4O साल की Deepika Padukone फॉलो करती हैं हाइड्रेटिंग स्किन केयर रूटीन, उनकी ग्लोइंग स्किन का राज है ये 3 चीजें

एक्ट्रेस Deepika Padukone आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। उम्र बढ़ने के साथ दीपिका की स्किन, हर दिन ग्लो करती जा रही है। आइए, जानते हैं उनकी ग्लोइंग स्किन के 3 सीक्रेट।
  • SHARE
  • FOLLOW
4O साल की Deepika Padukone फॉलो करती हैं हाइड्रेटिंग स्किन केयर रूटीन, उनकी ग्लोइंग स्किन का राज है ये 3 चीजें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। दीपिका, हमेशा से अपनी सादगी, खूबसूरती और इंसानी जज्बातों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपना ये बर्थडे फैंस के साथ केक काटकर मनाया। वैसे तो दीपिका अपनी मेंटल हेल्थ से लेकर स्किन केयर तक, तमाम बातों को अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर करती रहती हैं। हाल ही में दीपिका ने अपनी स्किन केयर रूटीन से जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया। दरअसल, दीपिका अपनी स्किन केयर के लिए हाइड्रेटिंग रूटीन को फॉलो करती हैं और उसमें कुछ खास इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल (skin care products used by deepika padukone) करती हैं। आइए, जानते हैं इस बारे विस्तार से।


इस पेज पर:-


 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

Deepika Padukone फॉलो करती हैं हाइड्रेटिंग स्किन केयर रूटीन

दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरत स्किन के लिए हाइड्रेटिंग रूटीन फॉलो करती हैं जिसमें वे उन चीजों को शामिल करती हैं जो स्किन को हाइड्रेटेड रखने के साथ इसकी बनावट को बेहतर बनाते हैं। दीपिका के खुद का स्किन केयर ब्रैंड भी है जिसके बारे में भी वे बात करती हैं। दरअसल, इस रूटीन के तहत दीपिका इन 3 चीजों का इस्तेमाल करती हैं। जैसे कि हमारे हाइड्रेशन हीरोज का विवरण यहां दिया गया है।

1. अश्वगंधा-Ashwagandha

दीपिका बताती हैं कि अश्वगंधा बाउंस (Ashwagandha Bounce) स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। ये एक हल्का और पौष्टिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ उसे चमकदार व स्वस्थ बनाने में मददगार है। अश्वगंधा अपने समृद्ध एंटीऑक्सीडेंट और सूजनरोधी गुणों के कारण त्वचा की चमक को बढ़ाता है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों से लड़ने, नमी बनाए रखने और त्वचा की समग्र बनावट में सुधार करने में मदद करते हैं। इसके अलावा अश्वगंधा फ्री रेडिकल के कारण होने वाली क्षति से लड़ता है, जिससे महीन रेखाएं, झुर्रियां और काले धब्बे कम होते हैं। अश्वगंधा, कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को उत्तेजित करता है जो स्किन केयर में मददगार है।

इसे भी पढ़ें: क्या हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर एक ही होते हैं? जानें डॉक्टर से इनके बीच का फर्क

2. चंदन-Sandalnut

दीपिका ने अपने पोस्ट में शेयर किया कि चंदन से बनी सैंडलनट ब्लूम (Sandalnut Bloom) हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है। ये एक पौष्टिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने, उसकी लोच बढ़ाने और त्वचा की सुरक्षात्मक परत को मजबूत करने में चिकित्सकीय रूप से सिद्ध है, जिससे त्वचा का समग्र स्वास्थ्य बेहतर होता है। चंदन अपने प्राकृतिक गुणों के कारण रंगत निखारकर, काले धब्बे कम करके और त्वचा की चमक बढ़ाता है। साथ ही, इसके शीतलता प्रदान करने वाले, सूजनरोधी और जीवाणुरोधी गुण रेडनेस को शांत करते हैं, मुहांसों से लड़ते हैं और जलन को कम करते हैं, जिससे त्वचा साफ और अधिक चमकदार बनती है।

इसे भी पढ़ें: ठंडी हवा से स्किन हो जाती है रूखी? एलोवेरा और गुलाब जल से बनाएं ये हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट, खिला-खिला रहेगा चेहरा

3. खीरा-Cucumber

खीरा, स्किन केयर के लिए बेहद फायदेमंद है और ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार है। दीपिका ने अपने पोस्ट में Cucumber Quench की चर्चा की है और बताया है कि ये एक सुखदायक जेल मॉइस्चराइजर है जिसे एक्सटेंसोफ्लेक्स तकनीक से तैयार किया गया है, जो त्वचा को हाइड्रेट, पोषण और मैट फिनिश प्रदान करने में चिकित्सकीय रूप से सिद्ध है। खीरा स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने के साथ नरिश करने में मददगार है जिससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है, इसकी टोनिंग होती है और स्किन अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।

skin care products used by deepika padukone

इस प्रकार से आप ग्लोइंग स्किन के लिए इन तीन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि हर प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद है। ये स्किन को ठंडा करने के साथ इसे अंदर से बेहतर बनाता है। तो त्वचा के लिए हाइड्रेटेड रखने के साथ इसकी बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है।

यह विडियो भी देखें

Read Next

बिना वजन बढ़े जांघों पर स्ट्रेच मार्क्स क्यों हो जाते हैं? जानें कारण और बचाव

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Jan 05, 2026 12:31 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS