दिल्ली एनसीआर में डेंगू से दो लोगों की मौत, जानें बढ़ते मामलों के बीच कैसे बरतें सावधानी

मंगलवार को गाजियाबाद के महेंद्रगढ़ के 30 वर्षीय पुरुष की डेंगू के चलते मौत हो गई। यही नहीं, इससे पहले भी एक अगस्त को 21 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली एनसीआर में डेंगू से दो लोगों की मौत, जानें बढ़ते मामलों के बीच कैसे बरतें सावधानी


दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले तेजी से बढ़े थे। ऐसे में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इसे लेकर एमसीडी और प्रशासन दोनों एलर्ट हैं। मंगलवार को गाजियाबाद के महेंद्रगढ़ के 30 वर्षीय पुरुष की डेंगू के चलते मौत हो गई। यही नहीं, इससे पहले भी एक अगस्त को 21 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी।

अस्पतालों में भी बढ़ी मरीजों की संख्या 

पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या दिल्ली में तेजी से बढ़ी है। अगस्त के पहले हफ्ते में ही प्रदेश में 5 दिनों में ही डेंगू के 105 मरीजों की पुष्टि की गई थी। हालांकि, 7 अगस्त के बाद से दिल्ली नगर निगम द्वारा मरीजों का डेटा जारी नहीं किया गया है। 7 अगस्त तक डेंगू के 347 मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं गाजियाबाद में भी डेंगू के मरीजों की संख्या 140 के करीब पहुंच चुकी है। नोएडा में भी इस महीने 15 दिनों के अंदर डेंगू के 50 से भी ज्यादा मामले देखे जा चुके हैं। इसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 120 के आस-पास पहुंच चुकी है। 

इसे भी पढ़ें- Dengue Fever Symptom & Causes: डेंगू बुखार के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

डेंगू से बचने के तरीके

 इस विषय पर अधिक जानकारी पाने के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचने के लिए रात में मच्छरदानी लगाकर सोएं और आस-पास सफाई रखें, जिससे मच्छर पनपने का खतरा कम हो सके। डेंगू से बचने के लिए बर्तन या फिर टंकी में पानी जमा न होने दें। सोने से पहले घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर लें। ऐसे में सोते समय मॉस्किटो कॉइल भी लगा सकते हैं। डेंगू होने पर शरीर में पानी की कमी न होने दें। ऐसे में प्लेटलेट्स भी कमी हो सकती हैं। डेंगू होने पर लापरवाही बरतने के बजाय चिकित्सक की राय लें।

Read Next

सर्दी-जुकाम का वायरस भी बन सकता है जानलेवा ब्लड क्लॉटिंग का कारण, वैज्ञानिकों ने बताया क्या है दोनों में संबंध

Disclaimer