Delhi air pollution in Hindi: दिल्ली में हर साल दिवाली आने से पहले और बाद में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ जाता है। एक बार फिर से दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदूषण और दूषित हवा के चलते लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजधानी के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 300 के पार पहुंच चुका है। सोमवार सुबह के समय दिल्ली में धुंध की एक पतली लहर पड़ गई थी, जिसके चलते लोगों को काफी कठिनाई हुई।
300 के पार पहुंचा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के समीर एप के मुताबिक आज सुबह राजधानी के कई इलाकों में धुंध की चादर दिखाई दी। एक्यूआई 307 तक पहुंच गया था, जोकि प्रदूषण की एक खराब श्रेणी मानी जाती है। जबकि एक दिन पहले एक्यूआई 278 के करीब था। माना जा रहा है कि हवा की रफ्तार अब दिल्ली वालों की परेशानी को और बढ़ा सकती है।
कई इलाकों में एक्यूआई पहुंचा 350 के पार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी में कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जिनका एक्यूआई 350 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार इलाके में 367, अलीपुर 314, बुराड़ी 358, बवाना 352, जहांगीरपुरी 345, नरेला 321, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 308, मंदिर मार्ग 306, पटपड़गंज 308, अशोक विहार 331, मुंडका 332 और द्वारका समेत कई अन्य इलाकों में भी एक्यूआई 350 पहुंच चुका है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर सतर्कता बरत रहा है। विभाग की ओर से दिल्ली के प्रदूषण पर नजर रखने के लिए कुल 523 टीमें गठित की गई हैं।
#WATCH | Delhi: A layer of fog engulfs Akshardham temple and surrounding areas as the AQI slips to 'very poor' category with AQI at 307, as per SAFAR-India pic.twitter.com/h4Px0uNdIS — ANI (@ANI) October 21, 2024
लोगों को हो रही है परेशानियां
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के पीछे पराली जलाए जाने को बड़ा कारण माना जा रहा है। प्रदूषण के चलता अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं, लोग गले में दर्द और आंखों में जलन होने की भी शिकायत कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - वायु प्रदूषण से शरीर के कौन-कौन से अंग प्रभावित होते हैं? डॉक्टर से जानें
प्रदूषण से बचने के लिए क्या करें?
- प्रदूषण से बचने के लिए बिना किसी काम के घर से बाहर निकलने से बचें।
- घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाना न भूलें।
- ज्यादा एक्यूआई वाले इलाकों में जाने से बचें।
- इसके लिए साफ पानी पिएं और बाहर का कुछ न खाएं।