पटाखे बैन होने के बाद भी दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, एक्यूआई पहुंचा 300 के पार

Delhi Air Pollution in Hindi: दिल्ली में पटाखे बैन होने के बाद भी दिवाली से पहले प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 350 से भी ज्यादा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पटाखे बैन होने के बाद भी दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, एक्यूआई पहुंचा 300 के पार


Delhi Air Pollution in Hindi: दिल्ली में अक्टूबर-नवंबर के महीने में लोगों को हर साल प्रदूषण के कारण कई समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है। कुछ इलाकों में तो यह 500 तक भी पहुंच चुका है। दिल्ली की हवा दिनों दिन लगातार जहरीली होती जा रही है। इसके चलते कई लोग आंखों में जलन और सिरदर्द की समस्या की शिकायत कर रहे हैं। दिवाली से पहले दिल्ली की हवा दमघोटू हो चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली के बाद प्रदूषण की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। 

पटाखे बैन होने के बाद भी प्रदूषण 

दिल्ली में पटाखे बैन होने के बाद भी हवा काफी जहरीली है। अनुमान लगाया जा रहा था कि पटाखे बैन होने के चलते इस बार प्रदूषण में गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन कई इलाकों में दिवाली की आतिशबाजी के चलते प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार यानि आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 328 दर्ज किया गया है। 7:30 बजे तक एक्यूआई 328 तक ही बना रहा, जिसके चलते लोगों को यातायात में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

रविवार को 350 के पार पहुंचा एक्यूआई 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट की मानें तो रविवार यानि बीते कल दिल्ली में पूरे दिन एक्यूआई 355 दर्ज किया गया था। दिवाली से पहले इतना प्रदूषण बने रहना वाकई में एक चिंता का विषय है। चूंकि, दिवाली के बाद पटाखों के चलते एक्यूआई और भी बढ़ सकता है। दिल्ली के बवाना, अलीपुर, वजीरपुर, सोनिया विहार और जहांगीरपुरी जैसे कुछ इलाकों में एक्यूआई 350 से ज्यादा था। 

इसे भी पढ़ें - फिर से जहरीली हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों में 300 के पार पहुंचा एक्यूआई

दिवाली पर प्रदूषण से बचने के लिए क्या करें? 

  • दिवाली पर प्रदूषण से बचने के लिए आपको ऐसी जगह पर नहीं रहना है, जहां पटाखे चल रहे हों। 
  • ऐसे में घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। 
  • अगर आप दिवाली के दिन बाहर निकल रहे हैं तो मास्क लगाकर रखें। 
  • घर में एयर प्यरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

 

Read Next

प्रोलैक्टिनोमा क्या है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को कंसीव करने में आ रही थी दिक्कत, जानें इसके लक्षण

Disclaimer