Doctor Verified

बॉडी शेमिंग के कारण हो सकती है मानसिक बीमारियां, साइकोलॉजिस्ट बता रहे हैं इससे उबरने का तरीका

How to deal with body shaming: सोशल मीडिया के जमाने में बॉडी शेमिंग एक आम बात है। लेकिन इसे डील करना बहुत बड़ी बात है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बॉडी शेमिंग के कारण हो सकती है मानसिक बीमारियां, साइकोलॉजिस्ट बता रहे हैं इससे उबरने का तरीका


"तेरी नाक बहुत बड़ी है", "इतनी मोटी होकर कैसे शादी होगी?", "इतनी पतली लड़की दिखती भी है क्या?",
"अरे तू तो काली है, गोरी होती तो बात बनती!", "बच्चा होने के बाद तुम कितनी चौड़ी हो गई", "कभी अपनी शकल आईने में देखी है, इतने दाग-धब्बे वाली लड़की से शादी कौन करेगा", क्या अपने दोस्त, परिवार के सदस्य या गली की किसी आंटी से इस तरह के ताने सुने हैं? अगर हां, तो आप बॉडी शेमिंग के शिकार (How to deal with body shaming) हो रहे हैं।

बॉडी शेमिंग को आसान भाषा में कहें तो किसी व्यक्ति के शरीर, रंग, वजन, कद या किसी भी शारीरिक बनावट का मजाक उड़ाना, उन्हें शर्मिंदा करना। किसी व्यक्ति का मजाक उड़ना दूसरों को बेशक हल्का-फुल्का लगें, लेकिन सामने वाला व्यक्ति के मन पर गहरे घाव छोड़ जाता है। बच्चा होने के बाद वजन बढ़ने की वजह से मैंने भी ऑफिस, घर और दोस्तों के बीच लंबे समय तक बॉडी शेमिंग झेली है। इसलिए ये कह सकती हूं कि आपका एक छोटा सा मजाक सामने वाले इंसान की रातों की नींद और खाना खाने की झिझक बन सकता है। खुद बॉडी शेमिंग का सामना कर चुकी हूं, इसलिए आज इस लेख के जरिए मैं आपको बताने जा रही हूं, बॉडी शेमिंग क्या हैं, बॉडी शेमिंग के कारण कौन सी मानसिक परेशानियां हो सकती हैं और बॉडी शेमिंग से कैसे डील करनी चाहिए।

बॉडी शेमिंग क्या है?- What is Body Shaming

पुणे के पिंपरी स्थित डीपीयू सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग की प्रोफेसर और एचओडी डॉ. अर्चना जावड़ेकर (Dr Archana Javadekar, Professor and HOD, Department of Psychiatry, at DPU Super Specialty Hospital Pimpri, Pune) के अनुसार, बॉडी शेमिंग का मतलब होता है किसी व्यक्ति के शरीर की बनावट, रंग, आकार या वजन को लेकर उसे अपमानित या शर्मिंदा करना। अक्सर लोग दोस्तों के साथ मजाक, सोशल मीडिया और तानों के जरिए किसी व्यक्ति की बॉडी शेमिंग की जाती है। बॉडी शेमिंग चाहे प्रत्यक्ष हो या सूक्ष्म, एक व्यापक समस्या है जो किसी व्यक्ति के आत्म-सम्मान और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है।

इसे भी पढ़ेंः टीवी की 'अम्मा जी' सीमा राठौड़ मोटापे के कारण हुई थीं डिप्रेशन का शिकार, उन्हीं से जानें कैसे आईं इससे बाहर

BODY-SHAMING-INSIDE

बॉडी शेमिंग के कारण होने वाली मानसिक बीमारियां- Mental illnesses caused by body shaming

डॉ. अर्चना जावड़ेकर का कहना है कि बॉडी शेमिंग सिर्फ किसी व्यक्ति को शारीरिक रूप से नहीं बल्कि मानसिक तौर पर गंभीर असर डालती है। बॉडी शेमिंग के लिए मानसिक तौर पर तैयारियां न की जाए, तो ये गंभीर रूप धारण कर सकती है। बॉडी शेमिंग के कारण कई प्रकार की मानसिक बीमारियां भी हो सकती हैं।

1. डिप्रेशन- Depression

किसी व्यक्ति के वजन और रंग पर बार-बार की गई टिप्पणियां मन में नेगेटिविटी भर देती हैं। इससे व्यक्ति खुद को हीन समझने लगता है और अकेला महसूस करता है। जिससे डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारी देखी जाती है। इस परिस्थिति में व्यक्ति को रात को नींद न आने, भूख की कमी और आत्महत्या जैसे विचार की परेशानी देखी जाती है।

2. बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर - Body Dysmorphic Disorder - BDD

दूसरों के कमेंट के कारण दिमाग में आए नेगेटिव विचारों के कारण कई लोगों में बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर की परेशानी देखी जाती है। इसमें व्यक्ति अपने शरीर में ऐसे दोष महसूस करता है जो असल में नहीं होते। व्यक्ति बार-बार आईना देखता है, खुद को दूसरों से तुलना करता है। मनोचिकित्सक की मानें, तो यह बीमारी अगर 2 सप्ताह से ज्यादा समय तक बनी रहती है, तो आपको आत्मघात की ओर ले जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः शिलाजीत खाने से कम होता है तनाव, जानें इसके फायदे और नुकसान भी

3. ईटिंग डिसऑर्डर- Eating Disorder

इस मानसिक समस्या में बढ़ते हुए वजन के कारण होने वाले कमेंट को लेकर व्यक्ति इतना परेशान हो जाता है कि खुद को शांत करने के लिए बार-बार खाता है। इसे ईटिंग डिसऑर्डर कहा जाता है। ईटिंग डिसऑर्डर की समस्या डिलीवरी के बाद महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है। डिलीवरी के बाद जब हार्मोनल बदलावों की वजह से महिलाओं का वजन तेजी से बढ़ता है, तब उनमें ईटिंग डिसऑर्डर की परेशानी ज्यादा देखी जाती है।

4. एनोरेक्सिया- Anorexia

इसमें व्यक्ति वजन को लेकर इतना परेशान हो जाता है कि खाना बंद कर देता है (एनोरेक्सिया) या बार-बार उल्टी करता है। एनोरेक्सिया शरीर को अंदर से खोखला कर देता है और एक समय के बाद व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

fainting-main

बॉडी शेमिंग से कैसे डील करें?- How to Deal With Body Shaming

किसी भी कारण से अगर आप बॉडी शेमिंग का शिकार हुए हैं, तो इससे डील करने के लिए पहले खुद को मानसिक तौर पर तैयार करें। आइए जानते हैं कैसे किया जा सकता है बॉडी शेमिंग से डील।

1. खुद को स्वीकार करें

आपका शरीर और रंग जैसा भी पहले खुद उसको स्वीकार करें। खुद से कहें कि आप जैसे हैं, वैसे ही खास हैं। डॉ. अर्चना कहती हैं कि हर शरीर सुंदर होता है, भले वह समाज द्वारा बनाए गए पैमाने पर फिट न बैठता हो। इसलिए पहले हमें खुद को ये बात स्वीकार करनी होगी, हम जैसे हैं, वैसे ही बेहतर हैं।

इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण

2. सोशल मीडिया डिटॉक्स

हर रोज परफेक्ट फोटो देखने से खुद पर शक होता है। इसलिए कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें। जहां तक हो सके सोशल मीडिया की बजाय किताबों और अपनी पसंदीदा चीजों में समय बिताने की कोशिश करें।

3. टैलेंट पर फोकस करें

रंग, रूप की बजाय अपने स्किल्स, टैलेंट और करियर पर फोकस करें। जब आप खुद को काबिल महसूस करेंगे, तब बाहरी टिप्पणियां आपके शरीर और दिमाग पर किसी प्रकार का असर नहीं करेंगी।

इसे भी पढ़ें- मानसिक तनाव के कारण हो सकती है कब्ज की परेशानी, डॉक्टर के जानें इनके बीच कनेक्शन

4. थेरेपी और काउंसलिंग ले

बॉडी शेमिंग के कारण परिवार या दोस्तों से बात करना शर्मिंदगी भरा हो सकता है। लेकिन मनोचिकित्सक से बात करना शर्म की बात नहीं, बल्कि साहस की निशानी है। अगर आप बॉडी शेमिंग से जूझ रही हैं, तो मनोचिकित्सक से बात जरूर करें। CBT (Cognitive Behavioral Therapy) जैसी तकनीक मानसिक समस्याओं को दूर करती हैं।

इसे भी पढ़ेंः हर वक्त रहते हैं उदास? तो ये हो सकता है 'Double Depression', जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

5. दिखावे से दूर रहे

माना की हमारे समाज में सुंदरता के लिए पैमाने तय किए गए हैं, लेकिन इससे दूर रहने की कोशिश करें। डॉक्टर कहती हैं कि आप सामाजिक और सोशल मीडिया के दिखावे से जितना दूर रहेंगे बॉडी शेमिंग की परेशानी भी उतनी ही दूर रहेगी।

बॉडी शेमिंग रोकने के लिए सिर्फ व्यक्ति नहीं, समाज और परिवार की भी बड़ी भूमिका होती है। इसलिए अपने बच्चों को रंग, रूप के प्रति सकारात्मक नजरिया रखना बचपन से ही सिखाएं। गोरे हो जाओ, पतले बनो जैसी बातें बच्चों के सामने बिल्कुल न करें।

निष्कर्ष

बॉडी शेमिंग एक गंभीर मानसिक हमला है, जिसे अक्सर मजाक समझ लिया जाता है। यह न केवल आत्मविश्वास तोड़ता है, बल्कि डिप्रेशन, एंग्जाइटी और आत्महत्या तक की स्थिति ला सकता है। बॉडी शेमिंग से बचाव के लिए आप जैसे हैं, वैसे ही खुद को स्वीकार करने की कोशिश करें।

FAQ

  • क्या बॉडी शेमिंग केवल मोटे लोगों को किया जाता है?

    ये बात पूरी तरह से गलत है कि सिर्फ बॉडी शेमिंग से मोटे लोगों को ही गुजरना होता है। बॉडी शेमिंग मोटे, दुबले, काले, छोटे कद वाले, दाग-धब्बों वाले किसी भी व्यक्ति की जा सकती है। बॉडी शेमिंग का शरीर के आकार या रंग से कोई लेना देना नहीं है।
  • बॉडी शेमिंग का सामना करने पर क्या करना चाहिए?

    बॉडी शेमिंग के जरिए व्यक्ति को मानसिक तौर पर तोड़ने की कोशिश की जाती है। ऐसे में शांत रहकर आत्मसम्मान बनाए रखना जरूरी होता है। बॉडी शेमिंग जैसी मानसित स्थिति में मदद के लिए काउंसलिंग लें और खुद को शारीरिक रूप से नहीं, मानसिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर लगाएं।
  • बॉडी शेमिंग पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है?

    हां, बॉडी शेमिंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अगर कोई व्यक्ति आपको लंबे समय तक बॉडी शेमिंग कर रहा है या आपके शरीर के बारे में सार्वजनिक रूप से अपशब्द कह रहा है, तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट और मानसिक उत्पीड़न कानून के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

 

 

 

Read Next

आपके स्टाइलिश, टाइट-फिटिंग जूते बन सकते हैं पैरों के दर्द की वजह? जानें कैसे

Disclaimer

TAGS