पीरियड्स या मासिक धर्म, महिलाओं के जीवन में एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जो महीने में एक बार होती है। इस प्रक्रिया के दौरान शरीर से योनि के रास्ते ब्लड निकलता है जिसे कई लोग गंदा मानते हैं। हालांकि, यह खून गंदा नहीं होता है, बल्कि यह महिलाओं के स्वस्थ्य शरीर का एक हिस्सा है। मासिक धर्म के दौरान निकलने वाला खून (What is menstruation blood) का रंग हर महिला के लिए अलग हो सकता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह गहरा लाल या मरून रंग का होता है। इस लेख में हम क्लाउड 9 हॉस्पिटल नोएडा की फर्टिलिटी डिपार्टमेंट की एसोसिएट डायरेक्टर, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राखी से जानेंगे कि क्या पीरियड्स का खून गंदा होता है?
क्या पीरियड्स का खून गंदा होता है? Is Period Blood Clean Or Dirty In Hindi
पीरियड्स के दौरान निकलने वाले ब्लड के बारे में जानने से पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर पीरियड्स क्यों होते हैं। डॉक्टर ने बताया कि महिलाओं के शरीर में होने वाला यूट्रस यानी गर्भाशय हर महीने प्रेग्नेंसी के लिए एक ऐसा माहौल बनाता हैं जिससे बच्चा चिपकने में मदद मिले। गर्भाशय (Uterus) में हर महीने एंडोमेट्रियम लाइन्स बनती है ताकि बच्चा चिपकने में मदद मिले और बच्चे को पोषण मिल सके।
इसे भी पढ़ें: पीरियड्स में इस्तेमाल होने वाला टैम्पोन बना सेप्सिस का कारण, दो लड़कियों की बाल-बाल बची जान
ऐसे में जब प्रेग्नेंसी (Pregnancy) नहीं होती है तो गर्भाशय में बनने वालीं एंडोमेट्रियम लाइन टूटकर योनि के रास्ते बाहर निकल जाती हैं। पीरियड्स के दौरान निकलने वाला खून बिल्कुल साफ होता है और पीरियड्स होना बिल्कुल नॉर्मल (Is menstrual blood different from regular blood) है, इसमें गंदगी जैसा कुछ नहीं होता।
पीरियड्स के दौरान दर्द - Pain During Periods
इसे भी पढ़ें: क्या कीमोथेरेपी लेने के बाद पीरियड्स आने बंद हो जाते हैं? जानें मासिक धर्म को कैसे प्रभावित करता है कीमो
पीरियड्स या मासिक धर्म के दौरान कई महिलाओं को दर्द की शिकायत रहती है, जिसे वह नॉर्मल मान लेती हैं। डॉक्टर के मुताबिक, पीरियड्स के दौरान होने वाला हल्का दर्द नॉर्मल हो सकता है लेकिन अगर आपको ज्यादा दर्द होता है तो आपको डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कई बार सिस्ट या गंभीर कारणों से भी पीडियड्स के दौरान ज्यादा दर्द की शिकायत रहती है। अगर समय रहते आपको समस्या का पता चल जाएग तो इसका इलाज समय से हो सकता है।
ज्यादातर मामलों में महिलाएं पीरियड्स के दौरान होने वाले तेज दर्द को सहती रहती हैं और जब समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तब डॉक्टर के पास पहुंचती हैं। अगर आपको सिस्ट की समस्या है तो वह समय के साथ बढ़ सकती है और आखिर में आपको सिस्ट को हटवाने के लिए ऑपरेशन भी करवाना पड़ सकता है। ऐसे में पीरियड्स के दौरान होने वाले ज्यादा दर्द को इग्नोर करने के बजाय डॉक्टर से सलाह लें और उचित इलाज करवाएं।