Doctor Verified

छाती में दबाव क्‍यों महसूस होता है? डॉक्‍टर से जानें कारण और इलाज

छाती में दबाव महसूस होना सामान्य हो सकता है, लेकिन यह हार्ट, फेफड़े, पाचन या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का संकेत भी हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
छाती में दबाव क्‍यों महसूस होता है? डॉक्‍टर से जानें कारण और इलाज

Chhati Mein Dabav Mahsus Hona: छाती में दबाव या भारीपन महसूस होने की समस्‍या को लोग अक्‍सर अनदेखा कर देते हैं। इसे सिर्फ थकान या तनाव से जोड़कर हल्के में लेना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। इसके पीछे कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं जैसे- हृदय, फेफड़े, पाचन तंत्र या मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्‍याएं। कुछ लोग इसे अचानक महसूस करते हैं, जबकि कुछ को धीरे-धीरे यह समस्या होती है। इसके साथ सांस लेने में तकलीफ, चक्कर, पसीना आना या दर्द जैसी शिकायतें भी जुड़ी हो सकती हैं। छाती में दबाव केवल हार्ट की समस्या नहीं है, लेकिन इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि छाती में दबाव क्यों महसूस होता है और इसका इलाज क्‍या है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के पल्‍स हॉर्ट सेंटर के कॉर्ड‍ियोलॉज‍िस्‍ट डॉ. अभ‍िषेक शुक्‍ला से बात की।


इस पेज पर:-


1. हृदय संबंधी कारण- Heart Related Causes

chati-mein-dabav-hona

छाती में दबाव का सबसे आम और गंभीर कारण हृदय संबंधी समस्या हो सकती है। इसमें एंजाइना, हार्ट अटैक और हृदय की धड़कन में असामान्यता शामिल हैं। एंजाइना में छाती में दबाव या भारीपन महसूस होता है, जो आमतौर पर शारीरिक या मानसिक तनाव के दौरान बढ़ता है। हार्ट अटैक के दौरान दबाव अचानक और तेज हो सकता है, जो क‍ि अक्सर बाएं हाथ, कंधे, पीठ या जबड़े तक फैलता है।

लक्षण:

  • अचानक या धीरे-धीरे बढ़ता दबाव
  • सांस लेने में कठिनाई
  • ज्‍यादा पसीना आना
  • जी मिचलाना या चक्कर

इसे भी पढ़ें- क्या एक्सरसाइज के दौरान हो रहे सीने में दर्द को लेकर चिंता करनी चाहिए? जानें डॉक्टर से

2. फेफड़े और श्वसन संबंधी कारण- Lung & Respiratory Causes

फेफड़ों की समस्याओं जैसे ब्रोंकाइटिस, पल्मोनरी एम्बोलिज्‍म या एस्थमा में भी छाती में दबाव महसूस हो सकता है। श्वसन प्रणाली में इंफेक्‍शन या ब्लॉकेज के कारण फेफड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, जिससे मरीज को छाती में भारीपन महसूस होता है।

लक्षण:

  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • बलगम या खून का आना

3. पाचन तंत्र से जुड़े कारण- Digestive Causes

कभी-कभी ज्‍यादा गैस या पेट में एस‍िडि‍टी भी छाती में दबाव या जलन का कारण बन सकते हैं। यह दर्द अक्सर खाने के बाद या लेटते समय ज्‍यादा महसूस होता है।

लक्षण:

  • जलन या सीने में भारीपन
  • उल्टी या मतली
  • भोजन के बाद असुविधा

4. मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कारण- Mental Health Causes

तनाव, एंग्जाइटी और पैनिक अटैक भी छाती में दबाव का कारण बन सकते हैं। इन मामलों में वास्तविक हृदय या फेफड़ों की समस्या नहीं होती, लेकिन मांसपेशियों का तनाव और हार्मोनल बदलाव दबाव का एहसास बढ़ाते हैं।

लक्षण:

  • अचानक डर या बेचैनी
  • धड़कन तेज होना
  • सांसों का रुकना या गहरी सांस लेने की जरूरत पड़ना

डॉक्टर से कब मिलें?- When To Visit Doctor Immediately

छाती में दबाव को कभी भी नजरअंदाज न करें। खासकर अगर ये लक्षण हों-

  • अचानक तेज दबाव या दर्द
  • बाएं हाथ, पीठ या जबड़े में दर्द
  • सांस लेने में गंभीर समस्‍या
  • ज्‍यादा पसीना आना या चक्कर आना
  • इन लक्षणों के साथ समय पर डॉक्टर से मिलना जरूरी है।

छाती में दबाव का इलाज- Chest Pressure Treatment

  • हृदय संबंधी समस्या में दवा, लाइफस्टाइल बदलाव या सर्जरी की जरूरत हो सकती है।
  • पाचन समस्याओं में डाइट बदलाव और एंटासिड्स मदद करते हैं।
  • मानसिक तनाव के कारण छाती में दबाव होने पर साइकोथेरेपी, मेडिटेशन और एंग्जाइटी की दवाएं ली जा सकती हैं।

न‍िष्‍कर्ष:

छाती में दबाव को हल्के में न लें। सही पहचान और समय पर इलाज से गंभीर परिस्थितियों से बचा जा सकता है। हमेशा अपने लक्षणों का ध्यान रखें और नियमित चेकअप कराएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • सीने में दबाव का कारण क्या है?

    सीने में दबाव कई कारणों से हो सकता है, जैसे हृदय रोग, एंजाइना, हार्ट अटैक, फेफड़ों की समस्या, गैस या एसिडिटी और मानसिक तनाव। 
  • मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे सीने में गैस है?

    अगर सीने में भारीपन या जलन खाने के बाद बढ़ती है, साथ में डकार, पेट में सूजन या अपच है, तो यह गैस या एसिडिटी का संकेत हो सकता है। 
  • सीने में दबाव के लक्षण क्‍या हैं?

    सीने में दबाव के लक्षण में दर्द, भारीपन, सांस लेने में कठिनाई, पसीना, जी मिचलाना, चक्कर और कभी-कभी हाथ या पीठ तक फैलता दर्द शामिल हो सकते हैं। 

 

 

 

Read Next

खर्राटों से अन‍िद्रा ही नहीं बल्‍क‍ि बढ़ सकता है इन गंभीर बीमारियों का खतरा, रहें एलर्ट

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 04, 2025 18:55 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS