Doctor Verified

क्या पूरे कपड़े पहनकर धूप में बैठने से भी मिलता है विटामिन D? डॉक्टर से जानें

मॉडर्न लाइफस्टाइल और आजकल के वर्किंग कल्चर की वजह से लोगों में ज्यादा विटामिन D की कमी हो रही है। यहां जानिए, क्या कपड़े पहनकर धूप में बैठने से भी शरीर को विटामिन D मिलता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या पूरे कपड़े पहनकर धूप में बैठने से भी मिलता है विटामिन D? डॉक्टर से जानें


आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, बदलती लाइफस्टाइल, ऑफिस में कई घंटे काम करना और घर से बाहर कम निकलना, इन सबका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। खासकर विटामिन D की कमी अब एक आम समस्या बनती जा रही है। पहले जहां लोग खेतों, मैदानों या खुले वातावरण में काम करते थे और धूप में पर्याप्त समय बिताते थे, वहीं अब ज्यादातर लोग घर और ऑफिस की चारदीवारी में सीमित रह गए हैं। विटामिन D हमारे शरीर के लिए एक बेहद जरूरी पोषक तत्व है जो न केवल हड्डियों को मजबूती देता है, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है। इस लेख में मेजर जनरल डॉक्टर रमन मारवाह से जानिए, क्या कपड़े पहनकर धूप में बैठने से भी शरीर को विटामिन D मिलता है?

क्या कपड़े पहनकर धूप में बैठने से भी शरीर को विटामिन D मिलता है? - Can You Get Vitamin D Through Clothes

डॉ. रमन मारवाह, बताते हैं कि आजकल के लोग बहुत कम समय धूप में बिताते हैं। जब वो बाहर निकलते भी हैं, तो सिर से पांव तक कपड़े पहनकर निकलते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि त्वचा को सीधी धूप नहीं मिल पाती और शरीर विटामिन D नहीं बना पाता। विटामिन D का मुख्य सोर्स सूर्य की किरणें हैं, खासकर UVB किरणें। जब त्वचा पर सीधी धूप पड़ती है, तो शरीर एक प्रक्रिया के जरिए विटामिन D बनाता है। लेकिन जब शरीर कपड़ों से ढका होता है, तो UVB किरणें त्वचा तक नहीं पहुंच पातीं और विटामिन D का निर्माण बाधित हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: धूप में रहने के बाद भी शरीर में बनी रहती है विटामिन D की कमी? डॉक्टर से जानें क्या हो सकते हैं कारण

केवल चेहरे और हाथों को धूप में रखने से पर्याप्त विटामिन D नहीं बनता, खासकर तब जब आप थोड़े समय के लिए ही धूप में जाते हैं। शरीर को पर्याप्त विटामिन D के लिए कम से कम 20-30 मिनट तक सप्ताह में 3-4 बार सीधी धूप लेनी चाहिए, वो भी तब जब शरीर का एक बड़ा हिस्सा जैसे कि बाहें, टांगें या पीठ खुला हो। ज्यादातर कपड़े UVB किरणों को त्वचा तक पहुंचने से रोकते हैं। खासकर अगर कपड़े मोटे, गहरे रंग के और टाइट हों। ऐसे कपड़ों से UVB फिल्टर हो जाती है, जिससे विटामिन D का उत्पादन नहीं हो पाता। इसलिए पूरी तरह कपड़ों से ढके रहकर धूप में रहने का मतलब है कि शरीर को विटामिन D नहीं मिल रही।

 can you get vitamin d through clothes

इसे भी पढ़ें: विटामिन D की कमी के कारण हड्डियों में दर्द क्यों होता है? जानें एक्सपर्ट से

विटामिन D की कमी के नुकसान

विटामिन D की कमी से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं, शरीर में थकान, मांसपेशियों में दर्द और इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। बच्चों में यह रिकेट्स (हड्डियों की कमजोरी) का कारण बन सकता है, वहीं बुजुर्गों में ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है।

विटामिन डी जल्दी कैसे बढ़ाएं? - How To Raise Vitamin D Levels Fast

  • कोशिश करें कि सुबह 8 से 11 बजे के बीच 20-30 मिनट तक बिना सनस्क्रीन के और कम से कम हाथ-पैर खुले रखकर धूप में रहें।
  • विटामिन D युक्त फूड्स जैसे कि अंडे की जर्दी, मछली, फोर्टिफाइड दूध और अनाज को डाइट में शामिल करें।
  • यदि धूप और डाइट से विटामिन D पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है, तो डॉक्टर की सलाह लेकर सप्लीमेंट्स लें।

निष्कर्ष

कपड़े पहनकर धूप में जाना विटामिन D पाने के लिए पर्याप्त नहीं है। शरीर को धूप से विटामिन D प्राप्त करने के लिए सीधा त्वचा का संपर्क जरूरी है। आज के दौर में जहां विटामिन D की कमी आम हो गई है, वहां इसका समाधान जागरूकता और जीवनशैली में छोटे बदलाव से संभव है। डॉ. मारवाह की सलाह है कि हर व्यक्ति को सुबह की हल्की धूप में कम से कम 20 मिनट तक बैठना चाहिए, वो भी इस तरह कि त्वचा को सीधी धूप लगे। तभी शरीर प्राकृतिक रूप से विटामिन D बना पाएगा।

All Images Credit- Freepik

Read Next

मानसिक तनाव के कारण हो सकती है कब्ज की परेशानी, डॉक्टर के जानें इनके बीच कनेक्शन

Disclaimer