Diwali special grooming tips for men In Hindi: दिवाली आने ही वाली है। हर कोई दिवाली पर अच्छा दिखना चाहता है। हालांकि, लड़कियों के मुकाबले लड़के अपनी पर्सनल ग्रूमिंग पर कम ध्यान देते हैं। लेकिन, पुरुषों के लिए भी ग्रूमिंग उतनी ही जरूरी है, जितनी महिलाओं के लिए। आजकल मार्केट में कई मेंस ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। अगर आप भी दिवाली पर स्मार्ट और हैंडसम दिखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ खास ग्रूमिंग टिप्स बताने जा रहे हैं। दिवाली पर स्मार्ट दिखने के लिए आपको अपने कपड़ों के साथ-साथ इन टिप्स पर भी ध्यान देना चाहिए। इन टिप्स को फॉलो करके आप दिवाली पर स्मार्ट दिखेंगे और सबकी नजरें आप पर ही टिक जाएंगी। तो आइए, जानते हैं दिवाली पर पुरुषों के लिए ग्रूमिंग टिप्स -
फेस वॉश
चेहरा हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा होता है। पुरषों को अभी अपने फेस की स्किन की सही देखभाल करनी चाहिए। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, गलत खानपान और स्ट्रेस की वजह से पुरुषों के चेहरे पर भी मुंहासे और ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। दिवाली से पहले ही अपने चेहरे की देखभाल करना शुरू कर दें। इसके लिए, चेहरे को रोजाना फेस वॉश से धोएं। इससे चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा और पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Male Grooming: पुरुषों को वैक्सिंग कराते समय ध्यान रखनी चाहिए ये 6 बातें
दिखें फ्रेश
दिनभर की भागदौड़ के बाद आदमी थका-थका नजर आता है। अगर आप स्मार्ट दिखना चाहते हैं तो किसी अच्छे बॉडी वॉश से नहाएं, जिससे आपके शरीर में ताजगी आएगी। आप चाहें तो लेमन या मिंट बॉडी वॉश से नहा सकते हैं। वहीं, बालों में किसी अच्छे शैंपू कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे आप खुद में अच्छा और फ्रेश महसूस करेंगे।
हेयर स्टाइल
लड़कों को स्मार्ट दिखने के लिए, उन्हें अपने बालों का भी ख्याल रखना चाहिए। आप अपने फेस शेप के हिसाब से हेयर स्टाइल का ध्यान रखें। बालों को अच्छी तरह ट्रिम करें, जिससे आपको क्लीन लुक मिलेगा। अगर आपके बाल लंबे हैं या अगर आप अलग लुक चाहते हैं तो अपने बालों में हेयर जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेल-ग्रूम्ड बियर्ड
आजकल दाढ़ी रखने का बहुत ट्रेंड है। अगर आप स्मार्ट दिखना चाहते हैं तो अपनी दाढ़ी को वेल-ग्रूम्ड रखें। अपनी दाढ़ी को परफेक्ट शेप दें, जिससे चेहरा साफ नजर आए। अगर आपकी दाढ़ी बड़ी है तो आप बियर्ड वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आपकी दाढ़ी पैचेज में आती है, तो आप बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी दाढ़ी की ग्रोथ अच्छी होगी।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों को अपने बैग में जरूर रखने चाहिए ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स
परफ्यूम
अच्छा दिखने के साथ-साथ, अच्छा महकना भी जरूरी होता है। जब आपकी बॉडी से अच्छी फ्रेगरेंस आएगी तो आपका मूड खुद-ब-खुद अच्छा हो जाएगा। इससे आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा और आप पॉजिटिव फील करेंगे।