Doctor Verified

क्या हर बार वायरल इंफेक्शन होने पर एंटीबायोटिक लेना जरूरी होता है? डॉक्टर से जानें

कई लोग बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों को ठीक करने के लिए बिना किसी डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक दवाएं लेना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हर बार वायरल इंफेक्शन होने पर एंटीबायोटिक लेना जरूरी होता है? डॉक्टर से जानें

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। मौसम बदलते ही वायरल इंफेक्शन के मामले बढ़ जाते हैं। बदलते मौसम में बच्चों से लेकर व्यस्कों तक में बुखार, सर्दी, खांसी और गले में खराश जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। कई लोग बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों को ठीक करने के लिए बिना किसी डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक दवाएं लेना शुरू कर देते हैं। एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करने से बीमारी तो ठीक हो जाती है, लेकिन सवाल यह है कि क्या हर बार वायरल संक्रमण में एंटीबायोटिक लेना जरूरी होता है? आज इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दिल्ली के जनरल फिजिशियन और एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर कुमार से बात की।

कितने प्रकार का होता है संक्रमण- How many types of infections are there

डॉ. सुरिंदर कुमार के अनुसार, किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक्स को लेने से पहले हमें संक्रमण को पहचानना जरूरी होता है। आमतौर पर मेडिकल की भाषा में संक्रमण को दो हिस्सों में बांटा गया है।

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में हल्दी वाले पानी में आंवला डुबोकर खाने से क्या होता है? जानें आयुर्वेदाचार्य से

Is-it-necessary-to-take-antibiotics-if-you-have-viral-infection-inside2

1. वायरल संक्रमण- वायरल संक्रमण के ज्यादातर मामले बदलते मौसम में हवा में मौजूद वायरस के कारण सामने आते हैं। वायरल संक्रमण के लक्षणों में सर्दी-जुकाम, फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया शामिल है।

2. बैक्टीरियल संक्रमण- यह बैक्टीरिया के कारण होता है, जैसे गले का स्टैफ संक्रमण, निमोनिया, टॉन्सिलिटिस आदि।

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में बाजरे की रोटी के साथ खाएं गुड़, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे

क्या वायरल संक्रमण में एंटीबायोटिक की जरूरत होती है?- Do viral infections require antibiotics?

डॉक्टरों के अनुसार, एंटीबायोटिक्स बैक्टीरिया को मारने के लिए बनाई गई हैं, न कि वायरस के लिए। इसलिए वायरल संक्रमण में एंटीबायोटिक्स असरदार नहीं होतीं। अगर बिना संक्रमण को पहचानें एंटीबायोटिक्स का सेवन किया जाए, तो स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचाती है और बीमारी को बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में शकरकंदी खा सकते हैं? डॉक्टर से जानें 

ज्यादा एंटीबायोटिक्स लेने के नुकसान- Harmful effects of taking too many antibiotics

1. इम्यून सिस्टम कमजोर होना- बिना जरूरत एंटीबायोटिक लेने से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसके कारण बीमारियां कम होने की बजाय, बढ़ सकती है।

2. एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस (प्रतिरोधकता) बढ़ सकती है- बार-बार एंटीबायोटिक लेने से बैक्टीरिया उन दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकते हैं, जिससे भविष्य में दवाएं बेअसर हो सकती हैं।

3. पाचन संबंधी समस्याएं- ज्यादा मात्रा में एंटीबायोटिक्स का सेवन किया जाए, तो इसकी वजह से पेट दर्द, डायरिया, एलर्जी, उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Is-it-necessary-to-take-antibiotics-if-you-have-viral-infection-inside

वायरल संक्रमण होने पर क्या करें?- What to do if you have a viral infection?

डॉ. सुरिंदर कुमार का कहना है कि बदलते मौसम में अगर आपको वायरल संक्रमण होता है, तो एंटीबायोटिक्स लेने की बजाय आप नीचे बताए गए उपायों का अपना सकते हैं।

- पर्याप्त आराम करें और शरीर को हाइड्रेटेड रखें।

- घरेलू उपचार जैसे तुलसी, अदरक और शहद का सेवन करें।

- डॉक्टर की सलाह से बुखार और दर्द के लिए पेरासिटामोल जैसी दवाएं लें।

- पौष्टिक आहार लें ताकि शरीर की इम्यूनिटी मजबूत हो।

एंटीबायोटिक्स की जरूरत कब होती है?- When are antibiotics needed?

- वायरल संक्रमण के बाद बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो जाए, जैसे साइनस इंफेक्शन या ब्रोंकाइटिस।

- गले में तेज दर्द हो और टेस्ट में बैक्टीरिया पाए जाएं।

- किसी अन्य गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन की पुष्टि हो जाए।

निष्कर्ष

हर वायरल इंफेक्शन में एंटीबायोटिक लेना जरूरी नहीं है। बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक लेना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए, अगर आपको वायरल संक्रमण हो जाए, तो पहले घरेलू उपाय और सामान्य दवाओं से इलाज करें और जरूरत पड़ने पर ही डॉक्टर पर ही एंटीबायोटिक्स का सेवन करें।

Read Next

क्या पीरियड्स में निकलने वाले खून से पुरुषों को इंफेक्शन हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer