Can Psoriasis Cause Hair Loss in Hindi: सोरायसिस त्वचा से जुड़ी बीमारी है, जिसमें त्वचा ड्राई और फ्लेकी हो जाती है। सोरायसिस होने पर त्वचा पपड़ीदार हो जाती है। सोरायसिस को अगर नजरअंदाज किया जाए तो यह धीरे-धीरे करके फैलने लगता है। सोरायसिस होने पर त्वचा के अलग-अलग हिस्सों में धब्बेदार दाने और रैशेज होने लगते हैं। आमतौर पर सर्दियों के दौरान यह समस्या बढ़ जाती है। इसलिए इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है। सोरायसिस कई बार स्कैल्प को भी प्रभावित करता है, जिससे स्कैल्प पपड़ीदार हो जाती है। इस स्थिति को स्कैल्प सोरायसिस कहा जाता है।
सोरायसिस एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जिसमें हमारा इम्यून सिस्टम हमारी कोशिकाओं पर हमला करने लगती हैं। बहुत से लोगों में यह सवाल रहता है कि क्या सोरायसिस बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको इसके बारे में बताएंगे। आइये राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं इसके बारे में। (How to Prevent Hair Fall Due to Psoriasis in Hindi) -
क्या सोरायसिस बालों के झड़ने का कारण बनता है?
डॉक्टर के मुताबिक सोरायसिस त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओ का कारण बनने के साथ-साथ कई बार बालों के झड़ने का भी कारण बन सकता है। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं कि सोरायसिस सीधा आपके बालों की ग्रोथ को प्रभावित करे या बालों के टूटने-झड़ने का कारण बने। बल्कि, सोरायसिस होने पर आमतौर पर लोगों के स्कैल्प में खुजली या चकत्ते पड़ने लगते हैं। ऐसे में लोग बालों और स्कैल्प पर बार-बार हाथ लगाते हैं। इसके चलते कई बार बाल टूट सकते हैं। हालांकि, यह हेयर लॉस कुछ ही समय के लिए हो सकता है। एक बार सोरायसिस ठीक या कम होने के बाद आपको बालों से जुड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
सोरायसिस कैसे करता है बालों को प्रभावित?
- सोरायसिस बालों को कई तरीकों से प्रभावित कर सकता है।
- सोरायसिस होने पर आपके हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो जाते हैं, जिससे बाल पतले भी हो सकते हैं।
- इस स्थिति में कई बार बालों और स्कैल्प पर खुजली हो सकती है।
- ऐसी स्थिति में आपके हेयर फॉलिकल्स डैमेज होने के साथ ही बालों में दर्द भी महसूस हो सकती है।
- सोरायसिस होने पर स्कैल्प में प्लाक या रैशेज होने जैसी समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - सोरायसिस है तो फॉलो करें ये हेल्दी मॉर्निंग रूटीन, समस्या में मिलेगा आराम
सोरायसिस से बचने के तरीके
- सोरायसिस से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को बदलने की जरूरत है।
- सोरायसिस से बचने के लिए आपको हेल्दी डाइट जैसे फल, सब्जियों और नट्स आदि का सेवन करना चाहिए।
- इसके लिए आपको नियमित तौर पर एक्सरसाइज और प्राणायाम करने की जरूरत है।
- इसके लिए आपको अपने स्किन केयर का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आपको त्वचा पर मॉइश्चुराइजर लगाना चाहिए।
- सोरायसिस से बचने या उसे मैनेज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी चाहिए और दिनभर में कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद लें।
- इसके लिए आपको तनाव कम करने के साथ ही साथ धूम्रपान से भी बचना चाहिए।