Doctor Verified

क्या Air Purifier घर की हवा को पूरी तरह से साफ कर देता है? डॉक्टर से जानें जवाब

Does Air Purifier Help in Reducing Effects of Air Pollution Inside Home: घर में हवा के प्रदूषण को कम करने के लिए लोग इन दिनों एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने लगे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या Air Purifier घर की हवा को पूरी तरह से साफ कर देता है? डॉक्टर से जानें जवाब


Does Air Purifier Help in Reducing Effects of Air Pollution Inside Home: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण का हाल ये है कि कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार जा चुका है। राजधानी की हवा में घुले जहर के कारण लोगों का सांस लेने तक में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के स्तर से बच्चों को बचाया जा सके, इसलिए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके, इसके लिए प्रशासन द्वारा कृत्रिम बारिश (आर्टिफिशियल बारिश) करवाने की भी बात कही जा रही है। वहीं, कुछ लोग वायु प्रदूषण के प्रभाव से बचने के लिए घरों में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) लगवा रहे हैं।

एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) जैसी मशीन घर के अंदर की हवा को साफ करने का दावा करती है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह वास्तव में घर की हवा को पूरी तरह से शुद्ध कर पाती है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब गुरुग्राम स्थित पारस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी और न्यूरो इंटरवेंशन के एचओडी डॉ. विपुल गुप्ता (Dr. Vipul Gupta, Group Director And HOD - Neurosurgery And Neurointervention, Paras Hospital, Gurgaon) से।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान

Does-air-purifier-prevent-air-pollution-in-your-isnde

एयर प्यूरीफायर कैसे काम करता है?- How Does An Air Purifier Work?

डॉ. विपुल गुप्ता के अनुसार, बाजार में मिलने वाले एयर प्यूरीफायर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि उन्हें एक कमरे में लगाने के बाद वह हवा से प्रदूषक कण, मिट्टी और धूल को साफ करने लगते हैं। इन एयर प्यूरीफायर में  प्रमुख रूप से HEPA फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और UV फिल्टर शामिल होते हैं। यह धूल, धुआं, पालतू जानवरों के बाल, हवा में मौजूद प्रदूषण के कण, गंध और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः कपड़े वाला, सर्जिकल या कार्बन फिल्टर वाला मास्क, प्रदूषण से बचाने में कौन सा मास्क है सबसे कारगर?

क्या एयर प्यूरीफायर घर की हवा को पूरी तरह साफ कर सकता है?- Can an Air Purifier Completely Clean the Air in the House

डॉ. विपुल की मानें तो एयर प्यूरीफायर लगभग 90 से 95 प्रतिशत तक कमरे और घर की हवा को साफ करने में सक्षम होते हैं। लेकिन इन एयर प्यूरीफायर की कुछ सीमाएं भी होती है। अगर घर के हिसाब से कम क्षमता वाला या छोटा एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जाए, तो यह सही तरीके से हवा को साफ करने में नाकामयाब रहते हैं। जिन लोगों को घर बड़ा होता है और वह हवा के प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें हेपा फिल्टर वाले प्यूरीफायर का चुनाव करना चाहिए। नॉर्मल फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर छोटे घर और कमरों के लिए ही होते हैं।

इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी

क्या एयर प्यूरीफायर आपको बीमार कर सकता है? एक्सपर्ट से जानें इसकी सच्चाई |  can air purifiers make you sick in hindi | OnlyMyHealth

एयर प्यूरीफायर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

1. घर के लिए हमेशा HEPA फिल्टर वाला एयर फ्यूरीफायर ही खरीदें। बाजार में मिलने वाले सभी एयर प्यूरीफायर में HEPA फिल्टर नहीं होते। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें, तो यह फिल्टर हवा में मौजूद 99 प्रतिशत तक छोटे कणों को हटाने में मददगार होता है।

इसे भी पढ़ेंः घर के अंदर की हवा में भी है प्रदूषण, डॉक्टर से जानें कैसे रखें नवजात शिशुओं और बच्चों का ध्यान

2. एयर प्यूरीफायर सही तरीके से लंबे समय तक काम करने की क्षमता रखें, इसलिए उसे नियमित तौर से साफ करें।

3. मशीन की सही तरीके से जांच जरूर करें। जांच के दौरान अगर आपको इसकी प्रभावशीलता पर कोई शंका होती है, तो इसे बदलवाएं।

इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

निष्कर्ष

घर के अंदर मौजूद हवा के प्रदूषण को कम करने में एयर प्यूरीफायर काफी हद तक मदद कर सकता है। लेकिन यह हवा को 100 प्रतिशत शुद्ध नहीं करता है। हवा के शुद्धीकरण के लिए एयर प्यूरीफायर के साथ-साथ वेंटिलेशन सिस्टम और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है।

Read Next

रोज दूध पीने वाली महिलाओं में बढ़ सकता है हार्ट से जुड़ी समस्याओं का जोखिम, स्टडी में सामने आई बात

Disclaimer