बॉलीवुड में कोरोना की लहर: अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, होम क्वारंटीन में कपल

देश में कोरोना के संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार के बीच बॉलीवुड में भी कोरोना के लहर की खबर है, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के बाद एक्ट्रेस नोरा फतेही भी कोरोना पॉजिटिव हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बॉलीवुड में कोरोना की लहर: अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, होम क्वारंटीन में कपल


देश के 23 राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का कहर जारी है। देश में कोरोना वायरस के पिछले वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन सबके बीच भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में भी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनके 4 अन्य लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बॉलीवुड अदाकारा और डांसर नोरा फतेही को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। इससे पहले करीना कपूर और उनके साथ कई अन्य बॉलीवुड सितारे कोरोना संक्रमण की चपेट में आये थे। नोरा फतेही ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। अर्जुन कपूर और नोरा फतेही के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद BMC भी हरकत में आ गयी है और इन लोगों के संपर्क में आये लोगों की पहचान कर रही है।

जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी को कोरोना (John Abraham Corona Positive)

 john-abraham-covid

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद बॉलीवुड में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इससे पहले करीना कपूर, नोरा फतेही और अर्जुन कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर थी लेकिन अब अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं। यह जानकारी अभिनेता जॉन अब्राहम ने खुद दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए इस बात की पुष्टि की है। उन्होनें बताया है कि वह खुद 3 दिन पहले एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे लेकिन उस वक्त जॉन अब्राहम को उस व्यक्ति के संक्रमित होने की जानकारी नहीं थी। जिसके बाद अभिनेता ने अपनी अपनी और खुद की जांच कराई और फिर संक्रमण की पुष्टि हुई है।

नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी (Nora Fatehi Corona Positive)

Nora-Fatehi-Arjun-Kapoor-Corona

(image source - instagram/norafatehi)

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा है कि, "हे गॉयज, दुर्भाग्य से में कोरोना संक्रमण से लड़ रही हूं.. ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे झकझोर दिया है.. मैं पिछले कुछ दिनों से बेड पर पड़ी हूं और अब डॉक्टर के सुपरविजन में हूं। कृप्या सुरक्षित रहें और मास्क पहनें, यह तेजी से फैल रहा है और हर किसी को अलग-अलग तरह से संक्रमित कर सकता है।" इसके अलावा नोरा फतेही के प्रवक्ता ने भी उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा कि नोरा पिछले कुछ दिनों से बाहर नहीं जा रही हैं इसके अलावा वह अब अपने घर में क्वारंटीन हैं। उनके प्रवक्ता ने कहा है कि नोरा फतेही की जो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं वे पुरानी हैं। आपको बता दें कि नोरा फतेही के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन पर कथित तौर पर कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे थे।

अर्जुन कपूर के साथ उनकी बहन भी कोरोना पॉजिटिव (Arjun Kapoor Corona Positive)

बॉलीवुड में कोरोना की लहर एक बार फिर से दस्तक दे चुकी है। खबर है कि अभिनेता अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुल भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन बीकानेर गए हुए थे। बीकानेर से वापस आने के बाद उनकी टेस्टिंग की गयी जिसके बाद दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में आने वाले 4 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अर्जुन कपूर के भाई मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी हैं। अर्जुन कपूर को कोरोना होने के बाद उनके संपर्क में आये 25 लोगों की लिस्ट बीएमसी ने तैयार की थी जिसके बाद इन लोगों की टेस्टिंग में यह जानकारी सामने आई है।

Nora-Fatehi-Arjun-Kapoor-Corona

(image source - instagram/arjunkapoor) 

इसे भी पढ़ें : अब घर बैठे लार से हो सकेगी कोरोना की जांच, भारतीय कंपनी की बनाई ये टेस्टिंग किट ओमिक्रोन की जांच में भी कारगर

गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया है। जिस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे यह कहा जा सकता है कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो देश में कोरोना की तीसरी लहर आ जाएगी। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 23 राज्यों में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1270 हो गयी है और वहीं पर देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 16,375 मामले दर्ज किये गए हैं। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू के अलावा कई तरह के सार्वजानिक कार्यक्रमों, सार्वजानिक स्थलों आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन इसके बाद भी स्थिति काबू में आती हुई नहीं दिख रही है।

Read Next

देश में ओमिक्रोन से हुई 'पहली मौत',1200 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

Disclaimer