Delhi Air Pollution in Hindi: दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण की स्थिति पहले से काफी गंभीर हो चुकी है। एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण के चलते वीजिबिलिटी कम हो गई है। कई इलाकों में वीजिबिलिटी 150 मीटर तक गिर चुकी है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रिकॉर्ड तोड़ रहा है। कुछ इलाकों में तो एक्यूआई 450 के पार पहुंच चुका है। इसे देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP- 4 लागू कर दिया गया है ताकि प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सके। कुछ इलाकों में एक्यूआई 490 तक पहुंच चुका है, जोकि सामान्य से काफी ज्यादा है। दिल्ली में बीती रात 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार दर्ज किया गया है। इसके चलते 9वीं और 11वीं क्लास को हाईब्रिड मोड पर चलाया जाएगा। ग्रैप 4 के तहत दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद आदि में स्कूलों को हाइब्रिड किया गया है।
400 के पार पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। सोमवार को यानि बीते कल राजधानी में 379 तक एक्यूआई दर्ज किया गया है। यह एनसीआर का ओवरऑल एक्यूआई है। इसके अलावा कई इलाकों में एक्यूआई 490 का लेवल भी पार कर चुका है। जोकि अपने आप में एक गंभीर स्थिति है। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में GRAP-4 के तहत कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। जिसमें स्कूल बंद करने से लेकर राजधानी में डीजल गाड़ियों और पुराने डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई है।
कौन से इलाके में कितना पहुंचा AQI?
दिल्ली में सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीराबाद (483), अशोक विहार (487) और बवाना में 490 तक पहुंच गया है। इसके अलावा यमुना के आस-पास का एक्यूआई भी काफी ज्यादा है, जिसका असर वीजिबिलिटी पर भी दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली के द्वारका इलाके का एक्यूआई 500 तक पहुंच चुका है। इसके साथ-साथ अलीपुर, आर्य नगर और आनंद विहार का एक्यूआई भी 400 के पार पहुंच चुका है। पिछले साल आनंद विहार का एक्यूआई लेवल 800 से भी ज्यादा दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ें - Air Pollution Tips: बढ़ते प्रदूषण में खुद को सुरक्षित कैसे रखें? एक्सपर्ट से जानें कुछ खास टिप्स
प्रदूषण से बचने के लिए क्या करें?
- खुद को प्रदूषण से बचाने के लिए घर से ज्यादा बाहर न निकलें।
- बाहर निकलने पर मास्क या किसी कपड़े से मुंह को ढकें।
- इसके लिए आपको आंखों पर चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इसके लिए आप घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।