ब्रेस्ट की स्किन नाजुक और सेसिंटिव होती है और इसकी खास देखभाल की जानी चाहिए। हार्मोनल बदलाव, गर्भावस्था और उम्र बढ़ने के साथ भी ब्रेस्ट की त्वचा में कई तरह के बदलाव आते हैं। सॉफ्ट और हेल्दी ब्रेस्ट की त्वचा बनाए रखने के लिए नियमित देखभाल के साथ सही स्किनकेयर रूटीन अपनाना, जैसे कि क्लींजिंग, हाइड्रेटिंग और सन प्रोटेक्शन जरूरी है। इसके अलावा, सही डाइट और लाइफस्टाइल भी ब्रेस्ट की त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करती है। विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स त्वचा को भीतर से पोषण प्रदान करते हैं। जिन महिलाओं के ब्रेस्ट की स्किन पर दाने, खुजली या ड्राईनेस की समस्या होती है, उन्हें डीप क्लींजिग करनी चाहिए। यहां लखनऊ के मा-सी केयर क्लीनिक की आयुर्वेदिक डॉक्टर और स्तनपान सलाहकार डॉ. तनिमा सिंघल कुछ प्रभावी डीप क्लींजिंग टिप्स शेयर कर रही हैं, जो ब्रेस्ट की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
ब्रेस्ट की स्किन को स्मूथ कैसे बनाएं?
1. हाइड्रेशन और मॉइश्चराइजिंग
ब्रेस्ट की त्वचा को हेल्दी रखने के लिए हाइड्रेशन बेहद जरूरी है। ब्रेस्ट की त्वचा को मॉइश्चराइजर से अच्छे से हाइड्रेट करना चाहिए। इसके लिए आप नारियल तेल, बादाम तेल या एलोवेरा जेल जैसे नेचुरल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। मॉइश्चराइजिंग से त्वचा को पोषण मिलता है और ड्राईनेस की समस्या दूर होती है। ब्रेस्ट की त्वचा को साफ करने के लिए ऐसा क्लींजर चुनना चाहिए जो केमिकल फ्री और माइल्ड हो।
इसे भी पढ़ें: क्या सोने की पोजीशन से ब्रेस्ट हेल्थ पर असर पड़ता है? जानें डॉक्टर की राय
2. एक्सफोलिएशन
ब्रेस्ट की स्किन की डीप क्लींजिंग में एक्सफोलिएशन भी जरूरी है। एक्सफोलिएशन से त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है। आप हफ्ते में एक या दो बार ब्रेस्ट की त्वचा पर चीनी और शहद के मिश्रण से स्क्रब कर सकती हैं। इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा सॉफ्ट होती है।
3. स्किन-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
ब्रेस्ट की त्वचा बेहद नाजुक होती है, इसलिए इसमें उपयोग होने वाले प्रोडक्ट्स स्किन-फ्रेंडली होने चाहिए। हार्श केमिकल्स वाले साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे त्वचा ड्राई हो सकती है। इसके बजाय, नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स चुनें जो त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद करें। साथ ही, किसी भी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि एलर्जी जैसी समस्या से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें: Breast Growth Tips: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, धीरे-धीरे होने लगेगी ग्रोथ
4. एंटीऑक्सीडेंट युक्त सीरम और क्रीम का इस्तेमाल
ब्रेस्ट की त्वचा की देखभाल में एंटीऑक्सीडेंट युक्त सीरम और क्रीम का इस्तेमाल करना भी बहुत लाभदायक होता है। इसके लिए आप विटामिन C और विटामिन E युक्त सीरम या क्रीम का उपयोग कर सकती हैं, जो त्वचा की एजिंग प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती हैं और त्वचा को यंग और ग्लोइंग बनाए रखती हैं।
5. सही ब्रा चुनें
डीप क्लींजिंग के अलावा, ब्रेस्ट की त्वचा को हेल्दी रखने के लिए सही ब्रा चुनें और उसे सही तरीके से पहनना भी जरूरी है। गलत साइज की ब्रा पहनने से त्वचा पर रगड़ हो सकती है, जिससे त्वचा पर दाने, लालिमा और खुजली हो सकती है। इसलिए सही साइज की कॉटन ब्रा चुनें और रोजाना ब्रा को धोकर पहनें ताकि उसमें किसी भी तरह के बैक्टीरिया का संक्रमण न हो।
निष्कर्ष
ब्रेस्ट की त्वचा को हेल्दी और मुलायम रखने के लिए नियमित देखभाल और डीप क्लींजिंग बेहद जरूरी है। इन टिप्स को अपने डेली रूटीन में शामिल करके आप ब्रेस्ट की त्वचा को हेल्दी रख सकती हैं। त्वचा की देखभाल में नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग करना सुरक्षित और प्रभावी होता है।
All Images Credit- Freepik