Doctor Verified

मंडूकपर्णी से पाएं बेदाग और जवां त्वचा! स्कार रिपेयर और रिजुवेनेशन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

Cica For Skin: आजकल त्वचा की समस्याओं का सामना हर किसी को करना पड़ता है। यहां जानिए, त्वचा को हेल्दी बनाने और निशान हल्के करने के लिए क्या करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
मंडूकपर्णी से पाएं बेदाग और जवां त्वचा! स्कार रिपेयर और रिजुवेनेशन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल


आजकल प्रदूषण, तनाव, गलत खानपान और लाइफस्टाइल के कारण त्वचा पर दाग-धब्बे, झुर्रियां, एक्ने और अन्य समस्याएं आम हो गई हैं। इसके लिए अक्सर लोग केमिकल से भरपूर क्रीम और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कभी-कभी नुकसानदायक हो सकते हैं। लेकिन आयुर्वेद में कई ऐसी प्राकृतिक जड़ी-बूटियां बताई गई हैं, जो त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होती हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के त्वचा की समस्याओं को दूर करती हैं। मंडूकपर्णी (Centella Asiatica) ऐसी ही एक जड़ी-बूटी है, जिसे आयुर्वेद में त्वचा के लिए फायदेमंद माना गया है। यह जड़ी-बूटी त्वचा को हेल्दी बनाने और घावों को जल्दी ठीक करने (scar repair) में सहायक होती है। इस लेख में राम हंस चैरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ram Hans Charitable Hospital) से जानिए, त्वचा की समस्याओं के लिए मंडूकपर्णी का इस्तेमाल कैसे करें और इसके क्या फायदे होते हैं?

स्किन केयर में मंडूकपर्णी के उपयोग - Uses of Mandukparni In Skin Care

मंडूकपर्णी, जिसे आमतौर पर गोटू कोला या सिका (Cica) के नाम से जाना जाता है, एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो त्वचा की देखभाल में बहुत फायदेमंद मानी जाती है। मंडूकपर्णी त्वचा को पोषण (What does CICA do for skin) देती है, यह जड़ी-बूटी ग्लोबल स्किनकेयर इंडस्ट्री में काफी फेमस हो गई है और इसे कई क्रीम, सीरम और मास्क में उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या चिकनपॉक्स (छोटी माता) ठीक होने के बाद स्किन के दाग-धब्बे पूरी तरह हटाए जा सकते हैं? डॉक्टर से जानें

आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा के अनुसार, मंडूकपर्णी को रक्त शोधक (ब्लड प्यूरीफायर) और व्रण शोधन (घाव ठीक करने वाली) जड़ी-बूटी माना जाता है। यह त्वचा की रक्त वाहिनियों की सफाई करती है, जिससे त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे, झुर्रियां और अन्य समस्याएं धीरे-धीरे ठीक होने लगती हैं। यह जड़ी-बूटी सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन इसका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए ताकि यह देखा जा सके कि यह आपकी त्वचा के अनुकूल है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए वंदना लगाती हैं दही और बेसन का फेस पैक, मुंहासे और दाग-धब्बे भी होते हैं दूर

मंडूकपर्णी के त्वचा पर होने वाले फायदे - Cica Benefits For Skin In Hindi

1. स्किन रिजुविनेशन - Skin Rejuvenation

मंडूकपर्णी में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करते हैं। यह त्वचा को भीतर से पोषण देकर उसे ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाती है।

2. घाव भरने में मदद - Scar Repair and Wound Healing

यह एक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी जड़ी-बूटी है जो जलन और घाव को तेजी से ठीक करने में मदद करती है। यदि त्वचा पर चोट के निशान या जलने के दाग हैं, तो मंडूकपर्णी का पेस्ट लगाने से घाव तेजी से भर सकते हैं।

3. रक्त शुद्धिकरण - Blood Purification

आयुर्वेद के अनुसार, मंडूकपर्णी शरीर के रक्त को शुद्ध करने का काम करती है। जब रक्त साफ होगा, तो त्वचा अपने आप ही साफ और स्वस्थ दिखेगी। यह एक्ने और पिंपल्स को कम करने में भी मदद करती है।

4. एंटी-एजिंग गुण - Anti-Aging Properties

मंडूकपर्णी त्वचा की रक्त वाहिनियों में सुधार लाकर झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करती है।

5. खुजली और त्वचा रोगों से राहत - Relief From Itchy Skin

जिन लोगों को खुजली, दाद, एक्जिमा या सोरायसिस जैसी समस्याएं होती हैं, उनके लिए मंडूकपर्णी बहुत लाभकारी हो सकती है। इसका पेस्ट प्रभावित हिस्से पर लगाने से त्वचा की जलन और खुजली कम होती है।

Cica for skin

मंडूकपर्णी का उपयोग कैसे करें? - How To Use Cica For Skin

1. त्वचा पर लगाने के लिए मंडूकपर्णी - How To Use Cica Plant For Skin

मंडूकपर्णी पत्तियों का पेस्ट: ताजी पत्तियों को पीसकर इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और सीधे त्वचा पर लगाएं।
फेस मास्क: मंडूकपर्णी पाउडर में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर चेहरे (cica face mask) पर लगाएं, इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और हेल्दी दिखेगी।

2. अंदरूनी रूप से सेवन - For Oral Consumption

मंडूकपर्णी पाउडर: डॉक्टर की सलाह के अनुसार, 2-3 ग्राम चूर्ण को पानी के साथ लिया जा सकता है।
हर्बल चाय: मंडूकपर्णी की पत्तियों को पानी में उबालकर पीने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

मंडूकपर्णी त्वचा की देखभाल के लिए एक प्रभावी आयुर्वेदिक औषधि है। यह त्वचा की सफाई, पोषण और पुनर्जीवन में मदद करती है और घावों को तेजी से भरने की क्षमता रखती है। इसका उपयोग क्रीम, तेल, फेस मास्क, चूर्ण और हर्बल चाय के रूप में किया जा सकता है। यदि आप त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं या अपनी त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो मंडूकपर्णी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी जड़ी-बूटी का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

पैरों की सूजन दूर करने के लिए इस्तेमाल करें लहसुन का तेल, आयुर्वेदाचार्य से जानें तरीका

Disclaimer