Doctor Verified

स्किन पर बहुत ज्यादा पपड़ी बनना इक्थियोसिस का हो सकता है संकेत, जानें इसके कारण

इक्थियोसिस स्किन से जुड़ी एक समस्या है, जिसे शल्की त्वचा भी कहा जाता है। इस समस्या में आपकी स्किन सूखी, मोटी और मछली की स्किन की हो जाती है। आइए जानते हैं इस समस्या के होने के क्या कारण हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन पर बहुत ज्यादा पपड़ी बनना इक्थियोसिस का हो सकता है संकेत, जानें इसके कारण


Ichthyosis Causes in Hindi: गर्मी का मौसम हो या फिर ठंडी का, हम सभी आपनी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों, प्रदूषण और अन्य चीजों से सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं। हेल्दी, मुलायम और ग्लोइंग स्किन हर व्यक्ति की चाह होती है। लेकिन, कई बार स्किन की सही देखभाल करने के बाद भी त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। स्किन से जुड़ी इन्हीं समस्याओं में एक समस्या इक्थियोसिस भी है, जिसे शल्की त्वचा के रूप में भी जाना जाता है। इस समस्या में पीड़ित की स्किन सूखी, मोटी और मछली की त्वचा जैसी दिखाई देती है। यह स्थिति जन्म से लेकर लाइफ के किसी भी स्टेज में हो सकती है। ऐसे में आइए रेंडर क्लिनिकल एडवाइजर एट चॉसन की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सविता से जानने की कोशिश करते हैं कि इक्थियोसिस होने का क्या कारण हो सकता है?

इक्थियोसिस होने के कारण - Causes Of Ichthyosis in Hindi

1. जेनेटिक इक्थियोसिस के कारण

जेनेटिक इक्थियोसिस तब होती है जब व्यक्ति के जीन में कुछ बदलाव होते हैं, जो स्किन के सेल्स के नॉर्मल विकास और काम को प्रभावित करते हैं, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे-

  • फिलाग्रिन जीन में बदलाव: फिलाग्रिन एक प्रोटीन होता है, जो स्किन की बाहरी परत की संरचना में अहम भूमिका निभाता है। इस जीन में बदलाव के कारण स्किन सेल्स ठीक तरह से विकसित नहीं हो पाते हैं, जिससे स्किन ड्राई और पपड़ीदार नजर आती है। यह स्थिति इक्थियोसिस वल्गारिस का मुख्य कारण होती है।
  • एक्स-लिंक्ड इक्थियोसिस: यह स्थिति आमतौर पर पुरुषों में पाई जाती है, क्योंकि यह X क्रोमोसोम पर स्थित एक जीन में बदलाव के कारण होती है। इस डिसऑर्डर में स्किन पर मोटी, भूरे रंग की पपड़ीदार परतें बनने लगती हैं।
  • हार्लेकिन इक्थियोसिस: यह समस्या होने का एक गंभीर कारण हार्लेकिन इक्थियोसिस भी है, जो एक गंभीर जेनेटिक डिसऑर्डर है, जो ABCA12 जीन में बदलाव के कारण होता है। जन्म के समय शिशु की स्किन मोटी, कठोर और दरारों से भरी होती है, जिससे उनकी लाइफ के शुरुआती कुछ दिन समस्याओं से भरे हो सकते हैं।

causes-of-Ichthyosis

2. एक्वायर्ड इक्थियोसिस के कारण

एक्वायर्ड इक्थियोसिस वो स्थितियां होती है, जो व्यक्ति के लाइफ के किसी भी स्टेज में हो सकती है और आमतौर पर यह किसी मेडिकल कंडीशन या दवाओं के सेवन के कारण होती है। किडनी में गड़बड़ी के कारण आपकी स्किन ड्राई और पपड़ीदार हो सकती हैं। लिवर की समस्याएं भी स्किन पर प्रभाव डाल सकती हैं। इसके अलावा, थायराइड हार्मोन की कमी से भी स्किन ड्राई और मोटी बन सकती है। जबकि कुछ दवाओं के सेवन जैसे रेटिनोइड्स आपके स्किन सेल्स के विकास को प्रभावित कर सकते हैं। साथ ही, साइटोस्टैटिक दवाएं भी स्किन सेल्स को प्रभावित कर सकती है जिससे स्किन ड्राई और पपड़ीदार बन सकती है।

इसे भी पढ़ें: थायराइड में क्यों होती है ड्राई स्किन की समस्या? राहत के लिए करें ये उपाय

3. पर्यावरण से जुड़े कारण 

ठंडी और सूखी जलवायु के कारण भी आपको इक्थियोसिस की समस्या हो सकती है, क्योंकि ऐसा मौसम आपकी स्किन से नमी को एब्जॉर्ब करता है, जिससे स्किन ड्राई और पपड़ीदार बन सकती है। इसके अलावा गर्म पानी से नहाने के कारण भी आपकी स्किन की नेचुरल नमी छीन सकती है, जिससे ड्राई स्किन की समस्या बढ़ सकती है। साथ ही, केमिकल वाले साबुन और स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से भी आपकी स्किन डैमेज हो सकती है।

निष्कर्ष

इक्थियोसिस एक गंभीर स्किन से जुड़ी समस्या है, जिसके होने के पीछे अलग-अलग कारण हो सकते हैं। इसलिए, अगर आपको या आपके परिवार में के किसी भी व्यक्ति में इक्थियोसिस के लक्षण दिखाई दें, तो आपक तुरंत स्किन एक्सपर्ट से कंसल्ट करें। समय पर इस समस्या को पहचानकर आप इसे बढ़ने से रोक सकते हैं।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • स्किन सिकुड़ने का कारण क्या है?

    स्किन का सिकुड़ना, जिसे झुर्रियों के रूप में भी जाना जाता है, जो उम्र बढ़ने की एक नेचुरल प्रक्रिया है, लेकिन कुछ कारकों के कारण यह प्रक्रिया तेज हो सकती है, जिसमें कोलेजन और इलास्टिन प्रोटीन की कमी के कारण हो सकता है।
  • स्किन में बहुत खुजली हो तो क्या करें?

    स्किन में खुजली होने की समस्या होने पर सबसे पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें ताकि खुजली होने के सही कारणों के बारे में पता लगाया जा सके। इसके बाद डॉक्टर सही क्रीम और घरेलू उपायों की सलाह दे सकते हैं।
  • त्वचा में खुजली किसका लक्षण है?

    स्किन में खुजली कई कारणों का लक्षण हो सकती है, जिसमें स्किन एलर्जी, ड्राई स्किन या स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं शामिल है जैसे एक्जिमा या सोरायसिस शामिल हैं।

 

 

 

Read Next

क्या डायबिटीज यीस्ट इंफेक्शन से परेशान हैं? जानें इससे छुटकारा पाने के टिप्स

Disclaimer