Doctor Verified

टैम्पोन का गलत इस्तेमाल करने से शरीर को हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानें सावधानी

Side Effects of Tampons: टैम्पोन का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से इन्फेक्शन, यूटीआई जैसी समस्याओं का खतरा रहता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
टैम्पोन का गलत इस्तेमाल करने से शरीर को हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानें सावधानी


Side Effects of Tampons: पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग होती है, जिसके कारण महिलाओं को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ब्लीडिंग रोकने और हाइजीन बनाए रखने के लिए महिलाएं पैड्स का इस्तेमाल करती हैं। आज के समय में पैड्स की जगह कई अन्य तरह की चीजों का इस्तेमाल भी किया जाता है। टैम्पोन का इस्तेमाल भी महिलाएं पीरियड्स के दौरान करती हैं। टैम्पोन हाइजीन बनाए रखने और ब्लीडिंग सोखने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, टैम्पोन का गलत तरीके से इस्तेमाल जानलेवा हो सकता है। इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से भी शरीर पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, टैम्पोन का इस्तेमाल करने से शरीर को पहुंचने वाले नुकसान के बारे में।

टैम्पोन का गलत इस्तेमाल करने के नुकसान- Possible Side Effects of Tampons in Hindi

पीरियड्स के दौरान न सिर्फ ब्लीडिंग होती है, बल्कि शरीर में कई अन्य हॉर्मोनल बदलाव भी होते हैं। हर महीने यह समस्या महिलाओं को झेलनी पड़ती है। पीरियड्स में ब्लीडिंग को सोखने और लीक होने से बचने के लिए टैम्पोन का इस्तेमाल किया जाता है। स्टार मैटरनिटी हॉस्पिटल की स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ विजय लक्ष्मी कहती हैं, "पीरियड्स के दौरान टैम्पोन का इस्तेमाल सुविधाजनक तो होता है, लेकिन इसका गलत तरीके से इस्तेमाल शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक भी हो सकता है। टैम्पोन का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से इन्फेक्शन, यूटीआई जैसी समस्याओं का खतरा रहता है।"

Possible Side Effects of Tampons in Hindi

इसे भी पढ़ें: पीरियड्स में मेंस्ट्रुअल कप के यूज से जुड़े 6 मिथक (गलत धारणाएं) और इनकी सच्चाई, जो महिलाओं को होनी चाहिए पता

टैम्पोन का गलत तरीके से इस्तेमाल शरीर में इन परेशानियों का कारण हो सकता है-

1. इन्फेक्शन का खतरा

टैम्पोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से कई तरह के संक्रमण का खतरा रहता है। लंबे समय तक इसे न बदलने से बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं और गंभीर इन्फेक्शन हो सकता है।

2. दर्द और जलन

कुछ महिलाओं को टैम्पोन के इस्तेमाल से योनि में दर्द और जलन की समस्या हो सकती है। पहली बार इसका इस्तेमाल करने से दर्द या जलन हो, तो इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

3. ब्लीडिंग बढ़ने का खतरा

बहुत ज्यादा समय के लिए टैम्पोन का इस्तेमाल करने से कुछ महिलाओं में ब्लीडिंग बढ़ने का खतरा रहता है। इसकी वजह से वेजाइनल डिस्चार्ज का खतरा भी रहता है।

4. टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम का खतरा

टैम्पोन के इस्तेमाल से टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम जैसी समस्या का खतरा रहता है। यह स्थिति टैम्पोन के इस्तेमाल से होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण होती है।

टैम्पोन का इस्तेमाल करते समय सावधानियां- Precautions To Take While Using Tampon in Hindi

टैम्पोन का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। समस्याओं से बचने के लिए टैम्पोन का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें-

1. टैम्पोन को समय-समय पर बदलना बहुत महत्वपूर्ण है। सामान्यत: 4-6 घंटे के बाद टैम्पोन को बदल लेना चाहिए।

2. हमेशा अपने साइज के टैम्पोन का इस्तेमाल करें। साइज से बड़ा या इससे छोटा टैम्पोन समस्याओं का कारण बन सकता है।

3. किसी भी तरह की समस्या जैसे दर्द या जलन होने पर टैम्पोन का इस्तेमाल करने से बचें और डॉक्टर की सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप अटकने पर क्या करना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

अगर आप टैम्पोन का सही तरीके से इस्तेमाल करती हैं तो यह पैड की तुलना में कभी-कभी आपको बेहतर अनुभव देगा। पैड उन लड़कियों या महिलाओं के लिए भी ज्यादा बेहतर हैं जो किसी दूसरे तरीकों को अपनाने से हिचकती या डरती हैं। लेकिन किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Disclaimer