क्या सर्दियां आते ही बच्चा होने लगता है बीमार? जानें कारण और बचाव

मौसम बदलते ही बच्चों के बीमार होने की फ्रिक्वेंसी बढ़ जाती है। हालांकि, पैरेंट्स सभी जरूरी उपाय अपनाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि बच्चा बीमार न पड़े, तो यहां बताई गई हर बात पर गौर करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्दियां आते ही बच्चा होने लगता है बीमार? जानें कारण और बचाव

What Causes Children Often Get Sick In Winter: आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर बच्चे सर्दियां आते ही बीमार पड़ने लगते हैं। आमतौर पर यही माना जाता है कि जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उनके साथ ऐसा होता है। हालांकि, सर्दियों में बच्चों के बीमार पड़ने के कई अन्य फैक्टर्स भी जिम्मेदार हैं। सवाल है, क्या आप उनके बारे में जानते हैं? पैरेंट्स की हमेशा यह जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों को बीमार होने से रोकें। खासकर, सर्दियों में बीमार पड़ने पर बच्चों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर सर्दियों में बच्चे अधिक बीमार क्यों पड़ते हैं और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है? पैरेंट्स इन बातों पर जरूर गौर करें।


इस पेज पर:-


सर्दियों में बच्चे अधिक बीमार क्यों पड़ते हैं?- Causes Of Winter Illnesses In Children

what causes children often get sick  01 (9)

घर में ज्यादा समय बिताना

मौसम कोई भी बच्चों के लिए जरूरी है कि बाहर की धूप मिले। इससे न सिर्फ विटामिन-डी मिलता है, बल्कि खेलने कूदने की वजह से उनकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है। वहीं, जब बच्चे अधिक समय घर के अंदर रहते हैं, तो संक्रमित से स्वस्थ व्यक्ति में संक्रमण आसानी से फैल सकता है। यही कारण है कि सर्दियों में बच्चे आसानी से बीमार हो सकते हैं। NCBI की एक रिपोर्ट भी ये बताती है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चे पुरे साल में 8-10 बार बीमार पड़ते हैं, जबकि सर्दियों में इसका रिस्क अधिक होता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में शिशु ज्यादा पड़ते हैं बीमार, बचाव के लिए अभी से अपनाएं ये 9 टिप्स

ड्राई एयर

सर्दियों के दिनों में हवा ठंडी होती है, लेकिन ड्राई भी होती है। ठंड के मौसम के साथ हो हवाएं चलती हैं, वे आसानी से वायरस को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा सकती है। यही कारण है कि अगर बच्चों के दोस्तों के ग्रुप में अगर कोई बीमार है, तो बाकी बच्चों के बीमार होने का जोखिम बढ़ जाता है।

कमजोर इम्यूनिटी

जी, हां! यह पूरी तरह सच है कि बच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है। ऐसे में उनके बीमार होने का रिस्क बढ़ जाता है। दरअसल, बच्चों की इम्यूनिटी अब भी विकसित स्टेज में होती है। ऐसे में उनकी बॉडी अब तक संक्रमण या वायरस से लड़ना सीख रही थी। यही कारण है कि उन्हें आसानी से संक्रमण हो जाता है। यही फैक्टर सर्दियां में उनके बीमार होने के रिस्क को बढ़ा देती है।

मौसमी बुखार

सर्दियों के दिनों में बच्चे अधिक बीमार पड़ते हैं, क्योंकि इन दिनों सर्दी-जुकाम, कॉमन कोल्ड जैसी समस्याएं ज्यादा होती हैं। हालांकि, सिर्फ बच्चे इसकी चपेट में आते हैं, ऐसा कहना गलत होगा। इन दिनों वयस्क भी इस तरह की समस्या की चपेट में आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - सर्दी में शिशुओं को फर वाले कपड़े पहनाने से हो सकते हैं ये 4 नुकसान, जानें इनके बारे में

पैरेंट्स क्या करें- Prevention Tips To Keep Children Healthy During Winter

  1. सर्दियों के दिनों में बच्चों की इम्यूनिटी को बूस्ट करने पर अधिक जोर दें।
  2. बच्चे को रोजाना अच्छी नींद लेने को कहें। इससे इम्यून सिस्ट स्ट्रॉन्ग होता है।
  3. सर्दियों में बच्चे को बैलेंस्ड डाइट दें। इसमें सभी तरह के पोषक तत्व शामिल करें।
  4. इन दिनों बच्चे कम पानी पीते हैं। यह सही नहीं है। बच्चे को हाइड्रेट रहने की सलाह दें।
  5. बच्चे को आउटडोर एक्टिविटी के लिए मोटिवेट करें। हालांकि, प्रदूषित इलाके जैसे दिल्ली-एनसीआर में रहे लोग फिलहाल बच्चों को घर के अंदर एक्टिव रहने की सलाह दें।
  6. बच्चे को हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दें।
  7. बच्चे को बीमार या संक्रमित व्यक्ति से दूर रहने की सलाह दें।

निष्कर्ष

सर्दियों में बच्चे अधिक बीमार पड़ते हैं, लेकिन पैरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चे की पूरी केयर करें। उन्हें अच्छी और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट दें, फिजिकली एक्टिव रहने को कहें तथा बीमार लोगों से दूर रहने की सलाह दें। इस तरह के टिप्स को अपनाकर आप भी अपने बच्चे को इस सर्दी बीमार होने से रोक सकते हैं।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • सर्दी से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं?

    सर्दी में कई तरह की बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है, जैसे फ्लू (इन्फ्लूएंजा), गले में खराश, साइनसाइटिस, निमोनिया, कान का संक्रमण और जोड़ों के दर्द आदि।
  • क्या ठंड के मौसम से बच्चे बीमार हो सकते हैं?

    हां, ठंड के दिनों में बच्चे और शिशु बीमार हो सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है। इस वजह से छोटे बच्चे सर्दी-ज़ुकाम या फ्लू जैसी सांस संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं।
  • ठंड लगने की पहचान कैसे करें?

    ठंड लगने पर कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे नाक बहना, लगातार छींकना, खांसी आना, सिर दर्द, शरीर में दर्द होना, आंखों से पानी बहना आदि। इसके अलावा, थकान तथा गले में खराश होना भी ठंड लगने की निशानी हैं।

 

 

 

Read Next

Andhvishwas or Science: नवजात बच्चे को टाइट बांधकर न रखने से हाथ-पैर टेढ़े हो सकते है? डॉक्टर से जानें क्या है इसकी सच्चाई

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 14, 2025 09:03 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS