नवजात शिशुओं से लेकर बच्चों तक को शुरुआती कुछ सालों में कई तरह के टीके लगाए जाते हैं, जो शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। टीकाकरण न केवल बच्चों को बीमारियों से बचाता है, बल्कि उनके संपूर्ण स्वास्थ्य और विकास में भी सहायक साबित होता है। भारत में, पोलियो, टीबी, खसरा और हिपेटाइटिस जैसी कई गंभीर बीमारियों को रोकने के लिए बच्चों को अलग-अलग समय पर टीके लगाए जाते हैं। डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इन टीकों का असर बच्चों को बीमारियों से बचाने के साथ-साथ उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को भी मजबूती प्रदान करता है। जब बच्चों को BCG का टीका लगाया जाता है, तो माता-पिता को अक्सर इसके निशान के बारे में चिंता होती है। अगर यह निशान नहीं दिखता, तो कई पेरेंट्स दोबारा टीका लगवाने की सोचते हैं। इस विषय पर किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंडाविया ने जानकारी शेयर की है।
BCG का निशान न आने का कारण
BCG (बेसिलस कैलमेट-गुएरिन) टीका टीबी से सुरक्षा के लिए दिया जाता है। कई बार, बच्चों के शरीर पर BCG इंजेक्शन का निशान नहीं बनता। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीका का असर नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें: शिशुओं के दांत निकलने के वक्त अक्सर माता-पिता के मन में उठते हैं ये सवाल, डॉक्टर से जानें जवाब
क्या BCG टीका का निशान आना जरूरी है?
डॉ. पवन मंडाविया के अनुसार, BCG का निशान आना जरूरी नहीं है। अगर निशान नहीं भी बनता है, तब भी टीका का असर बच्चे के शरीर में रहता है। BCG टीका से मिलने वाली सुरक्षा निशान पर निर्भर नहीं होती है। कई बार, BCG इंजेक्शन के बाद बच्चों को सूजन आना, तीन हफ्ते बाद भी सूजन रहना और इंजेक्शन वाली जगह से थोड़ा-थोड़ा पस आना नॉर्मल है। यह सब लक्षण सामान्य होते हैं और समय के साथ ठीक हो जाते हैं। यदि आपके बच्चे को BCG का इंजेक्शन लग चुका है और निशान नहीं बनता है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। यह सामान्य प्रक्रिया है। डॉक्टर से सलाह लें यदि कोई अन्य लक्षण दिखें। अपने बच्चे के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराते रहें। अगर किसी भी प्रकार की चिंता हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें: नवजात शिशुओं की ये 7 अजीब हरकतें देखकर न लें टेंशन, होते हैं बिलकुल नॉर्मल
क्या दोबारा BCG टीका लगवाना चाहिए?
यदि आपके बच्चे के शरीर पर BCG का निशान नहीं दिख रहा है, तो डॉक्टर के अनुसार दोबारा टीका लगवाने की जरूरत नहीं है। एक बार टीका लगने के बाद शरीर में उसकी इम्यूनिटी एक्टिव हो जाती है।
कब डॉक्टर से संपर्क करें?
हालांकि, कुछ मामलों में जब बच्चा अत्यधिक दर्द में हो या टीका के स्थान पर ज्यादा सूजन और पस आ रहा हो, तब डॉक्टर से संपर्क करना सही होता है। हल्की सूजन और दर्द नॉर्मल है, लेकिन असामान्य स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लें।
निष्कर्ष
BCG का निशान न आने पर माता-पिता चिंतित हो सकते हैं, लेकिन दोबारा टीका लगवाने की जरूरत नहीं होती है। डॉक्टर की सलाह है कि अगर एक बार टीका लगाया जा चुका है, तो इसका असर शरीर में होता है। हर बच्चे की त्वचा की प्रतिक्रिया अलग होती है, इसलिए निशान आना या न आना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। बच्चों के लिए टीकाकरण एक सुरक्षा कवच है जो उन्हें जीवनभर गंभीर बीमारियों से बचा सकता है। इसलिए, बच्चों का टीकाकरण निर्धारित समय पर कराना जरूरी है।
View this post on Instagram
All Images Credit- Freepik