Doctor Verified

क्या टैम्पोन का इस्तेमाल करने से ड्राई हो जाती है वजाइना? गायनोकॉलोजिस्ट से जानें इसके बारे में

डॉ. प्रियंका सुहाग बताती हैं कि जब पीरियड्स के दौरान वजाइना में टैम्पोन डाला जाता है, तो यह ब्लड के साथ वजाइना का नेचुरल ऑयल की सोख सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या टैम्पोन का इस्तेमाल करने से ड्राई हो जाती है वजाइना? गायनोकॉलोजिस्ट से जानें इसके बारे में

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को जितने दर्द का सामना करना पड़ता है, उससे कहीं ज्यादा कपड़ों पर दाग लगने का डर दिमाग में रहता है। कपड़ों पर दाग न लगे इसलिए कई महिलाएं आजकल ट्रेडिशनल पैड्स को छोड़कर टैम्पोन और मेन्स्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करती हैं। मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कई बार कठिन हो सकता है, लेकिन टैम्पोन का यूज तो बहुत इजी है। टैम्पोन की खास बात ही यही है कि इसे जीन्स की पॉकेट में भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। कई लगभग 2 सालों से टैम्पोन (How to Use Tampon) का इस्तेमाल कर रही हूं। कुछ वक्त पहले मेरी एक दोस्त ने टैम्पोन के बारे में मुझसे कई सारी बातें पूछी, लेकिन उसका एक सवाल मेरे दिमाग में खटक गया। मेरी दोस्त ने मुझसे पूछा कि क्या टैम्पोन का इस्तेमाल करने से वजाइना ड्राई हो सकती है? मैंने उस वक्त तो जवाब दे दिया कि मैंने पर्सनली ऐसा आजकल फील नहीं किया है। पर इस सवाल का मेडिकल जवाब जानना सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए जरूरी है। टैम्पोन का इस्तेमाल करने की वजह से वजाइना ड्राई हो सकती है या नहीं इस विषय पर ज्यादा जानकारी दे रही हैं दिल्ली के सीके बिड़ला अस्पताल में प्रसूती एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. प्रियंका सुहाग।

क्या टैम्पोन का इस्तेमाल करने से वजाइना ड्राई हो जाती है - Can Tampons make Vagina dry?

ओनली माय हेल्थ के साथ बात करते हुए डॉ. प्रियंका सुहाग बताती हैं कि जब पीरियड्स के दौरान वजाइना में टैम्पोन डाला जाता है, तो यह ब्लड के साथ वजाइना का नेचुरल ऑयल की सोख सकता है। जिसकी वजह से वजाइना में ड्राइनेस महसूस हो सकती है। हालांकि वजाइना में होने वाली यह ड्राइनेस कुछ ही दिनों की होती है। जैसे ही पीरियड्स का सर्कल खत्म होता, उसके 1 या 2 दिन बाद वजाइना में ड्राइनेस खत्म हो जाती है। डॉक्टर का कहना है कि जिन महिलाओं की वजाइना पहले से ही ड्राई है, अगर वह पीरियड्स में टैम्पोन का इस्तेमाल करती हैं तो इससे उनकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है। दरअसल वजाइना में नेचुरल में ऑयल पाया जाता है। जब आप टैम्पोन या मैंस्ट्रुअल कप का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं। तो इसके केमिकल्स वजाइना के टिश्यू को परेशान करते हैं और नेचुरल ऑयल को खत्म कर देते हैं, जिसकी वजह से ड्राइनेस की समस्या हो सकती है। डॉ. प्रियंका का कहना है कि जिन महिलाओं को वजाइना में ड्राइनेस की प्रॉब्लम ज्यादा होती है, उन्हें गायनोकॉलोजिस्ट से बात करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः पहली प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिला के मन में आते हैं ये 3 सवाल, गायनाकॉलॉजिस्ट से जानिए जवाब क्‍या योन‍ि (वजाइना) में सुन्नपन होना सामान्‍य है? डॉक्‍टर से जानें | is  vaginal numbness normal know from expert in hindi | OnlyMyHealth

वेजाइनल ड्राइनेस के क्या कारण हो सकते हैं?

डॉ. प्रियंका सुहाग का कहना है कि अगर किसी महिला को वजाइना में ड्राइनेस महसूस हो रही है, तो इसका कारण सिर्फ टैम्पोन नहीं बल्कि कई हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

  • व्हाइट डिस्चार्ज होना
  • हार्मोन थेरेपी या कीमोथेरेपी
  • डिप्रेशन या अत्यधिक तनाव
  • ब्रेस्टफीडिंग के दौरान दवाएं लेने की वजह से
  • सिगरेट और शराब का सेवन करना
  • हार्मोन के स्तर में कमी

वजाइना में ड्राइनेस होने के कारण होने वाली परेशानियां

वजाइना में होने वाली ड्राइनेस के कारण महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

  • वजाइना में खुजली
  • जलन 
  • व्हाइट डिस्चार्ज होना
  • दाने निकलना

इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी करते हैं मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल? जानें इसे साफ और सुरक्षित करने के टिप्स

tampon-cause-vagina-dryness-ins

टैम्पोन इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

डॉ. प्रियंका का कहना है कि जिन महिलाओं को ऐसा लगता है टैम्पोन का इस्तेमाल करने की वजह से ड्राइनेस की प्रॉब्लम होती है, उन्हें टैम्पोन का इस्तेमाल करने से पहले इन 2 बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. हाथों की सफाई

टैम्पोन का इस्तेमाल करने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से धोए। दरअसल, कई सारी चीजों को छूने की वजह से हमारे हाथों में बैक्टीरिया और वायरस चिपक जाते हैं। जब हम बिना धोए हाथों से टैम्पोन को छूते हैं तो बैक्टीरिया उसमें चले जाते हैं और इसकी वजह से वजाइना में खुजली और जलन हो सकती है।

2. 5 घंटों में बदलना है जरूरी

टैम्पोन का इस्तेमाल करने का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप एक का ही इस्तेमाल पूरे दिन करें। आपको टैम्पोन को 4 से 5 घंटे पर बदलना होगा। वरना इससे वजाइना में कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती है।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

महिलाओं को कंसीव करने में मदद करते हैं ये 4 विटामिन्स, प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो जरूर करें सेवन

Disclaimer