Doctor Verified

Diwali Safety Tips 2024: दिवाली पर पटाखों और दीयों से बच्चे रहेंगे सुरक्षित, पेरेंट्स ध्यान रखें ये 5 बातें

Diwali safety Tips for Kids : दिवाली पर चमकदार रोशनी और पटाखों के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में माता-पिता का फर्ज बनता है उनकी खास देखभाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Diwali Safety Tips 2024: दिवाली पर पटाखों और दीयों से बच्चे रहेंगे सुरक्षित, पेरेंट्स ध्यान रखें ये 5 बातें


Diwali safety Tips for Kids : दिवाली (Diwali Celebrations 2024) आनंद, उल्लास का पर्व है जिसमें पटाखों, दीपों और रंगोली की धूम होती है। दिवाली बड़ों से ज्यादा बच्चों का त्योहार होता है। दिवाली के दिन छोटे बच्चे नए-नए कपड़े पहनने, तरह-तरह की मिठाइयां खाने, पटाखे जलाने और जगमगाती रोशनी देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। दिवाली जितनी खुशियां लेकर आता है, उससे कहीं ज्यादा यह त्योहार सावधानी बरतने वाला होता है।

विशेषकर पटाखे, रोशनी और गूंजती आवाज से बच्चों को सुरक्षित रखना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस त्योहार पर जरा सी भी लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य और शरीर दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है। दिवाली (Diwali 2024) का त्योहार शुरू हो चुका है, तो इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बच्चों को सुरक्षित (Diwali safety Tips for Kids) रख सकते हैं। इस विषय पर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है।

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में नवजात शिशुओं में बढ़ जाता है हाइपोथर्मिया का खतरा, जानें इसके लक्षण और मैनेज करने के टिप्स

बच्चों को दिवाली पर सुरक्षित रखने के तरीके- Diwali safety Tips for Kids in hindi

diwali-saftey-tips-for-kids-inside

1. पटाखों के साथ बरतें सावधानी

डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि दिवाली के खास मौके पर बच्चों को जोखिम से बचाने के लिए पेरेंट्स अपनी निगरानी में ही पटाखे फोड़ने दें। बच्चों को कम धुएं वाले और कम शोर करने वाले पटाखे जैसे की चकरी और फुलझड़ी ही दें। ज्यादा आवाज करने वाले या खतरनाक पटाखे बच्चों को बिल्कुल भी न दिलाएं।

2. बच्चों के कपड़ों का रखें ध्यान

दिवाली (Diwali Celebrations 2024) के दिन बच्चों को सिर्फ सूती के ही कपड़े पहनाएं। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो सूती कपड़ों के मुकाबले सिंथेटिक कपड़े आग जल्दी पकड़ते हैं। पटाखे और दीपक जलाते वक्त बच्चों को ढीले कपड़े, लंबी चुन्नी और स्काफ देने से बचें, ताकि आग लगने का खतरा कम हो।

इसे भी पढ़ेंः दिवाली पर जलने वाले पटाखों से बच्चों को हो सकती हैं ये 5 स्वास्थ्य समस्याएं, यूं करें बचाव

3. दीपों और मोमबत्तियों से दूरी बनाएं

घर के आस-पास, विशेषकर बच्चों की पहुंच वाली जगहों पर दीये और मोमबत्तियां संभाल कर रखें। पेरेंट्स बच्चों को समझाएं कि दीपों और मोमबत्तियों से आग लग सकती है, वह जल सकते हैं इसलिए उनसे दूरी बनाकर ही रखें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Tarun Anand (Pediatrician) Lucknow (@drtarunanandpedia)

4. पानी की बाल्टी तैयार रखें

दिवाली पर पटाखों और दीयों से किसी तरह की आगजनी होने की स्थिति के लिए पहले ही तैयारी करें। इसके लिए घर में पानी या रेत की एक बाल्टी रखें। संभव हो तो घर के बाहर और आसपास भी बाल्टी में पानी और रेत भर रखें।

इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

5. मेडिकल किट तैयार करें

दिवाली (Diwali 2024) पर किसी भी दुर्घटना और आपात स्थिति से बचाव के लिए पहले ही मेडिकल किट को तैयार करें। मेडिकल किट में जलने वाले मरहम, पट्टियां, और एंटीसेप्टिक क्रीम जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके।

 

डॉ. तरुण आनंद की मानें तो दिवाली दीयों और खुशियों का त्योहार है। इसे जहां तक संभव हो ईको-फ्रेंडली तरीके से मनाने की कोशिश करें, ताकि पर्यावरण को भी खतरा कम हो। दिवाली पर बच्चों को समझाएं कि अधिक पटाखों से प्रदूषण बढ़ता है और पर्यावरण पर इसका बुरा असर पड़ता है। उन्हें पटाखों के बिना ही उत्सव मनाने के लिए प्रेरित करें।
दीयों और लाइट्स के साथ घर को सजाने पर जोर दें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

शिशु को BCG का टीका लगवाने के बाद निशान न पड़े, तो क्या दोबारा टीका लगवाना चाहिए? जानें डॉक्टर की सलाह

Disclaimer