स्वस्थ रहने के लिए दांतों का हेल्दी रहना भी जरूरी होता है। दांतों का खराब होना आपके पूरे लुक को प्रभावित कर सकता है। समय पर ध्यान नहीं देने के बाद दांत खराब होने पर लोग डीप क्लीनिंग यानि दांतों की गहरी सफाई करवाते हैं। कई बार दांतों का पीलापन दूर करने के लिए भी डीप क्लींजिंग की जाती है। डीप क्लींजिंग कराने के बाद कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। चलिए फरीदाबाद स्थित मानव रचना डेंटल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ कंसर्वेटिव डेंटिस्ट्रि एंड एंडोडॉन्टिक्स प्रोफेसर डॉ. मोनिका टंडन से जानते हैं इस बारे में।
क्या है डीप क्लींजिंग?
दांतों की डीप क्लींजिंग कराना दांतों के लिए फायदेमंद होने के साथ ही कुछ मामलों में नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। डीप क्लींजिंग आमतौर पर दांतों में जमा प्लाक का सफाया करने के लिए की जाती है। दांतों में जमा गम या फिर इससे होने वाली सूजन को दूर करने में डीप क्लींजिंग मददगार साबित हो सकती है। कई बार मुंह से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए भी लोग डीप क्लींजिंग कराते हैं।
डीप क्लीनिंग करवाने के बाद दांतों की देखभाल कैसे करें?
- डीप क्लीनिंग करवाने के बाद आपको अपनी ओरल हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है।
- ऐसे में दांतों की साफ-सफाई नियमित तौर और समय-समय पर करें।
- डीप क्लींजिंग के बाद आपको रात में सोने से पहले भी ब्रश करना चाहिए।
- इसके लिए आप नमक पानी से गरारे कर सकते हैं।
- डीप क्लींजिंग कराने के बाद आपको डेंटिस्ट के संपर्क में रहना चाहिए।
- दांतों को नुकसान पहुंचाने वाली आदतों से दूर रहें साथ ही साथ शरीर में पानी की कमी न होने दें।
डीप क्लींजिंग कराने के फायदे
- डीप क्लींजिंग कराने से मुंह से आने वाली बदबू से बचाव होता है।
- डीप क्लींजिंग कराने पर दांतों में होने वाले इंफेशन से बचा जा सकता है।
- इससे दांतों की जड़ें कमजोर नहीं होती हैं।
- इसे कराने से आपको मसूड़ों से बीमारी होने की आशंका काफी कम होती है।
- इसे कराने से दांत गिरने की आशंका कम होती है साथ ही साथ कैविटी से भी बचाव होता है।