Doctor Verified

Urine Pipes से भी हो सकती हैं कई समस्याएं, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

Complications Associated With Urine Pipes In Hindi: यूरिन पाइप से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे यूरिन इंफेक्शन आदि। हालांकि, सबके साथ ऐसा नहीं होता है। डॉक्टर से जानें, इसके जोखिम को कम कैसे करें-
  • SHARE
  • FOLLOW
Urine Pipes से भी हो सकती हैं कई समस्याएं, डॉक्टर से जानें इनके बारे में


Complications Associated With Urine Pipes In Hindi: यूरिन पाइप, जिसे हम यूरिनरी कैथेटर के नाम से जानते हैं। यह एक तरह की ट्यूब होती है, जिसे यूरेथ्रा में डाला जाता है, ताकि सहज तरीके से पेशाब बाहर निकल सके। सवाल है यूरिन पाइप किन लोगों के लिए उपयोगी होता है? इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों को स्वाभाविक रूप से पेशाब करने में दिक्कत आती है, सर्जरी से पहले या बाद में मूत्राशय खाली करने में परेशानी होती है। ऐसे लोगों के लिए यूरिन पाइप की मदद ली जाती है। यूरिन पाइप कई तरह के होते हैं, जैसे सिलिकॉन कैथेटर, प्लास्टिक या पीवीसी कैथेटर और रबर कैथेटर आदि। हालांकि, डॉक्टर से अपनी देखरेख में लगाते हैं और इसकी वजह से किसी तरह की दिक्कत होने का जोखिम कम होता है। लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ मामलों में यूरिन पाइप से भी समस्याएं हो सकती हैं। इस बारे में हमने शारदा अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार-इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव से बात की। यहां हम आपको उन्हीं परेशानियों के बारे में बताएंगे-

यूरिन पाइप लगाने से होने वाली समस्याएं- Complications Associated With Urine Pipes In Hindi

Complications associated with urine pipes 1 (1)

यूरिन इंफेक्शन

यूरिन पाइप लगाने के कारण सबसे कॉमन समस्या होती है, यूरिन इंफेक्शन। यूरिन पाकप के कारण यूरेथ्रा, ब्लैडर और किडनी संक्रमित हो सकते हैं। इसकी वजह से मरीज को पेट में दर्द, बुखार, कंपकंपी जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। हालांकि, अस्पताल में रहते हुए डॉक्टर समय पर इसका इलाज कर देते हैं, ताकि समस्या का निवारण समय पर किया जा सके। अगर किसी वजह से आपको लंबे समय के लिए यूरिन पाइप लगाना पड़ रहा है, तो इससे होने वाली परेशानी पर नजर रखें। जैसे भी लक्षण दिखे, उसकी अनदेखी न करें।

इसे भी पढ़ें: Urine Infection: खतरनाक हो सकता है मूत्र संक्रमण या यूरिन इंफेक्शन, जानें कारण और इलाज

मूत्राशय में ऐंठन

मूत्राशय में ऐंठन तब होती है, जब मूत्राशय की मांसपेशियां अचानक सिकुड़ने लगती है। इस स्थिति में पेट के निचले हिस्से में दर्द होना आदि समस्याएं हो सकती हैं। इस तरह कंडीशन में जरूरी है कि मरीज इन लक्षणों की अनदेखी न करे। डॉक्टर से संपर्क कर अपनी समस्या बताएं और उनकी परामर्श की हुई दवा को समय पर लें। इससे मूत्राशय में ऐंठन कम होगी और संक्रमण का जोखिम भी घटेगा।

ब्लॉकेज की समस्या

लंबे समय तक यूरिन पाइप का यूज करने से ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है। दरसअल, कैथेटर में ऐसे कुछ पदार्थ जमा हो जाते हैं, जिससे मूत्राशय में ब्लॉकेज होने लगती है। हालांकि, इस तरह की समस्या बहुत कम देखने को मिलती है। अमूमन यूरिन कैथेटर का उपयोग कुछ दिनों के लिए ही किया जाता है। जब लंबे समय के लिए यूरिन पाइप का यूज होता है, तो इस स्थिति में डॉक्टर्स अक्सर विजिट और रिव्यू के लिए बुलाते हैं। इसके बावजूद, ब्लॉकेज जैसी कोई समस्या हो, तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: यूरिन इंफेक्शन होने पर हो सकती हैं ये 5 तरह की परेशानियां, न करें अनदेखी

यूरिन पाइप के कारण होने वाली अन्य समस्याएं

अगर यूरिन पाइप सही तरह से न लगा हो और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इसके कारण कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं। इसमें किडनी प्रॉब्लम, मूत्राशय में पथरी, कैंसर आदि गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, यूरिन पाइप लगा हो, तो समय-समय पर इसकी जांच करवाएं और जब भी परेशानी महसूस हो, डॉक्टर को बताएं।

इसे भी पढ़ें: सामान्य होती जा रही है छोटे बच्चों में यूटीआई की समस्या, जानें क्या हैं बच्चों में इसके लक्षण और इलाज

यूरिन पाइप से जुड़ी जटिलताओं को कैसे कम किया जा सकता है

यूरिन पाइप से जुड़ी समस्या होने का रिस्क तब कम होता है, जब इसे सही तरह से इंसर्ट किया जाता है। इसे लगाए जाने के बाद मरीज अपनी फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान रखता है और अपने शरीर में हो रहे हलचल को लेकर जागरूक रहता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद प्रेग्नेंट हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer