Medically Reviewed by Dr Karuna Malhotra

क्या हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर एक ही होते हैं? जानें डॉक्टर से इनके बीच का फर्क

Winter Skin Care In Hindi: हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर, एक नहीं होते हैं। दोनों ही हमारी स्किन के लिए बहुत जरूरी है। आखिर इनमें क्या फर्क है? जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर एक ही होते हैं? जानें डॉक्टर से इनके बीच का फर्क

Winter Skin Care: सर्दियों के दिनों में ज्यादातर लोग अपनी स्किन की केयर करने के लिए मॉइस्चराइजर का यूज करते हैं। वैसे भी सर्दियों में स्किन केयर के लिए मॉइस्चराइजर सबसे अच्छा विकल्प होता है। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन को हाइड्रेट करने के लिए हाइड्रेटेड क्रीम का यूज करना ज्यादा फायदेमंद होता है? असल में, ज्यादातर लोग मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग क्रीम को एक ही समझते हैं। ऐसे में इसका जवाब जान लेना हमारे लिए बहुत जरूरी है कि क्या वाकई मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग क्रीम एक होते हैं? अगर ये एक-दूसरे से अलग हैं, तो इनमें से हमारी स्किन के लिए बेहतर क्या है? आइए, जानते हैं कि राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा से तमाम जरूरी बातें।


इस पेज पर:-


क्या हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर एक होते हैं?- Are Hydrating Cream And Moisturizer Same In Hindi

are hydrating cream and moisturizer same 01 (10)

ज्यादातर लोग मॉइस्चराइजर से वाकिफ हैं और सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद होती है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर एक होते हैं? इस संबंध में डॉक्टर का कहना है, ‘नहीं, दोनों ही चीजें एक-दूसरे से भिन्न होती हैं। जहां एक ओर हाइड्रेटिंग क्रीम हाइड्रेटर होते हैं। इसमें हायलूरोनिक एसिड जैसे तत्वों से बनता है और इसका मुख्य काम स्किन सेल्स में पानी एड करते हैं। वहीं, मॉइस्चराइजर इससे अलग होते हैं।" मॉइस्चराइजर क्या होते हैं, इसे बेहतर तरीके से समझाते हुए डॉक्टर बताती हैं, "मॉइस्चराइजर में ऑयल या बटर का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर क्रिएट करता है, जिससे पानी लॉक हो जाए और स्किन लंबे समय तक हाइड्रेटेड बनी रहे। नियमित रूप से मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन हेल्दी और स्मूद होती है।"

इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए मॉइस्चराइजेशन और हाइड्रेटेड हैं दो अलग चीजें? डॉक्टर से जानें दोनों में से क्या ज्यादा जरूरी है

हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजरः क्या बेहतर है?- Difference Between Hydrating Cream And Moisturizer

जैसा कि यह स्पष्ट हो गया है कि हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर दोनों ही एक दूसरे से अलग हैं, लेकिन दोनों ही स्किन को हेल्दी रखने और हाइड्रेटेड रखने का काम करते हैं। इसलिए, यह कहना मुश्किल है कि स्किन के लिए ज्यादा बेहतर क्या है? असल में, दोनों ही प्रोडक्ट्स के अपने-अपने यूज हैं। आप अपनी स्किन की जरूरत के अनुसार इनमें से कोई भी स्किन प्रोडक्ट यूज कर सकते हैं। हालांकि, सर्दियों की बात करें, तो इन दिनों स्किन में ड्राइनेस बढ़ जाती है। इससे निपटने के लिए मॉइस्चराइजर ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं। विशेषकर, ड्राई स्किन वाले इसका उपयोग कर सकते हैं। NCBI भी इस बात की पुष्टि करता है कि मॉइस्चराइजर ड्राई स्किन के लिए लाभकारी है।

कैसे करें यूज

  1. सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से क्लीन करें।
  2. अब चेहरे पर हाइड्रेटिंग सीरम या टोनर लगाएं।
  3. इसके बाद हाइड्रेटिंग क्रीम  या जेल का यूज करें।
  4. अंत में, मॉइस्चराइजर यूज करें। इससे स्किन में सभी प्रोडक्ट लॉक हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: रूखी त्वचा (ड्राई स्किन) की समस्या दूर करने के लिए डाइट टिप्स, जानें क्या खाएं और क्या न खाएं

निष्कर्ष

स्किन के लिए हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर दोनों ही जरूरी और फायदेमंद है। आपकी स्किन के लिए क्या सूट करेगा, इसकी जानकारी के लिए आपको अपनी स्किन टाइप का पता होना चाहिए। विशेषज्ञ सलाह देते हैं जैसे अगर किसी की ड्राई स्किन है, तो वे रिच क्रीम वाले मॉइस्चराइजर का यूज कर सकते हैं, जबकि ऑयली या कॉम्बीनेशन स्किन वालों को हाइड्रेटर का यूज करना चाहिए। वैसे अच्छी और हेल्दी त्वचा के लिए आप हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर दोनों का उपयोग करें।

All Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • क्या मैं हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर का एक साथ उपयोग कर सकता हूं?

    हां, आप हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइस्चराइजर का एक साथ यूज कर सकते हैं। इससे स्किन मॉइस्चर होती है और हाइड्रेट भी रहती है, जो कि स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • क्या हमें रोजाना चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए?

    सर्दियों के दिनों में रोजाना मॉइस्चराइजर लगाना पूरी तरह सेफ होता है। इससे स्किन में नमी बनी रहती है और बढ़ती उम्र के लक्षणों में भी कमी आती है।
  • मॉइस्चराइजर क्रीम के क्या नुकसान हैं?

    मॉइस्चराइजर यूज करने के विशेष कोई नुकसान नहीं है। हां, अगर आप इसका ओवर यूज करते हैं, तो इसकी वजह से रोम छिद्र बंद हो सकते हैं, जो कि कील-मुंहासों का कारण बन सकते हैं।

 

 

 

Read Next

डिहाइड्रेशन की वजह से आपकी स्किन में हो सकती है खुजली? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 28, 2025 12:05 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS