क्या वाकई ब्लड प्यूरीफायर देने से एक्ने की समस्या ठीक हो सकती है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

कुछ लोग मानते हैं कि खून गंदा होने से एक्ने होता है, जिसे ठीक करने में ब्लड प्यूरीफायर मददगार साबित हो सकता है। आइये डॉक्टर से जानें सच्चाई।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई ब्लड प्यूरीफायर देने से एक्ने की समस्या ठीक हो सकती है? डॉक्टर से जानें सच्चाई


Acne Treatment: एक्ने यानि मुहासे त्वचा से जुड़ी एक समस्या है, जो आमतौर पर त्वचा के रोमछिद्र ब्लॉक होने पर होती है। हालांकि, एक्ने होने के पीछे खराब लाइफस्टाइल और गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने जैसे भी कई कारण जिम्मेदार होते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि खून के गंदे होने से भी एक्ने होता है, जिसमें ब्लड प्यूरीफायर का इस्तेमाल करके इसे ठीक किय जा सकता है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या सरीन से जानते हैं क्या ब्लड प्यूरीफायर देने से वाकई एक्ने ठीक हो सकता है। 

क्या ब्लड प्यूरीफायर से एक्ने ठीक होता है? (Does Blood Purifier Helps Treating Acne)

डॉ. जुश्या की मानें तो एक्ने का खून से कोई लेना देना नहीं है। जो लोग यह मानते हैं कि खून को साफ करके एक्ने को ठीक किया जा सकता है,यह बिलकुल गलत है। बल्कि इसीलिए डॉक्टर्स मरीजों को एक्ने के लिए किसी भी तरह के ब्लड टेस्ट को करवाने की सलाह नहीं देते हैं। वहीं, यह धारणा पूरी तरीके से गलत है कि ब्लड प्यूरीफायर देकर खून को साफ करके एक्ने को ठीक किया जा सकता है। अगर आप भी यह मानकर बैठे हैं तो ऐसा करके अपने इलाज में समय खराब न करें। इसपर निर्भर होकर एक्ने को ठीक करने की कोशिश बिलकुल न करें। 

एक्ने का ब्लड से नहीं है कोई संबंध (Acne is not related to Blood)

एक्ने को ठीक करने के बारे में सोचने से पहले हमें यह समझना चाहिए कि एक्ने का गंदे या साफ खून से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है। एक्ने आमतौर पर हार्मोनल इंबैलेंस, खराब लाइफस्टाइल और रोमछिद्रों में मौजूद बैक्टीरिया के कारण होता है। इसलिए एक्ने का इलाज कराने से पहले आपको इन सभी कारणों पर ध्यान देना चाहिए और एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेनटेन करने की कोशिश करें। 

इसे भी पढ़ें - मुंहासे की समस्या दूर करने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल के तरीके

एक्ने से राहत पाने के तरीके (Tips to get relief from Acne)   

  • अमेरिकन अकादमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक एक्ने को ठीक करने के लिए आपको कई चीजों पर ध्यान देना होगा। 
  • इसके लिए आपको हाइड्रेट रहना चाहिए और त्वचा को भी मॉइश्चुराइज करना चाहिए। 
  • इसके लिए त्वचा को नियमित तौर पर साफ करें और तनाव लेने से बचे। 
  • बार-बार चेहरेय या फिर पिंपल को छूने से बचें। 
  • ज्यादा स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाने से बचें। 
 

Read Next

चेहरे को ग्लोइंग बनाएगा चिया सीड्स और दूध का फेस पैक, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer