Doctor Verified

क्या खुजली की समस्या होने पर साबुन लगाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

Can You Use Soap On A Itchy Skin In Hindi: खुजली की समस्या होने पर साबुन लगाना सही नहीं होता है। इससे समस्या बढ़ सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या खुजली की समस्या होने पर साबुन लगाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से


Can You Use Soap On A Itchy Skin In Hindi: खुजली की समस्या किसी को भी हो सकती है। कभी कीड़ा काटने की वजह से, तो कभी किसी क्रीम या लोशन से एलर्जी होने के कारण। आमतौर, पर खुजली होने पर लोग खास किस्म की क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे धीरे-धीरे खुजली की समस्या में कमी आने लगती है। लेकिन, इस कंडीशन में भी नहाने के लिए लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं। तो क्या खुजली होने की स्थिति में साबुन लगाना सही होता है? क्या खुजली होने पर साबुन लगाने से इसका कोई नुकसान तो नहीं होता है? आइए, इस संबंध में दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक की कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता की राय जानते हैं।

क्या खुजली होने पर साबुन लगाना सही है?- Can You Use Soap On A Itchy Skin?

Can You Use Soap On A Itchy Skin In Hindi

खुजली होने पर साबुन लगाना बिल्कुल सही नहीं है। हालांकि, आपको खुजली की समस्या क्यों हो रही है, यह बात जानना बहुत जरूरी है। जैसे, ड्राई स्किन के कारण खुजली हो रही है या फिर एक्जिमा या स्किन से जुड़ी किसी अन्य परेशानी के कारण खुजली हो रही है। यह जानने के बाद आप यह तय कर सकते हैं कि आपको साबुन लगाना चाहिए या नहीं? वैसे, एक्सपर्ट्स की राय है खुजली की समस्या होने पर साबुन लगाना समदारी नहीं है। इससे स्किन की ड्राईनेस बढ़ सकती है, जो कि स्किन रैशेज की समस्या को बढ़ा सकती है। इसके अलावा, एक्जिमा या सोरायसिस होने भी साबुन अप्लाई नहीं करना चाहिए। इससे आपकी कंडिशन सुधरने के बजाय बिगड़ सकती है। आपको बताते चलें कि साबुन का पीएच लेवल ज्यादा होता है। वहीं, स्किन का पीएच लेवल महज 4 से 5 होता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड इम्युनोलॉजी के अनुसार, "हाई पीएच लेवल साबुन युज करने से स्किन से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है, जो कि स्किन में खुजली और अन्य समस्याओं का कारण बन सकती है। ऐसे में स्किन की खुजली से छुटकारा पाने के लिए लोगों को नॉन-सोप फ्रेगरेंस-फ्री क्लींजर का यूज करना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: Causes of Itching: इन 11 कारणों से हो सकती है शरीर में खुजली, जानें लक्षण और बचाव

खुजली की समस्या होने पर क्या करें- Remedy For Itchy Skin In Hindi

एलोवेरा जेल लगाएं- Use Aloe Vera Gel

एलोवेरा जेल में सूदिंग इफेक्ट होते हैं। इसका मतलब है कि खुजली की समस्या होने पर आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। आप चाहें, तो घर में लगे एलोवेरा पौधे से पत्ता काटर भी लगा सकते हैं। खुजली से राहत पाने के लिए पहले एलोवेरा का पत्ता काट लें। इसके बाद इसके दो टुकड़ें करें और अंदर से जो गूदा निकलेगा, उसे खुजली पर लगाएं। इचिंग की समस्या कम होने लगेगी।

नारियल तेल लगाएं- Apply Coconut Oil

अगर स्किन में ड्राईनेस बहुत ज्यादा है, तो खुजली की समस्या भी हो सकती है। स्किन की ड्राईनेस कम करने के लिए आप नारियल तेल लगा सकते हैं। नारियल तेल स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चर करते हैं, जिससे खुजली की समस्या में कमी आने लगती है। इसके अलावा, नारियल तेल से मसाज करने पर आपकी स्किन खूबसूरत और मुलायम भी बनती है।

शहद लगाएं- Use Honey

खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। विशेषकर, अगर आपको स्किन इंफेक्शन या ड्राई स्किन के कारण खुजली की समस्या हो रही है, तो यह आपके लिए कारगर उपाय है। असल में, शहद में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खुजली की समस्या को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा, शहद की मदद से स्किन मॉइस्चर भी होती है

image credit: freepik

Read Next

Crohn's Disease: क्रोहन (क्रोन) रोग क्यों होता है? डॉक्टर से समझें आसान भाषा में 

Disclaimer