नवजात शिशु की आंखों के नीचे क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स? जानें कारण और इलाज

बच्चों की आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। डॉक्टर से जानते हैं इसके कारण और इलाज का तरीका।   
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात शिशु की आंखों के नीचे क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स? जानें कारण और इलाज


हमारे खानपान की आदतों का असर स्किन और बालों पर पड़ता है। पोषण की कमी की वजह से स्किन का रूखापन, डार्क सर्कल और झाइयों की समस्या हो सकती है। डार्क सर्कल्स की समस्या बड़ों के साथ ही बच्चों को भी हो सकती है। शिशुओं में डार्क सर्कल्स होने के कई कारण हो सकते हैं। आंखों की समस्या के कारण भी आंखों के नीचे कालापन हो सकता है। कई बार शिशु की नींद पूरी नहीं होती है, जिसके कारण भी उनको डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है। इस लेख में मेडिकेयर हॉस्पिटल, नवी मुंबाई के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरजोहन मेश्राम (Head of Pediatric Intensive Care Department) ने बताया कि शिशु को डार्क सर्कल की समस्या क्यों होती है और इसका इलाज कैसे किया जाता है।

बच्चों की आंखों के आसपास की पतली और नाजुक त्वचा कों पेरिओरिबिटल कहा जाता है। इस त्वचा के नीचे छोटी नसों होती हैं। इन नसों को वेनस प्लेक्सस कहा जाता है। यह नसे नाक से जुड़ी होती हैं। जब इस जगह पर जलन होती है, तो बच्चे की आंखों के आसपास की नसों में सूजन आ जाती है। इससे त्वचा पर सूजन और डार्क सर्कल्स दिखाई देते हैं। इसके अलावा एलर्जी के कारण भी नाक बंद होने के कारण भी शिशु को डार्क सर्कल्स की समस्या हो सकती है।

शिशुओं में डार्क सर्कल्स के कारण - Causes Of Dark Circles in Infant In Hindi

  • कुछ बच्चों के आंखों की नीचे की पतली त्वचा पर ब्लड वैसल गहरी व डार्क रंग की हो जाती है, जिसकी वजह से डार्क सर्कल दिखाई देने लगते हैं।
  • बच्चों को डार्क सर्कल होने के अनुवांशिक कारण हो सकते हैं। अगर परिवार के सदस्य को डार्क सर्कल की समस्या हो, तो ऐसे में शिशु को डार्क सर्कल होने की संभावना हो सकती है।
  • शिशु के आंखों की नीचे की परत का पतला होना।
  • धूप और नींद न लेने के कारण बच्चों की आंखों के आसपास का रंग गहरा हो सकता है।
  • बैक्टीरियल इंफेक्शन जेसै, एक्जिमा, साइनस, रेस्पिरेटरी इंफेक्शन और डिहाईड्रेशन की वजह से बच्चों को डार्क सर्कल्स की परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : नवजात शिशु में आंखों से जुड़ी इन समस्याओं को न करें नजरअंदाज, बढ़ सकती है दिक्कत

dark circle in infant

क्या शिशु को डार्क सर्कल की समस्या होना एक आम बात है?

डॉक्टर के मुताबिक शिशुओं को डार्क सर्कल की समस्या होना एक आम बात है। जब किसी शिशु के आंखों की नीचे की नसों में सूजन या अन्य समस्या होती है, तो उसे डार्क सर्कल हो सकते हैं। अगर शिशु के माता-पिता या घर के किसी सदस्य को पहले से ही डार्क सर्कल की समस्या है, तो ऐसे में बच्चे को भी डार्क सर्कल होने की संभावना अधिक होती है। शिशु को डार्क सर्कल की समस्या समय के साथ अपने आप ठीक हो जाती है।

इसे भी पढ़ें : बच्चों में लिवर इंफेक्शन होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, जानें कैसे किया जाता है इसका इलाज

शिशु के डार्क सर्कल का इलाज कैसे किया जाता है? Treatment Of Dark Circle In Infant In Hindi

  • सामान्यत: आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करने के लिए किसी तरह के इलाज की आवश्यकता नहीं होती है। शिशु को पर्याप्त नींद और डिहाईड्रेशन को दूर कर इस समस्या को कम किया जा सकता है।
  • अगर शिशु को मौसम में बदलाव के कारण एलर्जी और जुकाम हो गया है, तो ऐसे में उसे दवाएं दी जा सकती है।
  • कई बार बच्चों को पोषण और आयरन की कमी की वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर आयरन और डाइट में बदलाव करने की सलाह देते हैं।

शिशु की डार्क सर्कल की समस्या को आप अनदेखा न करें। कई बार यह किसी अन्य बीमारी की ओर संकेत कर सकती है। ऐसे में आपको तुरंत किसी नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Read Next

बच्चों को जरूर खिलाएं ये 5 चीजें, दिमाग होगा तेज और हर चीज रहेगी याद

Disclaimer