
30 की उम्र के बाद पेट की चर्बी (Belly Fat) तेजी बढ़ती है। इसकी वजह हार्मोनल बदलाव हैं। पेट की चर्बी (Belly Fat) पेट के आसपास जमा होने वाली अतिरिक्त फैट होता है। Dr. Naveen Polavarapu, Senior Consultant, Medical Gastroenterologist, Liver Specialist, Lead, Advanced Endoscopic Interventions & Training, Clinical Director, Yashoda Hospitals, Hyderabad ने बताया कि महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन का कम होना और पुरुष-महिला दोनों में कोर्टिसोल हार्मोन का बढ़ना इसकी वजह हो सकती हैं। इससे मेटाबॉलिक सिंड्रोम, डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है इसलिए पेट की चर्बी को खतरनाक माना जाता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन का एक अध्ययन दिखाता है कि पेट की चर्बी विशेष रूप से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हृदय रोग से सीधे जुड़ी होती है, खासकर महिलाओं में। अच्छी खबर यह है कि स्मार्ट डाइट बदलाव से पेट की चर्बी को कंट्रोल किया जा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे 30 की उम्र के बाद पेट की चर्बी घटाने के डाइट टिप्स (Diet Tips To Reduce Belly Fat)।
इस पेज पर:-
1. हर मील में प्रोटीन को प्राथमिकता दें- Give Priority To Protein In Every Meal
दिन में शरीर के प्रति किलो वजन पर 1.2 से 1.6 ग्राम प्रोटीन स्रोत लेने की कोशिश करें। इसके लिए ग्रीक योगर्ट, अंडे, चिकन ब्रेस्ट, मछली, दालें और पनीर अच्छे विकल्प हैं। Dr. Naveen Polavarapu ने बताया कि प्रोटीन इंसुलिन स्पाइक्स कम करता है, पेट भरने का एहसास देता है और मसल्स बनाए रखता है, जिससे ज्यादा कैलोरी बर्न होती है। प्रोटीन को ओट्स या मिलेट्स जैसे हेल्दी अनाज और पालक, ब्रोकली, भिंडी जैसी फाइबर-रिच सब्जियों के साथ लें ताकि ब्लड शुगर बैलेंस रहे।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में पेट कम करने के लिए सुबह-सुबह क्या पिएं? एक्सपर्ट से जानें
2. रिफाइंड शुगर और कार्ब्स से दूरी बनाएं- Avoid Refined Sugar And Carbs
सफेद चावल, मैदा रोटी, सोडा और मिठाइयां ज्यादा खाने से शरीर में सूजन बढ़ाकर पेट की चर्बी बढ़ाती हैं। इनके बजाय सीमित मात्रा में क्विनोआ, ब्राउन राइस या शकरकंद लें (हर मील में पका हुआ 100 ग्राम से कम) मात्रा में। बेहतर फैट बर्न के लिए कार्ब्स को वर्कआउट के आसपास लें।
3. हेल्दी फैट्स का सेवन करें- Include Healthy Fats In Diet
डाइट में हेल्दी फैट्स को शामिल करें, इससे बेली फैट को घटाने में मदद मिलती है। ओमेगा-3 फैटी एसिड शरीर की सूजन को कम करते हैं। ये एवोकाडो, बादाम-अखरोट (10 से 15 दाने), ऑलिव ऑयल और सैल्मन जैसी फैटी फिश में मिलते हैं। कुल कैलोरी का 20 से 30% ही फैट से लें ताकि ज्यादा फैट स्टोरेज न हो।
यह भी पढ़ें- पतली कमर चाहिए? रोज करें ये 3 स्टैंडिंग एक्सरसाइज, पाएं स्लिम वेस्टलाइन
4. इंटरमिटेंट फास्टिंग की मदद लें- Try Intermittent Fasting

Dr. Naveen Polavarapu ने बताया कि 30 के बाद बेली फैट घटाने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) फायदेमंद हो सकती है। 14:10 फास्टिंग आजमाएं (10 घंटे में खाना, 14 घंटे फास्ट)। इससे फैट बर्निंग हार्मोन बढ़ते हैं। रोज तीन से चार लीटर पानी पिएं, साथ ही दो से तीन ग्रीन टी कप का सेवन करने से शरीर को कैटेचिन (Catechins) मिलते हैं जो विसरल फैट (Visceral Fat) घटाने में मदद करते हैं।
5. पोर्शन साइज कंट्रोल करें- Control Your Portion Size
बेली फैट कंट्रोल करने के लिए पोर्शन कंट्रोल सबसे जरूरी है। प्लेट मेथड अपनाएं यानी ¼ प्रोटीन, ¼ कार्ब्स और ½ सब्जियों को प्लेट में शामिल करें। शुरुआत में ट्रैकिंग ऐप्स से मात्रा पर नजर रखें। हार्मोन बैलेंस के लिए हफ्ते में 150 मिनट वेट ट्रेनिंग और रोज सात से आठ घंटे की नींद लें।
Dr. Naveen Polavarapu ने बताया कि कुछ स्टडीज बताती हैं कि इन बदलावों से तीन से छह महीनों में पेट की चर्बी 10 से 20% तक कम हो सकती है। शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, खासकर अगर आपको थायरायड या पीसीओएस है।
निष्कर्ष:
पेट की चर्बी कंट्रोल करने के लिए पोर्शन साइज कंट्रोल करें, इंटरमिटेंट फास्टिंग ट्राई करें, हेल्दी फैट्स और प्रोटीन को डाइट में शामिल करें, रिफाइंड शुगर और कार्ब्स से दूरी बनाएं। इन उपायों से बेली फैट को कम करने में मदद मिलेगी।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
FAQ
बेली फैट क्या होता है?
बेली फैट पेट के आसपास जमा अतिरिक्त चर्बी है। यह त्वचा के नीचे या अंगों के आसपास जमा होने वाला फैट है जो डायबिटीज या हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ाता है।क्या खाने से बेली फैट बढ़ता है?
मैदा वाली चीजें, ज्यादा शुगर, मीठे पेय, तली हुई चीजें, अल्कोहल, प्रोसेस्ड फूड्स वगैरह का सेवन करने से बेली फैट बढ़ता है क्योंकि ये इंसुलिन स्पाइक्स और सूजन को बढ़ाते हैं।कौन सी एक्सरसाइज सबसे ज्यादा बेली फैट बर्न करती है?
स्क्वैट्स, प्लैंक्स, ब्रिस्क वॉक, वेट ट्रेनिंग, हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग करने से बेली फैट को कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ सही डाइट और नींद लेना भी जरूरी है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 26, 2025 15:09 IST
Modified By : Yashaswi MathurDec 26, 2025 15:09 IST
Published By : Yashaswi Mathur
