Doctor Verified

Psoriasis: क्या सोरायसिस के मरीज चीनी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान

सोरायसिस होने पर यदि मरीज अधिक चीनी का सेवन करता है, तो उसकी स्किन में इचिंग और सूजन की समस्या बढ़ सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Psoriasis: क्या सोरायसिस के मरीज चीनी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान


Can Psoriasis Patient Eat Sugar Know Its Possible Side Effects In Hindi: सोरायसिस एक किस्म की स्किन डिजीज है। Mayoclinic में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, "मुख्य रूप से सोरायसिस घुटने, कोहनी और स्कैल्प पर होती है। सोरायसिस एक क्रॉनिक डिसऑर्डर है, जिसका कोई स्थाई इलाज नहीं है। हां, दवाईयों की मदद से इसके लक्षणों के प्रभाव को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। सोरायसिस कई बार दर्दनाक हो सकता है और प्रभावित हिस्से में जलन और खुजली भी हो सकती है। इसके अलावा, सोरायसिस के लक्षणों को आप अपनी लाइफस्टाइल और खानपान की मदद से भी काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।" ऐसे में यह सोरायसिस के मरीजों के लिए यह जान लेना जरूरी हो जाता है कि क्या वे चीनी खा सकते हैं? नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से इस बारे में विस्तार से बात की।  

क्या सोरायसिस के मरीज चीनी खा सकते हैं?- Can Psoriasis Patient Eat Sugar In Hindi

Can Psoriasis Patient Eat Sugar In Hindi

everydayhealth में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, "आप मानें या न मानें, बहुत ज्यादा चीनी खाने का आपकी स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। यहां तक कि चीनी खाने से कई तरह की स्किन कंडीशन की सिचुएशन भी बिगड़ जाती है। ऐसा ही सोरायसिस के मरीजों के साथ भी है। अगर वे काफी ज्यादा मात्रा में चीनी खाते हैं, तो इससे प्रभावित हिस्से में बुरा असर पड़ता है। इसी तरह, अगर किसी को एक्ने यानी पिंपल (Itching And Rashes) है, तो उनके लिए चीनी का सेवन ज्यादा मात्रा में करना सही नहीं है। इससे पिंपल बढ़ सकते हैं, उसमें खुजली हो सकती है और जलन की समस्या भी हो सकती है। आपको बताते चलें कि चीनी का अधिक सेवन करने से बढ़ती उम्र के लक्षण (ageing symptoms in psoriasis) और झुर्रियां भी कम उम्र में ही नजर आने लगते हैं।" hopkinsmedicine में प्रकाशित अन्य लेख के अनुसार, "आर्टिफिशियल स्वीटनर खाया जाना भी सही नहीं होता है। इसकी वजह से स्किन में सूजन आ सकती है, जो कि लंबे समय तक बनी रह सकती है।"

इसे भी पढ़ें: सोरायसिस के मरीज न करें इन 7 चीजों का सेवन, बढ़ सकती है परेशानी

सोरायसिस में चीनी खाने के नुकसान- Side Effects Of Eating Psoriasis In Hindi

Side Effects Of Eating Psoriasis In Hindi

सूजन बढ़ जाती हैः सोरायसिस के मरीजों को चीनी ज्यादा नहीं खानी चाहिए। अगर वे बहुत ज्यादा मात्रा में चीनी का सेवन करते हैं, तो इससे स्किन की प्रॉब्लम (Inflammation In Psoriasis) बढ़ सकती है और सूजन भी हो सकती है। यह सूजन लंबे समय तक बनी रहती है।

प्लेक हो सकता हैः Everydayhealth में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, "सोरायसिस के मरीज अगर ज्यादा मात्रा में चीनी खा बैठते हैं, तो इससे उनकी स्किन में बदलाव हो सकता है और सोरायसिस के लक्षण गंभीर हो सकते हैं। जैसे स्किन में रेडनेस आ सकती है और प्लेक (Plaque In Psoriasis) भी हो सकता है।"

इचिंग हो सकती हैः वैसे तो सोरायसिस में इचिंग और जलन होना आम लक्षण है। लेकिन, वहीं अगर सोरायसिस के मरीज 4 हफ्तों से ज्यादा चीनी का सेवन करते हैं और इसकी मात्रा भी ज्यादा होती है, तो इससे इचिंग की प्रॉब्लम (Itching In Psoriasis) बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: सोरायसिस हाेने पर क्या खाएं और किन चीजाें से करें परहेज? डायटीशियन से जानें डाइट चार्ट

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Questions

क्या चीनी सोरायसिस के लिए अच्छी नहीं है?

सोरायसिस होने पर का सेवन सीमित मात्रा में किया जाना चाहिए। इससे सोरायसिस के मरीजों में स्किन इंफ्लेमेशन बढ़ जाता है। चीनी का अधिक सेवन करने के कई अन्य नुकसान भी हैं, जैसे वजन का बढ़ना और हार्ट प्रॉब्लम का रिस्क बढ़ना है।

क्या चीनी खाने से सोरायसिस प्रभावित होता है?

यह बात भले ही ज्यादा लोगों को हैरान करती है, लेकिन यह सच है कि चीनी का अधिक मात्रा में सेवन करना सही नहीं है। इससे कील-मुंहासे या दाग-धब्बे की समस्या हो सकती है।

क्या चीनी सोरायसिस को बढ़ा सकती है?

एक्सपर्ट्स की मानें, तो सोरायसिस में चीनी का सेवन करने से इसके लक्षण बिगड़ सकते हैं, जैसे इचिंग, सूजन और जलन जैसी समस्या बढ़ सकती है।

Image Credit: Freepik

Read Next

सोरायसिस होने पर नजर आते हैं ये 5 शुरुआती लक्षण, ऐसे करें इससे बचाव

Disclaimer