बेमौसम बरसात के कारण बच्चों में बढ़ा इन बीमारियों का खतरा, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Symptoms in Children: अगर बारिश के मौसम में आपके बच्चे को इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। 

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: May 08, 2023 14:24 IST
बेमौसम बरसात के कारण बच्चों में बढ़ा इन बीमारियों का खतरा, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Symptoms in Children During Rainy Season in Hindi: बेमौसम बरसात के कारण सभी उम्र के लोगों को तरह-तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर, इस मौसम से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। दरअसल, बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता युवाओं की तुलना में कमजोर होती है, जिसकी वजह से वे किसी भी बीमारी की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। बारिश के मौसम में शरीर में दर्द होना, बुखार या खांसी-जुकाम जैसी समस्याओं को अकसर लोग सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर आपके बच्चे को बारिश के मौसम में नीचे बताए गए लक्षणों में से कोई भी महसूस हो, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें (Symptoms in Children During Rainy Season in Hindi)।

बेमौसम बरसात के कारण बच्चों में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

fever in kids

1- बुखार- Fever

अगर बच्चे को लगातार तेज बुखार है, तो इसे आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बेमौसम बरसात की वजह से आजकल अधिकतर लोग बुखार से परेशान हैं। अगर आप बच्चा भी तेज बुखार से परेशान है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें। खासकर, अगर बुखार के साथ आपको शरीर में दर्द भी हो, तो ब्लड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। यह डेंगू का एक लक्षण हो सकता है।

2- भूख न लगना- Loss of Appetite

बच्चे बार-बार खाना मांगते हैं। लेकिन अगर अचानक से आपके बच्चे को भूख कम लगने लगी है। उसे कुछ भी खाने की इच्छा नहीं होती है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। क्योंकि अगर बच्चा लंबे समय तक नहीं खाएगा, तो इससे उसे कमजोरी और चक्कर आ सकते हैं। भूख न लगना प्लेटलेट्स कम होने का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- वायरल फीवर के बढ़ते मामलों में इस तरह करें अपने बच्चों का बचाव

3- कमजोरी और बॉडी पेन- Body Pain

बच्चे काफी फुर्तीले होते हैं। वे हमेशा खेलते-कूदते रहते हैं। लेकिन जब वे बीमार होते हैं, तो वे अचानक से खेलना बंद कर देते हैं। इस स्थिति में उन्हें कमजोरी महसूस हो सकती है। बच्चों को लगातार थकान और कमजोरी होने पर आपको डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए। बच्चों में होने वाले शरीर के दर्द को भी नजरअंदाज न करें।

4. स्किन रैशेज- Skin Rashes

बारिश के मौसम में बच्चों की स्किन पर रैशेज नजर आ सकते हैं। अकसर लोग इन रैशेज को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि स्किन रैशेज कई गंभीर बीमारियों की वजह से हो सकते हैं। यह डेंगू का भी एक लक्षण होता है। 

इसे भी पढ़ें- बच्चों को बुखार आए तो क्या करें और क्या न करें? जानें 5 जरूरी बातें

cough in kids

5. खांसी आना- Cough

बारिश के मौसम में ज्यादातर बच्चों को खांसी और जुकाम से परेशान होना पड़ता है। लेकिन बारिश के मौसम में खांसी-जुकाम होना किसी बीमारी का कारण भी हो सकता है। इसलिए अगर आपके बच्चे को कुछ दिनों से लगातार खांसी हो रही है, तो ब्लड टेस्ट जरूर करवाएं। इससे खांसी की असल वजह का पता लग पाएगा।

Disclaimer