
करी पत्ते का उपयोग आपने सब्जियों में कई बार उपयाग किया होगा। इससे सेहत को कई तरह से फायदे मिलते हैं। इस गुणकारी पत्ते में कैल्शियम, फॉसफोरस, विटामिन सी, आयरन व अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते है। इससे वजन तेजी से नियंत्रित होता है। इसके साथ ही डायबिटीज को कंट्रोल करने, खून की कमी को दूर करने, डायरिया से बचाव, हार्ट की सेहतमंद बनाने व कोलेस्टॉल को नियंत्रित करने के लिए करी पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इससे आप अपनी त्वचा व बालों की भी कई समस्याओं को ठीक कर सकते हैं।
करी पत्ते में पाए जानें वाले पोषक तत्व बालों का रूखापन, डैंड्रफ को दूर करने में मददगार होते हैं। इसके साथ ही करी पत्ते के नियमिते इस्तेमाल से आप अपने बालों को घना, मजबूत, शाइनी और हेल्दी बना सकते हैं। करी पत्ते के गुणों को देखते हुए आज हेयर प्रोडक्ट बनाने वाली कई कंपनियां इसे मुख्य रूप से इस्तेमाल करने लगी है। इस लेख में हम आपको करी पत्ते के जूसे से बालों को मिलने वाले फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।
करी पत्ते के जूस से बालों को क्या फायदे मिलते हैं? Benefits of Curry Leaves Juice for Hair In Hindi
करी पत्ते का जूस बालों की ग्रोथ के लिए सहायक
करी पत्ते के जूस को बालों पर लगाने से बंद हेयर फॉलिकल्स दोबारा से खुल जाते है। इससे स्कैल्प सांस लेने लगती है। इसके लिए आप करी पत्ते के जूस में मेथी दानों के पेस्ट को मिला लें और इसे बालों की स्कैल्प पर मालिश करते हुए लगाएं। आप देखेगें कि कुछ ही दिनों में आपके बाल तेजी से बढ़ने लगे हैं।
बालों का झड़ना होगा कम
करी पत्ते के जूस से आप बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं। इसके लिए आप करी पत्तों के जूस में नारियल तेल को मिला लें और इसे बालों की जड़ों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे। इससे बालों की अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं।
इसे भी पढ़ें : मेथी और आंवले से बालों को बनाएं लंबा और घना, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका
हेयर डैमेज को कम करें
करी पत्ते के जूस में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिससे आपके हेयर डैमेज कम होते हैं। करी पत्तों को नियमित इस्तेमाल से बालों का रूखापन कर होता है और उनके टूटने की समस्या कम होती है।
डैंड्रफ को करें दूर
करी पत्तों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके जूस को जब आप अपने बालों में लगाते हैं तो इससे सिर की त्वचा से समस्याएं दूर होती हैं और बालों की डैंड्रफ धीरे-धीरे दूर होने लगती है। यदि आप जल्द डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस जूस को रात भर सिर पर लगा रहने दें और सुबह बालों को धो लें।
बालों को नैचुरली काला बनाएं
सफेद बालों को काला बनाने के लिए आप करी पत्तों के जूस का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप करी पत्तों के जूस को बालों की जड़ों पर लगाएं। धीरे-धीरे आपके बाल काले होने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं टमाटर और दही का फेस पैक, निखर जाएगी स्किन
करी पत्तों के जूस का कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले आप करीब 40 - 50 करी पत्ते ले लें।
- इसके बाद इन पत्तों को पीस लें और इसका रस निकाल लें।
- इस जूस में आप नारियल तेल और मेथी दाने के पेस्ट को मिला लें।
- इस पेस्ट को बालों की स्कैल्प पर लगाएं। करीब 20 मिनट तक इस पेस्ट को सिर पर लगा रहने दें।
- इसके बाद इसे साफ पानी से धों लें।
- धीरे-धीरे आपके बालों की समस्याएं दूर होने लगेगी।
- साथ ही आपके बालों पहले से अधिक मजबूत और शाइनी हो जाएंगे।