Can Mouthwashes Cause High Blood Pressure: शरीर की सफाई की तरह दातों और मुंह की सफाई भी जरूरी है। आजकल कई लोग मुंह की सफाई के लिए माउथवॉश इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसके इस्तेमाल से मुंह की दुर्गंध से राहत मिलती है, साथ ही यह फ्रेशनेस बनाए रखने में भी मदद करता है। लेकिन फ्रंटियर्स इन सेल्युलर एंड इंफेक्शन माइक्रोबायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित नए शोध से पता चलता है कि माउथवॉश में पाया जाने वाला एंटीसेप्टिक मुंह में पाए जाने वाले बैक्टीरिया को नुकसान करता है, जिससे ब्लड प्रेशर लेवल में फर्क नजर आ सकता है। लेकिन यह कैसे और क्यों नुकसानदायक है? इस विषय पर गहनता से जानने के लिए हमने बात कि उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ शुचिन बजाज (इंटरनल मेडिसिन) से। आइए इस लेख के माध्यम से जाने इस बारे में।
क्या माउथवॉश से ब्लड प्रेशर बढ़ता है? Can Mouthwashes Cause High Blood Pressure
एक्सपर्ट के मुताबिक जिन माउथवॉश में ऐल्कोहॉल की मात्रा ज्यादा होती है, उनके इस्तेमाल से ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा हो सकता है। दरअसल, ऐल्कोहॉल का हमारे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम (cardiovascular system) तक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा कई अध्ययनों से पता चलता है कि ऐल्कोहॉल आधारित माउथवॉश का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से मुंह में पाए जाने वाले गुड बैक्टीरिया को नुकसान हो सकता है। इस कारण ब्लड प्रेशर लेवल तेजी से बढ़ सकता है।
माउथवॉश के इस्तेमाल से होने वाली अन्य समस्याएं- Side Effects of Using Too Much Mouthwash
मुंह में छाले होना
मार्केट में मिलने वाले माउथवॉश में केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है, जिससे इसके ज्यादा इस्तेमाल से मुंह में छाले होने का खतरा भी हो सकता है।
कैविटी का खतरा बढ़ना
ऐल्कोहॉल रहित माउथवॉश के ज्यादा इस्तेमाल से मुंह के बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं, जिससे कैविटी होने का खतरा हो सकता है। साथ ही इसमें पाए जाने वाले केमिकल्स भी दांतों को नुकसान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- क्या आप भी करते हैं माउथवॉश का प्रयोग? जान लें इसके ज्यादा इस्तेमाल के 5 नुकसान
स्वाद तंत्रिका पर असर पड़ना
ऐल्कोहॉल युक्त माउथवॉश के रोज इस्तेमाल से आपकी स्वाद तंत्रिका पर असर पड़ सकता है। इससे आपको चीजों का स्वाद समझने में परेशानी हो सकती है। इसलिए इसके इस्तेमाल से परहेज करें और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें।
माउथवॉश की जगह क्या इस्तेमाल कर सकते हैं? Mouthwash That Doesn't Raise Blood Pressure
माउथवॉश रोज इस्तेमाल करना कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए इसकी जगह आप प्राकृतिक विकल्पों को भी अपना सकते हैं। इसके लिए आप टी ट्री ऑयल, एलोवेरा या क्लोरहेक्सिडिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं नारियल या तिल के तेल से ऑयल पुलिंग करना भी एक अच्छा विकल्प है। अगर आपको मुंह से जुड़ी समस्या या कोई इंफेक्शन है, तो इनका इस्तेमाल करने से डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
इसे भी पढ़े- माउथवॉश का इस्तेमाल क्यों है जरूरी? जानें ओरल हेल्थ के लिए माउथवॉश के फायदे और नुकसान
इस लेख में जानकारी सीमित दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।