर में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लोटिंग को कम करने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। जैसे इसमें एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती है। साथ ही, जिन लोगों में लो स्टमक एसिड (Low Stomach Acid) होता है, उनमें एप्पल साइडर विनेगर एसिड की मात्रा बढ़ाकर पाचन क्षमता में सुधार करता है और गैस की समस्या से राहत दिलाता है। इस तरह देखा जाए, तो ब्लोटिंग की समस्या भी दूर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: एप्पल साइडर विनेगर (सेब के सिरके) के सेवन का सही तरीका क्या है? बता रहे हैं डॉक्टर

एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करने से पहले रखें जरूरी बातों का ध्यान

अगर आप ब्लोटिंग की समस्या से राहत के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) का सेवन करना चाहते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन, यह बहुत जरूरी है कि आप इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से पहले यहां बताई गई बातों पर गौर करें-

प्रोफेशनल से संपर्क करेंः एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करना अच्छा होता है। लेकिन, अगर किसी को डायबिटीज या कोई अन्य मेडिकल कंडीशन है, तो इसका सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। वे आपकी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए आपको सही पोर्शन साइज सजेस्ट करेंगे।

एप्पल साइडर विनेगर को डाइल्यूट करेंः एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करने से इसे पानी की मदद से डाइल्यूट कर लें। ऐसा इसलिए करना जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप इसका सेवन सीधे तौर पर करते हैं, तो यह न सिर्फ पेट में एसिड की मात्रा को असंतुलित कर सकता है, बल्कि आपके दांत भी खराब कर सकता हैं।

से भी पढ़ें- सेब का सिरका किसे नहीं लेना चाहिए? डायटिशियन से जानें इसके बारे में

bloating 0001

Bloating के लिए कब जाएं डॉक्टर के पास

1. मल त्याग की आदतों में बदलाव 
2. मल त्याग की आदतों में बदलावभूख में कमी और वजन घटना
3.  मल में खून आना 
4. तेज पेट दर्द
5. तेज बुखार या कंपकंपी

निष्कर्ष

एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) की मदद से ब्लोटिंग की समस्या को कम किया जा सकात है। लेकिन, इस संबंध में पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने के कारण डॉक्टर इसकी सलाह नहीं देते हैं। अगर आप लंबे समय से ब्लोटिंग से परेशान हैं, तो इसे हल्के में न लें। ऐसे में बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें और अपना इलाज करवाएं। साथ ही, लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव भी करें। एक्सरसाइज करके भी आप ब्लोटिंग जैसी समस्या से राहत पा सकते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या घर के बने ताजे जूस भी बिगाड़ सकते हैं सेहत? डॉक्टर से जानें कारण

Disclaimer

TAGS