Kya Air Pollution Se Brain Tumor Hota Hai In Hindi: आज के दौर में शहरीकरण या कंस्ट्रक्शन के बीच एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) बढ़ गया है और यह एक तरह की गंभीर समस्या बन चुका है। इसके कारण लोगों में लंग्स से जुड़ी समस्याएं और हार्ट से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने जैसी स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन क्या इसके कारण लोगों का ब्रेन भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो अस्पताल न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. नीरज कुमार (Dr. Neeraj Kumar, Sr. Consultant - Neurology, Metro Hospital, Noida) से जानें क्या एयर पॉल्यूशन के कारण लोगों में ब्रेन ट्यूमर का खतरा?
क्या एयर पॉल्यूशन से ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ता है? - Does Air Pollution Increase The Risk Of Brain Tumor?
डॉ. नीरज कुमार के अनुसार, वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। यह न सिर्फ लंग्स और हार्ट के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि एक्सपर्ट के अनुसार ये संकेत मिलते हैं कि यह ब्रेन पर भी बुरा असर डालता है, खासकर ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों से इसके संबंध पर रिसर्चर्स ने चिंता जाहिर की है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें
क्या है ब्रेन ट्यूमर की समस्या? - Brain Tumor Kya Hota Hai?
ब्रेन ट्यूमर में ब्रेन के सेल्स की असामान्य वृद्धि होती है, जो या तो नॉर्मल हो सकता है या घातक। ये ट्यूमर ब्रेन के कार्यों में रुकावट पैदा करता है, जिसके कारण लोगों को सिर में दर्द होने, उल्टी आने, दौरे पड़ने, स्वभाव में बदलाव आने और देखने या सुनने में परेशान होने जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण दिख सकते हैं। यह समस्या कई बार जेनेटिक कारण, रेडिएशन के कारण से हो सकती है और अब वायू प्रदूषण भी इसके संभावित कारणों में से एक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Air Pollution Effects: वायु प्रदूषण का मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है? जानें यहां
एयर पॉल्यूशन ब्रेन को कैसे पहुंचता है नुकसान? - Air Pollution Brain Ko Kaise Nuksan Pahuchati Hai?
वायु प्रदूषण में बारीक कण हवा में (PM2.5 और PM10) और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂), सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂), ओज़ोन (O₃), और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) जैसी गैसे शरीर में जाती हैं, जिसके कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (Oxidative Stress) के बढ़ने और शरीर में सूजन आने की समस्या हो सकती है। लेकिन, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, PM 2.5 जैसे वायु प्रदूषकों के संपर्क में आने का ब्रेन ट्यूमर की घटनाओं के साथ सबसे अधिक संबंध था। जबकि अन्य वायु प्रदूषकों (SO2, CO, NO2) के संपर्क में आने और ब्रेन ट्यूमर की घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया।
WHO के अनुसार, वायु प्रदूषण के कारण इसमें मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, ओजोन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड न सिर्फ श्वसन तंत्र और अन्य बीमारियों का कारण बनते हैं।
एयर पॉल्यूशन के कारण किनको होता है ब्रेन की बीमारी का खतरा - Who Is At Risk Of Brain Disease Due To Air Pollution In Hindi
एयर पॉल्यूशन के कारण बच्चे और किशोरावस्था जैसी ब्रेन की ग्रोथ वाली स्थिति में, प्रेग्नेंसी में, लंबे समय तक शहर में रहने और प्रदूषित शहरों में रहने वाले लोगों, बुजुर्ग होने, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों या जेनेट्स के कारण लोगों को ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाने की कोशिश करें।
सावधानियां
वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए प्रदूषण की स्थिति में मास्क का इस्तेमाल करें, एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स लें, इससे ब्रेन की सूजन को कम करें, प्रदूषण को कम होने पर बाहर वॉक करें और नियमित रूप से न्यूरोलॉजिकल स्क्रीनिंग कराते हैं।
निष्कर्ष
वायु प्रदूषण के कारण लोगों को ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल, एयर प्यूरिफायर, ब्रेन की सूजन को कम करने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करें। इसके अलावा, हवा में अधिक प्रदूषण होने पर बाहर न निकलें और एयर पॉल्यूशन को कम होने पर ही बाहर वॉक के लिए निकलें, साथ ही, डॉक्टर से नियमित सलाह लें। ध्यान रहे, स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर इसको नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर का पहला लक्षण क्या होता है?
ब्रेन ट्यूमर की समस्या होने पर लोगों को सबसे पहले सिर में दर्द बने रहने की समस्या होती है। इसके अलावा, इसके कारण लोगों को दौरे आने, उल्टी आने, चक्कर आने, भ्रम होने, देखने और सुनने में परेशानी होने जैसी समस्याएं हो सकती है।ब्रेन ट्यूमर का मुख्य कारण क्या है?
ब्रेन ट्यूमर की समस्या जेनेटिक्स, अनहेल्दी खानपान और इम्यूनिटी कमजोर होने पर गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में लगातार या लंबे समय तक सिर में दर्द होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इसके लक्षणों को नजरअंदाज न करें।वायु प्रदूषण के कारण कौन सी समस्या होती है?
वायु प्रदूषण के कारण लोगों को श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्या होने, हार्ट से जुड़ी समस्या, आंखों में जलन होने, खुजली होने और कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में एयर पॉल्यूशन की समस्या होने पर इसके लक्षणों को नजरअंदाज न करें।