Doctor Verified

गर्मी में त्‍वचा को गहराई से हाइड्रेट करेगी 'स्किन फ्लडिंग' तकनीक, जानें क्‍या है यह

Skin Flooding: स्‍क‍िन फ्लड‍िंग एक लेटेस्‍ट तकनीक है जो तेजी से वायरल हो रही है। इस तकनीक की मदद से स्‍क‍िन को हाइड्रेट क‍िया जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में त्‍वचा को गहराई से हाइड्रेट करेगी 'स्किन फ्लडिंग' तकनीक, जानें क्‍या है यह


Skin Flooding Meaning: इन द‍िनों एक स्‍क‍िन केयर ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। इसका नाम है स्‍क‍िन फ्लड‍िंग मेथड। इस तकनीक की मदद से स्‍क‍िन को नमी म‍िलती है और ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या से छुटकारा म‍िलता है। स्‍क‍िन फ्लड‍िंग तकनीक में हल्‍के प्रोडक्‍ट्स को स्‍क‍िन पर लेयर क‍िया जाता है। इस तकनीक का क्‍लेम है क‍ि यह बहुत ज्‍यादा ड्राई हो चुकी स्‍क‍िन को भी नमी प्रदान कर सकती हे। क‍िसी भी स्‍क‍िन केयर ट्रेंड को आंख बंद करके नहीं फॉलो करना चाह‍िए। इस लेख में जानेंगे स्‍क‍िन फ्लड‍िंग तकनीक के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।   

skin flooding technique

स्‍क‍िन फ्लड‍िंग के फायदे- Skin Flooding Benefits 

  • तीन ऐसी स्‍क‍िन समस्‍याएं हैं जो लगभग हर क‍िसी को होती हैं- वे हैं ड्राईनेस, डलनेस और ड‍िहाइड्रेशन। स्‍क‍िन फ्लड‍िंग तकनीक की मदद से ये तीनों समस्‍याएं दूर की जा सकती हैं। 
  • स्‍क‍िन फ्लड‍िंग तकनीक की मदद से एज‍िंग साइन्‍स जैसे र‍िंकल्‍स और फाइन लाइन्‍स की समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है।  
  • इस तकनीक की मदद से स्‍क‍िन टेक्‍सचर और स्‍क‍िन टोन को इंप्रूव क‍िया जा सकता है क्‍योंक‍ि स्‍क‍िन फ्लड‍िंग तकनीक की मदद से कोलाजन उत्‍पादन में मदद म‍िलती है। 

इसे भी पढ़ें- एक्‍सरसाइज करने से स्‍क‍िन पर क्‍या असर पड़ता है? एक्‍सपर्ट से जानें

स्‍क‍िन फ्लड‍िंग तकनीक के स्‍टेप्‍स- Steps of Skin Flooding Technique 

  • सबसे पहले चेहरे को क्‍लींजर से साफ करें। 
  • फ‍िर चेहरे को नेचुरल बॉयल्ड वॉटर यानी थर्मल वॉटर से साफ करें। 
  • इसके बाद नमी को लॉक करने के ल‍िए एक हाइड्रेट‍िंग सीरम अप्‍लाई करें। 
  • इसके बाद अपनी स्‍क‍िन टाइप के मुताब‍िक मॉइश्चराइजर लगाएं। 
  • फ‍िर सूरज की हान‍िकारक क‍िरणों से बचने के ल‍िए एसपीएफ क्रीम लगाएं।
  • अगर आपकी एक्‍ने-प्रोन या ऑयली त्‍वचा है, तो फोम बेस्‍ड क्‍लींजर की मदद से स्‍क‍िन को साफ करें। 
  • इसके बाद स्‍क‍िन के पीएच लेवल को इंप्रूव करने के ल‍िए टोनर का इस्‍तेमाल करें। 
  • इसके बाद स्‍क‍िन की डलनेस दूर करने के ल‍िए सीरम का इस्‍तेमाल करें।  
  • इसके बाद ऐसी क्रीम का प्रयोग करें जो मॉइश्चराइजर और एसपीएफ दोनों का काम करें।  
  • इस तकनीक का प्रयोग करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करवाएं।

पॉर्लर में कैसे की जाती है स्‍क‍िन फ्लड‍िंग?- Skin Flooding Technique

स्‍क‍िन फ्लड‍िंंग तकनीक को कॉस्‍मेट‍िक प्रोसेस में इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। आप इसे क्‍लीन‍िकल पॉर्लर में भी जाकर करवा सकते हैं। इस तकनीक में हयालूरोनिक एस‍िड को स्‍क‍िन की लेयर्स में डाला जाता है ज‍िससे त्‍वचा को हाइड्रेशन म‍िलता है। ट्रीटमेंट के दौरान हयालूरोनिक एस‍िड को इंजेक्‍शन की मदद से स्‍क‍िन के कई ह‍िस्‍सों में लगाया जाता है। इस तकनीक के नतीजे व्‍यक्‍त‍ि को कुछ हफ्तों में देखने को म‍िलते हैं। जैसे-जैसे एस‍िड स्‍क‍िन में जाता है, वैसे-वैसे त्‍वचा मुलायम होती है। पॉर्लर में स्‍क‍िन फ्लड‍िंग की कीमत 4 से 5 हजार रूपयों तक हो सकती है।     

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं घर पर बनी ये मसाज क्रीम, चमक उठेगा चेहरा और दूर होंगे दाग-धब्बे

Disclaimer