पीरियड्स में इस्तेमाल होने वाला टैम्पोन बना सेप्सिस का कारण, दो लड़कियों की बाल-बाल बची जान

अमेरिका में दो सगी बहनों को टैम्पोन के इस्तेमाल के बाद सेप्सिस हो गया, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आइये जानते हैं पूरा मामला।
  • SHARE
  • FOLLOW
पीरियड्स में इस्तेमाल होने वाला टैम्पोन बना सेप्सिस का कारण, दो लड़कियों की बाल-बाल बची जान


पीरियड्स महिलाओं में होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है। पीरियड्स के दौरान कुछ महिलाएं टैम्पोन का इस्तेमाल करती हैं। यह पीरियड्स में होने वाले बहाव को रोकने में मदद करता है। अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां टैम्पोन दो सगी बहनों में सेप्सिस का कारण बन गया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दोनों लड़कियों की बाल-बाल जान बची। 

क्या था पूरा मामला? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 21 वर्षीय डिवीन जॉनसेन ने टैम्पोन का इस्तेमाल किया जिसके बाद उसे टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम का सामना करना पड़ा। देखते-देखते यह सेप्सिस में बदल गया और डिवीन की हालत नाजुक हो गई। यही नहीं एक महीने बाद उसकी 17 वर्षीय बहन जया जॉनसेन को भी यह इंफेक्शन हो गया। जिसके बाद उसे इंटेंसिव केयर यूनिट यानि ICU में भर्ती कराया गया। जया और डिवीन दोनों कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। इस दौरान वे बार-बार मरते मरते बचे। 

इसे भी पढ़ें - क्या पीरियड्स के लिए टैम्पोन के प्रयोग से टूट सकता है हाइमन? जानें किस उम्र से इस्तेमाल करें टैम्पोन

सेप्सिस से बचने के तरीके 

  • सेप्सिस (ब्लड इंफेक्शन) से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। इससे संक्रमण को रोकने में आसानी होती है। 
  • इससे बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी को मेनटेन रखें। इससे शरीर संक्रमण से लड़ने में सक्षण रहता है। 
  • इसके लिए फ्लू  या निमोनिया आदि की वैक्सीन लगवाते रहें। 
  • घाव होने पर उसे साफ और किसी कपड़े से ढ़ककर रखें। 
  • ऐसी स्थिति में शरीर में पानी की कमी न होने दें। 

टैम्‍पोन का इस्‍तेमाल कैसे करना चाहिए? 

  • पीरियड्स के बहाव को रोकन के लिए आजकल टैम्पोन का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। 
  • इसे ठीक से नहीं लगाना कई बार इंफेक्शन का भी कारण बन सकता है। 
  • टैम्‍पोन का इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे पहले हाथों को अच्छे से साबुन से साफ करें। 
  • अब टैम्पोन को निकालें और आराम से बैठकर उसे वैजाइना में डालें। 
  • अब आपको अपनी तर्जनी उंगली से टैम्पोन को हल्के हाथों से अंदर की ओर धकेलना है। 
  • इस दौरान यह ध्यान रखें कि इसे अंदर डालते हुए टैम्पोन का धागा बाहर की ओर ही होना चाहिए। 

Read Next

WHO का दावा 2022 में भारत में नहीं लगे 11 लाख बच्चों को खसरा के टीके, स्वास्थ्य मंत्रालय ने खारिज की रिपोर्ट

Disclaimer