What is Silicone Scar Tape: चोट लगने या सर्जरी होने के बाद आपके शरीर पर निशान या स्कार रह जाते हैं। कई बार ये निशान ऐसी जगहों पर होते हैं, जहां पर इनका होना आपकी खूबसूरती या व्यक्तित्व को प्रभावित करता है। ऐसे में लोग इन्हें हमेशा के लिए हटाने की कोशिश करते हैं। चोट या सर्जरी आदि के निशान हटाने के लिए मार्केट में तमाम तरह की चीजें मिलती हैं। कुछ लोग विशेष क्रीम की सहायता से इन्हें हटाना चाहते हैं, तो कुछ लोग लेजर आदि की मदद लेते हैं। चोट या इंजरी के निशान को हटाने के लिए आज के समय में सिलिकॉन स्कार टेप (Silicone Scar Tape) का भी इस्तेमाल किया जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं इसके बारे में।
सिलिकॉन स्कार टेप क्या है?- What is Silicone Scar Tape in Hindi
सिलिकॉन स्कार टेप एक तरह की मेडिकेशन टेप है, जिसका इस्तेमाल लोग निशान को हटाने के लिए करते हैं। निशानों को हटाने और हीलिंग के लिए इक इस्तेमाल बहुत समय से किया जा रहा है। पहले सिलिकॉन जेल का इस्तेमाल स्किन पर मौजूद निशान को हटाने के लिए किया जाता था। लेकिन अब सिलिकॉन जेल की जगह सिलिकॉन टेप का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: किन परिस्थितियों में की जाती है काइनेसियोलॉजी टैपिंग थेरेपी? जानें इसके फायदे और नुकसान
एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सुमन कहती हैं, "सिलिकॉन स्कार टेप की मदद से न सिर्फ निशान बल्कि सूजन और रेडनेस को भी कम करने में मदद मिलती है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल प्लास्टिक सर्जन करते हैं। सिलिकॉन स्कार टेप एक विशेष तरह की मेडिकल टेप होती है, जिसका इस्तेमाल प्रभावित जगह पर किया जाता है।" ऐसा कहते हैं कि यह टेप एक माइक्रोएनवायरनमेंट बना देता है, जिससे सूजन कम करने, निशान हटाने और हीलिंग तेज करने में मदद मिलती है।
सिलिकॉन स्कार टेप क्या वाकई में काम करती है?
कई लोगों का यह सवाल है कि क्या सिलिकॉन स्कार टेप की मदद से वाकई निशान को हटाने में फायदा मिलता है। दरअसल, इसका इस्तेमाल सर्जरी के बाद किया जाता है। सर्जरी के बाद सर्जन इस टेप को प्रभावित हिससवे पर तेज हीलिंग के लिए भी करते हैं। स्किन को हाइड्रेट करने और कोलेजन प्रोडक्शन ठीक करने में भी सिलिकॉन स्कार टेप मदद करती है। यह टेप सिलिकॉन से बनी होती है और घाव वाली जगह की सुरक्षा के लिए भी इसका इस्तेमाल सर्जरी के बाद किया जाता है।
सिलिकॉन स्कार टेप के फायदे- Benefits of Silicone Scar Tape in Hindi
सिलिकॉन स्कार टेप का इस्तेमाल इन मायनों में फायदेमंद होता है-
- जलन और सूजन कम करना
- स्कार या निशान कम करना
- हीलिंग प्रोसेस तेज करना
- खुजली और रेडनेस कम करने में मदद
इसे भी पढ़ें: Women's Health : सिजेरियन डिलिवरी के निशान को हटाने के लिए करें ये 5 आसान काम, तेजी से हटेगा दाग
सिलिकॉन स्कार टेप का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा ही किया जाता है। सर्जरी के बाद डॉक्टर मरीज की स्थिति के हिसाब से इसका इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल खुद से नहीं करना चाहिए। बिना एक्सपर्ट की देखरेख में इसका इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्याओं का खतरा रहता है।
(Image Courtesy: freepik.com)