Doctor Verified

क्या विटामिन सी घाव भरने में फायदेमंद है? डॉक्टर से जानें

घाव को जल्दी भरने के लिए लोग तर-तरह की दवाइयां लगाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है, घाव को जल्दी भरने में विटामिन सी भी फायदेमंद हो सकता है, आइए जानते हैं कैसे?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या विटामिन सी घाव भरने में फायदेमंद है? डॉक्टर से जानें


बचपन में खेलते-कूदते या बड़ों में भी चलते-फिरते या गिरने के कारण चोट लगना काफी आम है। लेकिन, कई बार आम सी दिखने वाली चोट भी भरने में काफी समय ले लेती है। इतना ही नहीं, कई बार घाव पकने लगता है, जो बहुत गहरा हो जाता है। कभी-तभी घाव इतने गंभीर हो जाते हैं, कि आपको चलने या घाव वाले स्थान पर बहुत ज्यादा समस्या होने लगती है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि घाव भरने में विटामिन सी काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आइए कानपुर के पारस हेल्थ की कंसल्टेंट- इंटरनल मेडिसिन डॉ. सरस्वती कुशवाह से जानते हैं कि क्या सच में घाव भरने में विटामिन सी फायदेमंद है या नहीं?

क्या विटामिन सी घाव जल्दी भरता है?

डॉ. सरस्वती कुशवाह के अनुसार, "विटामिन C घाव भरने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चोट या सर्जरी होने के बाद रिकवरी के लिए डॉक्टर हमेशा मरीज को पोषण भरपूर मात्रा में लेने की सलाह देते हैं। विटामिन सी हमारे शरीर में कोलेजन को बनाने में मदद करता है, जो स्किन और टिशू को रिपेयर करने के लिए जरूरी है। शरीर में विटामिन सी की कमी से घाव भरने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है। साथ ही, विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, जिससे इंफेक्शन का जोखिम भी कम होता है और हीलिंग ज्यादा बेहतर तरीके से होता है।"

डॉ. सरस्वती कुशवाह ने बताया कि विटामिन सी एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट भी है, जो घाव के आसपास होने वाली सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करता है। इसलिए, जिन मरीजों की डाइट में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है, उनके ठीक होने की प्रक्रिया तेज होती है और घाव के कारण होने वाली समस्याएं भी कम होती है। विटामिन सी फलों और सब्जियों जैसे संतरा, अमरूद, कीवी और शिमला मिर्च में भरपूर मात्रा में होता है। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर घाव जल्दी भरने और ठीक होने के लिए डॉक्टर की सलाह पर विटामिन सी सप्लीमेंट भी लिया जा सकता है।"

इसे भी पढ़ें: निकल रहे हैं शरीर पर फफोले और बड़े-बड़े दाने? आयुर्वेदाचार्य से जानें इस बरसाती घाव के घरेलू उपचार

Vitamin-C-heals-Wounds-Inside

घाव की देखभाल कैसे करें?

घाव के पकने या जल्दी ठीक न होने का कारण विटामिन सी की कमी के साथ इसका सही तरह से ध्यान न रखना भी हो सकता है। इसलिए, आप अपने घाव की सही देखभाल के लिए ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • किसी भी खुले घाव को छुने से पहले और बाद में साबुन से अपने हाथों को धोएं।
  • घाव के आसपास की स्किन को साबुन और कपड़े से धीरे से धोएं।
  • घाव को साफ रखने के लिए और बैक्टीरिया से बचाव के लिए साफ, एंटीबैक्टीरियल वाले पट्टी या ड्रेसिंग का उपयोग करें
  • घाव को साफ रखने के लिए पट्टी को रेगुलर बदलते रहे।
  • घाव पर बनी पपड़ी को खरोंचने से बचें, क्योंकि इससे घाव भरने में समस्या आ सकती है।
  • संतुलित और पौष्टिक आहार ले, जिसमें फल, सब्जियां और प्रोटीन भरपूर मात्रा में शामिल हो।

इसे भी पढ़ें: क्या घाव पर घी और हल्दी लगा सकते हैं? जानें आयुर्वेदाचार्य से

निष्कर्ष

घाव भरने में विटामिन सी एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए, अगर आपको चोट आई है तो घाव भरने के लिए अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर फूड्स शामिल करें और घाव की सही केयर करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

प्लाक का इलाज न करने पर बढ़ सकती हैं ये 3 परेशानियां, सही नहीं है अनदेखी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS