Delhi Noida Pollution in Hindi: पटाखे बैन होने के बाद भी बीते कल यानि दिवाली पर लोग आतिशबाजी करने से नहीं चूक रहे थे। दिल्ली-एनसीआर की हवा पिछले कुछ दिनों से काफी प्रदूषित चल रही है। ऐसे में पटाखे जलाने से हवा और जहरीली हो गई है। सुबह के समय दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में धुंध की चादर देखने को मिली। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी प्रदूषण का असर देखने को मिला है। नोएडा में सुबह के समय ऐसा नजारा हो गया था कि मानो शहर में धुएं के बादल छाए हुए थे। दिल्ली में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आस-पास पहुंच चुका है।
एक्यूआई पहुंचा 400 के पास
दिल्ली एनसीआर के कई इलाके प्रदूषण की खासी मार झेल रहे हैं। नोएडा से सटे आनंद विहार में आज सुबह एक्यूआई 395 तक पहुंच गया था। वहीं, दिल्ली में सुबह 10 बजे तक औसतन एक्यूआई 353 तक दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले एक दिन में प्रदूषण बढ़कर 359 पहुंच गया है। आज सुबह के समय दिल्ली के अशोक विहार, नेहरू नगर, पटपड़गांज आदि इलाकों में एक्यूआई 400 तक पहुंच गया था। वहीं, जहांगीरपुरी में 387, द्वारका सेक्टर 8 में 375, मुंडका में 370 और चांदनी चौक में अक्यूआई 336 दर्ज किया गया।
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog engulfs the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) November 1, 2024
As per the CPCB, the AQI of the area is 317, in the 'very poor' category.
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/nKvFMOPZrd
उत्तर प्रदेश में भी बढ़ा प्रदूषण
इस बार प्रदूषण की मार दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी भारी पड़ रही है। केवल नोएडा ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी एक्यूआई में वृद्धि हुई है। यूपी के कई इलाकों जैसे रामपुर, मुरादाबाद और शाहजहांपुर आदि में तो एक्यूआई 400 के भी पार जा चुका है। इस बार यूपी का स्थान भी प्रदूषण के मामले में दिल्ली से कोई ज्यादा दूर नहीं है। इसके साथ ही साथ गुरुग्राम और गाजियाबाद के भी कई इलाकों में एक्यूआई 300 से 350 के बीच में दर्ज किया गया।