Unlock 1.0: आपके जूतों के साथ कहीं घर न आ जाए कोरोनावायरस, जानें जूते-चप्पलों को डिसइनफेक्ट करने का तरीका

ऑफिस से घर लौटने के बाद अपने जूते-चप्पलों को पहने हुए पूरे घर में न घूमें। इससे संक्रमण का खतरा फैल सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Unlock 1.0: आपके जूतों के साथ कहीं घर न आ जाए कोरोनावायरस, जानें जूते-चप्पलों को डिसइनफेक्ट करने का तरीका

कोरोनावायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से फैल रहा है पर आर्थिक नुकसानों को देखते हुए कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन में ढील दे है। ऐसे में भारत में अनलॉक के तहत दुकानें और ऑफिस खुल गए हैं और लोगों का आना जाना शुरू हो गया है। पर बाहर कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। आप जहां जाते हैं, वो कोरोना को लेकर कैसी जागरूकता है और वो कितनी सही है ये आपको ही पता होगा। पर इन सबके बाद ध्यान देने वाली बात ये है कि आप कहीं बाहर से अपने घर कोरोना संक्रमण न उठा लाएं इसलिए जरूरी है कि आप के बाहर सामान क्या ले जा रहे हैं और क्या वापिस ले आ रहे हैं, इन सबका का खास ध्यान रखें। वहीं इन सबसे बीच एक चीज छुट है वो हैं हमारे जूते और चप्पल।

insideinfectingshoes

जूते साफ करना हाथ साफ करने जितना ही जरूरी

जी हां, सोशल डिस्टेंसिंग और कम से कम 20 सेकंड के लिए हमारे हाथ धोना तो सबको याद रहता है, लेकिन हम कपड़े और जूते के बारे में हम अक्सर भूल जाते हैं। जबकि जूते सतहों के संपर्क में आना निश्चित है, जो संक्रमित हो सकता है। भले ही हम किसी भी चीज को छूते हों या मास्क या दस्ताने पहनते हों, पर जूते सतहों पर होते हैं और कोरोना फैला सकते हैं। सीडीसी (द सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया और संक्रामक रोग आपकी अपेक्षा से अधिक लंबे समय तक आपके जूते पर रह सकते हैं। इसलिए, अपने जूते साफ करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि हाथ धोना।

insidecleaningshoes

इसे भी पढ़ें : घर के अंदर कितनी तेजी से फैलता है कोरोना वायरस, जानें अध्ययन में क्या आया सामने

बाहर पहन कर जाने वाले जूते-चप्पलों का एक तय सेट रखें

लोग काम के लिए बाहर निकल रहे हैं। ऐसे परिदृश्य में, कार्यस्थल के सहयोगियों के साथ-साथ घर पर पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए। यह निश्चित रूप से जूते को  कीटाणुरहित कर सकते हैं। इस घातक वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए, हमें विशेष रूप से ऐसे जूते को डिसइनफेक्ट करने का ध्यान रखना चाहिए, जो हम बाहर पहनते हैं। वहीं अगर आप बाहर जा रहे हों, तो हर दिन बदल-बदल कर जूत चप्पल पहन कर न जाएं। बल्कि जूते चप्पलों का विशेष सेट रखें जिसे आप बाहर पहन कर निकलते हों। साथ ही बाहर से आने के बाद उसे एक तय स्थान पर ही रखें और पूरे घर में न फैलाएं 

इसे भी पढ़ें : Covid-19 : शॉर्ट वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक कर रहा है WHO, जानें मास्क पहनने और इसके डिस्पोजल का सही तरीका

जूते-चप्पलों को डिसइनफेक्ट करने का तरीका

  • -अलग-अलग इनडोर और आउटडोर फुटवियर का उपयोग करके वायरस को अपने घरों में प्रवेश करने से रोकने के सबसे सरल तरीकों में से एक है। विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले लोगों के लिए, यह सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर जूते न लाएं।
  • -अगर संभव हो तो जूते निकालते समय नंगे हाथों से जूते छूने से बचें। बस उन्हें स्लाइड करें।
  • - तलवों की गंदगी जमीन से सीधे संपर्क में होने के कारण घर में संक्रमण फैल सकता है। इसलिए, डॉर-मैट का उपयोग करें और नीचे इकट्ठा गंदगी से बचने के लिए अपने जूते भी नियमित रूप से साफ करें।
  • -आप अपने जूतों की बाहरी परत को गर्म तौलिये या पुराने कपड़े से भी साफ करें। डिसइंफेक्टिंग वाइप्स को भी इसी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, अपने जूते साफ करते समय दस्ताने पहनना न भूलें या काम पूरा होते ही तुरंत हाथ धो लें। 
  • -आप पानी का घोल भी बना सकते हैं और बैक्टीरिया को मारने के लिए शराब और जूतों के अंदर स्प्रे कर सकते हैं।
  • -अपने जूतों को एक खुले हवाई क्षेत्र में रखें ताकि वह सूख जाए।
  • -आप जूतों पर कीटाणुनाशक स्प्रे भी कर सकते हैं लेकिन स्प्रे का उपयोग करते समय हाथ की सफाई का ध्यान रखें।  डिसइंफेक्टिंग के बाद जूते को कपड़े से पोंछ दें।

Read more articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

Sushant Singh Video : सुशांत सिंह राजपूत का और वीडियो वायरल, कारनामा देख आप भी हो जाएंगे उनकी इस कला के कायल

Disclaimer