Doctor Verified

बच्चे की जीभ काली होने के हो सकते हैं ये 5 कारण, पैरेंट्स बारें सावधानी

Jeebh Kali Kyon Hoti Hai: बच्चे की जीभ काली होने के कई कारण हैं, जैसे ओरल हेल्थ का ध्यान न रखना, काली चीजों का अधिक सेवन करना आदि।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे की जीभ काली होने के हो सकते हैं ये 5 कारण, पैरेंट्स बारें सावधानी


Causes Of Black Tongue In Child In Hindi: आपने सुना होगा कि जिन लोगों की काली जुबान होती है, वे जो भी बोलते हैं, वह सच हो जाता है। इस चीज को अगर मेडिकली देखा जाए, तो इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। इससे अलग, अगर किसी की जीभ काली होती है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। खासकर, बच्चों की बात करें, तो उनकी जीभ काली क्यों हो रही है, यह बात हर पैरेंट्स को पता होनी चाहिए। ध्यान रखें कि जीभ का काला होना सही नहीं है। यह किसी तरह की परेशानी की ओर भी संकेत कर सकता है। यहां हम जानेंगे कि आखिर बच्चों की जीभ काली (Jeebh Kali Hone Ke Karan) क्यों हो जाती है और इस संबंध में पैरेंट्स को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए। 

बच्चे की जीभ काली होने के कारण- What Causes Black Tongue In Child In Hindi

causes of black tongue in child 01 (3)

आपको बता दें कि जीभ का काला होना किसी तरह की बीमारी या कोई गंभीर समस्या की ओर इशार नहीं करता है। जीभ का काला होना पूरी तरह हानिरहित होता है और यह एक तरह से अस्थाई ओरल कंडीशन होती है, जो कि कुछ दिनों में ठीक भी हो जाती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर बच्चे की जीभ काली होने के पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं-

ओरल हेल्थ का ध्यान न रखना

जीभ का काला होने के पीछे सबसे कॉमन वजह होती है, ओरल हेल्थ का ध्यान न रखना। आमतौर पर बच्चे अपनी ओरल हेल्थ पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। कई बार वे कई-कई दिनों तक ब्रश नहीं करते हैं, कुछ भी खाने-पीने के बाद मुंह साफ नहीं करते हैं। ऐसे में उनकी ओरल हेल्थ बिगड़ने लगती है। इसी का नतीजा होता है कि उनकी जीभ काली हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: जीभ काली होने के क्या कारण हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें काली जुबान किन समस्याओं का है संकेत

काले खाद्य पदार्थ का अधिक सेवन करना

कई बार बच्चे की जीभ सिर्फ इस वजह से काली होती हैं, क्योंकि उनकी डाइट में काली चीजें अधिक शामिल होती हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो लंबे समय तक ब्लैक कॉफी या काली चाय पीने के कारण भी बच्चे की जीभ काली हो सकती है। यह भी किसी तरह के चिंता का विषय नहीं है। बच्चे की डाइट में सुधार करके उनके जीभ के रंग को सामान्य किया जा सकता है।

लंबे समय तक दवा लेना

कई दवाइयां भी ऐसी होती हैं, जिनकी वजह से जीभ काली हो जाती है। इसमें अधिकतर एंटीबायोटिक्स दवाइयां शामिल हैं। अगर बच्चा किसी वजह से लंबे समय से एंटीबयोटिक्स ले रहा है, तो ऐसे में उसकी जीभ काली हो सकती है। ऐसी कोई समस्या दिखने पर बेहतर होगा कि आप डॉक्टर को बच्चे की परेशानी बताएं। जरूरी है तो ट्रीटमेंट करवाएं।

इसे भी पढ़ें: इन 5 गंदी आदतों के कारण आपके जीभ का रंग हो जाता है बदरंग, जानें काली जीभ के कारण और बचाव के उपाय

मुंह सूखना

मुंह सूखने को हम जेरोस्टोमिया के नाम से भी जानते हैं। यह समस्या तब होती है जब मुंह में लार बनना बंद हो जाती है। आपकता बता दें कि लार मुंह को साफ करने का काम करता है। अगर मुंह में पर्याप्त मात्रा में लार न बने, तो इसकी वजह से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे में जीभ का प्राकृतिक रंग उड़ जाता है और यह काली होने लगती है। यह कंडीशन सिर्फ वयस्कों की नहीं, बल्कि छोटे बच्चों के साथ भी हो सकती है।

बर्थ मार्क

कई बार जीभ का काला होना किसी भी तरह की कंडीशन की ओर इशारा नहीं करता है। इसके बजाय, यह महज एक बर्थ मार्क होता है, जो कि जन्म से ही बच्चे की जुबान पर होता है। इस स्थिति में बच्चे की काली जीभ को देखकर पैरेंट्स को घबराना नहीं चाहिए। यह बिल्कुल सामान्य है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

बच्चों में टॉन्सिल इंफेक्शन होने पर क्‍या करें और क्‍या नहीं? डॉक्‍टर से जानें जरूरी ट‍िप्‍स

Disclaimer