Do Ashwagandha cure Premature Ejaculation: आधुनिक जीवनशैली, मानसिक तनाव, पोषण की कमी, मास्टबेशन और नींद की गुणवत्ता खराब होने के कारण इन दिनों पुरुषों में शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) की समस्या आम हो चुकी है। शीघ्रपतन के कारण पुरुषों में आत्मग्लानि और वैवाहिक संबंधों में दरार जैसी कई समस्याओं का कारण बन सकता है। आज के दौर में शीघ्रपतन की समस्या का सामना कर रहे पुरुष अक्सर लोग विभिन्न प्रकार की दवाओं का सेवन करते हैं। लेकिन शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने में आयुर्वेद में कई प्रकार की जड़ी-बूटियों का जिक्र किया गया है।
आयुर्वद में पुरुषों की शीघ्रपतन में अश्वगंधा (Ashwagandha Benefits in Premature Ejaculation) काफी फायदेमंद माना गया है। अश्वगंधा को मर्दों की यौन समस्याओं के लिए एक प्रभावशाली जड़ी-बूटी माना जाता है। आज इस लेख में दिल्ली के आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. चंचल शर्मा (Dr Chanchal Sharma, Ayurvedic Doctor and Fertility Expert) से जानेंगे शीघ्रपतन में अश्वगंधा के फायदों के बारे में।
शीघ्रपतन क्या है?
यह सेक्स से सम्बंधित एक समस्या है जो पुरुषों में होती है। शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) एक ऐसी यौन स्थिति है जिसमें पुरुष संभोग की शुरुआत के कुछ ही क्षणों में वीर्यपात कर देते हैं, जिससे उन्हें और उनके साथी को संतुष्टि नहीं मिल पाती। पुरुषों के शीघ्रपतन की समस्या मेल और फीमेल दोनों पार्टनर को शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान कर सकती है। आयुर्वेदिक डॉक्टर बताती हैं कि आजकल लोगों का स्ट्रेस इतना बढ़ गया है कि उससे शरीर के अंदर हार्मोनल बदलाव भी होते हैं जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दिक्कत होती है। शीघ्रपतन के कारण पुरुषों की सिर्फ सेक्सुअल हेल्थ ही नहीं बल्कि कई परेशानियां भी दूर होती हैं।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में दृष्टि धामी ने भारी डंबल्स के साथ किया वर्कआउट, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना है सेफ?
टॉप स्टोरीज़
पुरुषों में शीघ्रपतन के कारण- Causes of premature ejaculation in men
डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि पुरुषों में शीघ्रपतन के होने के कई कारण हैं। इसमें शामिल हैः
- मानसिक तनाव और चिंता
- अत्यधिक उत्तेजना
- यौन अनुभव की कमी
- हार्मोन असंतुलन
- नसों की कमजोरी
- अनियमित दिनचर्या
- टेस्टोस्टेरोन की कमी
अश्वगंधा शीघ्रपतन में कैसे मददगार है- How is Ashwagandha helpful in premature ejaculation
डॉ. चंचल शर्मा के अनुसार शीघ्रपतन पुरुषों के बीच में पाई जाने वाली एक आम समस्या है जिसका आयुर्वेदिक उपचार बहुत फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ा है गोनैडोट्रोपिन हार्मोन, डॉक्टर ने बताया कि कैसे करता है काम
1. तनाव को कम करता है
शीघ्रपतन का एक कारण तनाव भी है जो अश्वगंधा के सेवन से कम हो सकता है। अश्वगंधा को एडाप्टोजेन (Adaptogen) माना जाता है, यानी यह शरीर को तनाव के अनुकूल बनाता है। Indian Journal of Psychological Medicine द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार अश्वगंधा पुरुषों में कोर्टिसोल के स्तर को कम करता हैं। इससे पुरुषों में हैप्पी हार्मोन बढ़ता है और ये शीघ्रपतन की परेशानी को दूर करता है।
2. नसों को मजबूत करता है
आयुर्वेदिक डॉक्टर बताती हैं कि कमजोर नसें पुरुषों में स्पर्म धारण की क्षमता को कम कर देती हैं जिससे शीघ्रपतन होता है। अश्वगंधा नसों को बल देता है और स्पर्म को लंबे समय तक बाहर आने से रोकने में मदद मिलती है।
3. हार्मोन को करता है संतुलित
अश्वगंधा टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाता है, जो यौन क्षमता, उत्तेजना और स्पर्म धारण शक्ति के लिए जरूरी है। एक स्टडी के अनुसार, अश्वगंधा लेने वाले पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन में 17% तक की वृद्धि देखी गई।
इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 7 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
4. कमजोरी करें दूर
शीघ्रपतन का एक कारण कमजोरी और स्टैमिना की कमी भी होती है। अश्वगंधा मांसपेशियों और स्नायुशक्ति को बढ़ाकर सहनशक्ति को मजबूत करता है।
शीघ्रपतन में अश्वगंधा कैसे लें-
1. अश्वगंधा चूर्ण (पाउडर): रोजाना रात को सोने पहले 2 से 3 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण दूध या शहद के साथ पिएं।
2. अश्वगंधा कैप्सूल या टैबलेट: दिन में 1–2 बार खाना खाने के बाद अश्वगंधा कैप्सूल खाएं।
3. अश्वगंधा अर्क (Liquid Extract): 10–15 ml पानी के साथ, दिन में दो बार।
निष्कर्ष
शीघ्रपतन कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, बल्कि यह एक सेंसेटिव सेक्सुअल प्रॉब्लम है। आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, शीघ्रपतन को आयुर्वेदिक औषधियों, संतुलित आहार, सही जीवनशैली और मानसिक संतुलन से ठीक किया जा सकता है। अश्वगंधा के नियमित और नियंत्रित प्रयोग से न केवल शीघ्रपतन की समस्या में राहत मिलती है, बल्कि संपूर्ण शारीरिक और मानसिक शक्ति भी बढ़ती है।
FAQ
क्या अश्वगंधा लेने से सेक्स टाइमिंग बढ़ती है?
हां, अश्वगंधा सेक्स के दौरान स्टैमिना और नियंत्रण बढ़ाता है, जिससे संभोग काल लंबा होता है। यह नसों को मजबूत कर शीघ्रपतन को रोकने में मदद करता है।क्या अश्वगंधा का कोई साइड इफेक्ट होता है?
आमतौर पर सही मात्रा में लेने पर अश्वगंधा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। लेकिन अधिक मात्रा में लेने से गैस, दस्त, उल्टी या पेट खराब हो सकता है। जो लोग किसी प्रकार की दवा का सेवन कर रहे हैं, उन्हें अश्वगंधा खाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए।क्या अश्वगंधा से वीर्य की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ती है?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ आयुर्वेदा पर प्रकाशित एक रिसर्च बताती है कि अश्वगंधा वीर्य को पोषित करता है, उसकी मात्रा, मोटिलिटी और गुणवत्ता बढ़ाता है। अश्वगंधा पुरुषों में स्पर्म काउंट को भी बढ़ाता है।