Causes Of Increased Eye Pressure In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग आंखों के कमजोर होने और आंखों के स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण लोगों को आंखों में दर्द होने, आंखों में प्रेशर महसूस होने, धुंधला दिखने और देखने में परेशानी होने की समस्या हो सकती है। ऐसा आंखों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण हो सकता है। ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानें आंखों पर प्रेशर और दर्द किन कारणों से होता है?
आंखों पर प्रेशर किन कारणों से पड़ता है? - What are the reasons for pressure on the eyes?
डिहाइड्रेशन की समस्या
शरीर में पानी की होने यानी डिहाइड्रेशन के कारण लोगों के शरीर में एनर्जी की कमी ही नहीं आंखों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। शरीर में पानी की कमी होने के कारण आंखों के अंदर होने वाले लिक्विड और ब्लड का का प्रवाह प्रभावित हो सकता है। इसके कारण लोगों को आंखों में जलन होने, थकान होने, प्रेशर पड़ने, धुंधला दिखने और आंखों में नमी की कमी होने की समस्या हो सकती है।
All Images Credit- Freepik