-1765952144723.webp)
दिल्ली-NCR में बढ़ता वायु प्रदूषण स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को बढ़ा रहा है। ऐसे में अपने फेफड़ों को सुरक्षित रखने और प्रदूषण के कारण सेहत को होने वाले नुकसान से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपना रहे हैं। वहीं, घर के अंदर की हवा में भी काफी प्रदूषण और हानिकारक गैस मौजूद होती हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। इसलिए, लोग अपने घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं। एयर प्यूरीफायर कमरे के अंदर की हवा को साफ करने में मदद करता है। हालांकि, लोगों के मन में अक्सर ये सवाल रहता है कि क्या एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को भी हटाने में मदद कर सकता है या नहीं? इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने दिल्ली के धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट - इंटरनल मेडिसिन, डॉ. गौरव जैन (Dr. Gaurav Jain, Senior Consultant - Internal Medicine, Dharamshila Narayana Superspeciality Hospital, Delhi) से बातचीत की।
इस पेज पर:-
एयर प्यूरीफायर क्या होता है?
डॉ. गौरव जैन ने बताया कि, एयर प्यूरीफायर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल कमरे की हवा को साफ करना होता है। इसके उपयोग से हवा में मौजूद धूल, धुआं, छोटे कण, बैक्टीरिया, फंगस और अन्य हानिकारक कणों को फिल्टर की मदद से साफ करता है। एयर प्यूरीफायर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है, उन्हें एलर्जी, सांस की समस्या, अस्थमा या इम्यून सिस्टम कमजोर होता है।
इसे भी पढ़ें: प्रदूषण में एयर प्यूरिफायर का काम करेंगे ये पौधे, साफ कर देंगे घर के अंदर की हवा
एयर प्यूरीफायर कैसे काम करता है?
डॉ. गौरव जैन के अनुसार, एयर प्यूरीफायर कमरे की हवा को अपने अंदर खींचता है और अलग-अलग तरह के फिल्टरों से होकर गुजरता है। एयर प्यूरीफायर में सबसे पहले प्री-फिल्टर बड़े कणों जैसे बाल, धूल, और पालतू जानवरों के रोएं को हटाता है। इसके बाद हवा HEPA (High Efficiency Particulate Air) से होकर गुजरती है, जो हवा में मौजूद बहुत ही बारीक कणों जैसे PM2.5, PM10, धुआं, छोटे कण, बैक्टीरिया और कुछ वायरस तक को पकड़ते हैं। आखिर में साफ हवा दोबारा कमरे में छोड़ दी जाती है। बता दें कि कुछ एयर प्यूरीफायर में एक्सट्रा तकनीक जैसे आयोनाइजर या UV लाइट भी होती है, जो बैक्टीरिया को हटाने में मदद करती है।
क्या एयर प्यूरीफायर खतरनाक गैसों को भी साफ करता है?
डॉ. गौरव जैन का कहना है कि, एयर प्यूरीफायर खतरनाक गैसों को भी साफ करती है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादातर एयर प्यूरीफायर में HEPA फिल्टर होता है, जो गैसों को नहीं पकड़ सकता क्योंकि गैसें बहुत सूक्ष्म यानी बारिक होती हैं और कणों की तरह फिल्टर में आसानी से नहीं फंसती हैं। अगर आपके एयर प्यूरीफायर में एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर मौजूद हो, तो वह काफी हद तक खतरनाक गैसों और बदबू को साफ कर सकता है। यह फिल्टर स्पंज की तरह काम करते हैं, जो गैसों के अणुओं को अपने अंदर रख लेते हैं।
-1765952994033.jpg)
किन गैसों पर एयर प्यूरीफायर असरदार नहीं होता?
डॉ. गौरव जैन ने बताया कि सभी एयर प्यूरीफायर गैसों को हटाने में असरदार नहीं होते हैं। इनकी कुछ सीमाएं होती है, कार्बन फिल्टर की क्षमता सीमित होती है, समय के साथ यह भर जाता है और गैसों को पूरी तरह से हटा नहीं पाते हैं, खासकर कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसों से एयर प्यूरीफायर सुरक्षा नहीं दे सकता, इसके लिए अलग से CO डिटेक्टर और अच्छा वेंटिलेशन जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई ब्लड प्यूरीफायर देने से एक्ने की समस्या ठीक हो सकती है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
घर के लिए सही एयर प्यूरीफायर कैसे चुनें?
एयर प्यूरीफायर खरीदते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि उसमें HEPA और एक्टिवेटेड कार्बन दोनों फिल्टर मौजूद हों, कार्बन फिल्टर हाई क्वालिटी का हो, कमरे के साइज के अनुसार CADR रेटिंग उसकी सही हो और फिल्टर बदलने की जानकारी उसपर साफ लिखी हो। बता दें कि एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद धूल, धुआं और एलर्जी पैदा करने वाले कणों को हटाने में बहुत असरदार होता है। अगर इसमें कार्बन फिल्टर हो तो कुछ हद तक खतरनाक गैसों और बदबू को भी कम कर सकता है। लेकिन यह गैसों से पूरी तरह आपकी सुरक्षा नहीं करता है।
निष्कर्ष
घर में इस्तेमाल होने वाले एयर प्यूरीफायर आमतौर पर हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को साफ नहीं कर पाती है। ऐसे में आप हवा से हानिकारक गैसों को साफ करने के लिए आप HEPA और एक्टिवेटेड कार्बन और हाई क्वालिटी वाले एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
FAQ
क्या एयर प्यूरीफायर कार्बन मोनोऑक्साइड को हटा सकता है?
एक्टिव कार्बन फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर कार्बन मोनोऑक्साइड को लेकर अच्छा काम करता है। हालांकि, सभी प्यूरीफायर हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड को साफ नहीं कर सकता है।क्या एयर प्यूरीफायर किचन की गैस और धुएं के लिए सही है?
हां, एयर प्यूरीफायर किचन के धुएं और गैस को कम करने में मदद कर सकते हैं, खासकर अगर उसमें HEPA और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर हों।क्या एयर प्यूरीफायर बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित है?
हां, सही तरह का एयर प्यूरीफायर बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह एलर्जी और सांस से जुड़ी समस्याओं को बढ़ाने वाले प्रदूषणों को क हटाकर उन्हें साफ हवा देता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 17, 2025 12:03 IST
Published By : Katyayani Tiwari