Difference Between Hydrating and Moisturizing Skin in Hindi: स्किन को समय-समय पर हाइड्रेट और मॉइश्चुराइज करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से न केवल त्वचा हेल्दी रहती है बल्कि, ग्लोइंग और चमकदार भी रहता है। वहीं, अगर आप स्किन का ध्यान नहीं रखते हैं, तो संभव है कि आपको ड्राई स्किन और त्वचा में डलनेस नजर आ सकती है। मॉइश्चुराइज करने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है, जिससे स्किन पर खुरदुरापन नहीं होता है। स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चुराइज रखने से त्वचा फ्रेश और निखरी हुई दिखाई देती है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं स्किन को मॉइश्चुराइज और हाइड्रेट करना दो अलग-अलग चीजें हैं। जब आप त्वचा को हाइड्रेट कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि उससे स्किन मॉइश्चुराइज भी हो रही है। आसान शब्दों में समझें तो यह दोनों ही एक दूसरे से जुड़े नहीं हैं। यशोदा अस्पताल के सीनियर कंसल्टैंट डॉ. कुलदीप शर्मा से जानते हैं मॉइस्चराइजेशन और हाइड्रेटेड में क्या अंतर होता है? -
हाइड्रेशन क्यों होता है जरूरी?
हाइड्रेशन त्वचा के लिए काफी जरूरी होता है। हाइड्रेशन त्वचा को ड्राई और खुरदुरी होने से बचाता है। त्वचा हाइड्रेट रहने सेडल और रूखी हुई नजर नहीं आती है। यही नहीं, हाइड्रेशन त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी मददगार होता है, जिससे त्वचापर कसाव आता है। त्वचा को अगर हाइड्रेट रखा जाए तो इससे झुर्रियों को कम करने के साथ-साथ त्वचा पर ऑयल के उत्पादन को भी नियंत्रित किया जा सकता है। हाइड्रेशन त्वचा के टेक्चर में सुधार करने के साथ-साथ त्वचा की संवेदनशीलता को कम करने में मदद करता है।
टॉप स्टोरीज़
मॉइश्चुराइजेशन त्वचा के लिए क्यों जरूरी होता है?
मॉइश्चुराइजेशन भी त्वचा के लिए उतना ही जरूरी होता है, जितना की हाइड्रेशन होता है। त्वचा को मॉइश्चुराइज करने से भी ड्राईनेस कम होती है साथ-साथ एक्ने और झुर्रियों की समस्या कम होती है। वहीं, मॉइश्चुराइजेशन भी त्वचा के टेक्चर को सुधारने के साथ-साथ त्वचा की संवेदनशीलता को कम करने में मदद करता है। अगर आप नियमित तौर पर अपनी स्किन को मॉइश्चुराइज करते हैं तो इससे त्वचा न केवल मुलायम बल्कि, खूबसूरत और चमकदार भी बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें - त्वचा की लोच (Skin Elasticity) बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
मॉइस्चराइजेशन और हाइड्रेटेड में क्या अंतर होता है?
आजकल मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स आ रहे हैं, जिनमें मॉइस्चराइजेशन के साथ-साथ त्वचा को हाइड्रेट रखने वाले गुण भी पाए जाते हैं। हालांकि, दोनों में अंतर होता है। मॉइश्चुराइजिंग त्वचा से जुड़ी वह प्रक्रिया है, जिसमें स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाकर त्वचा को मॉइश्चुराइज किया जाता है। स्किन को बाहरी रूप से पोषण देने के लिए त्वचा को मॉइश्चुराइज किया जाता है। कुछ लोगों की त्वचा ज्यादा ड्राई होती है उन लोगों को त्वचा फटने और त्वचा से खून निकलने की समस्या ज्यादा देखी जाती है। इस वजह से रैशेज होने के साथ ही त्वचा डल होने की समस्या भी बढ़ जाती है। ड्राई स्किन में खुजली की समस्या होने की आशंका अधिक रहती है। ज्यादातर मामलों में यह पर्याप्त सीबम नहीं बनने की वजह से देखी जाती है। इस स्थिति में आपको समय पर डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।