Doctor Verified

क्या सच में हीरा चाटने से हो जाती है मौत? जानिए डॉक्टर से सच्चाई

हीरे को लेकर एक प्रचलित धारणा है कि इसे चाटने से इंसान की मौत हो जाती है। यहां जानिए, क्या सच में हीरा चाटने से इंसान की मौत हो जाती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सच में हीरा चाटने से हो जाती है मौत? जानिए डॉक्टर से सच्चाई


समाज में कई प्रकार के अंधविश्वास पीढ़ी दर पीढ़ी से चले आ रहे हैं, जो बिना किसी वैज्ञानिक आधार के लोगों की सोच और लाइफस्टाइल को प्रभावित करते हैं। इन अंधविश्वासों में एक फेमस और चौंकाने वाला भ्रम यह है कि हीरा चाटने से मौत हो जाती है। भारत जैसे देश में, जहां परंपरा, संस्कृति और आस्था का गहरा प्रभाव है, वहां ऐसी भ्रांतियां आसानी से लोगों के बीच जगह बना लेती हैं। खासकर गांव और कम शिक्षित इलाकों में इस प्रकार के अंधविश्वास बहुत तेजी से फैलते हैं और लोगों की सोच को कंट्रोल करने लगते हैं।

आपको बता दें कि हमारे समाज में इसी तरह के कई अंधविश्वास फैले हुए हैं। इसलिए, सेहत और खानपान से जुड़े ऐसे ही मिथकों और अंधविश्वास के पीछे छिपे साइंस के बारे में बताने के लिए ओन्लीमायहेल्थ "अंधविश्वास या साइंस" सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत हम आपको ऐसे ही अंधविश्वासों से जुड़े साइंस और वैज्ञानिक तथ्य बताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आज इस सीरीज में नोएडा के मेट्रो अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा सलाहकार, डॉ. अक्षय (Dr. Akshay Chugh, Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से जानते हैं कि क्या सच में हीरा चाटने से इंसान की मौत हो जाती है?

हीरा क्या है?

हीरा कार्बन का एक रूप है जो कि प्रकृति में एक मिनरल के रूप में पाया जाता है और इसकी कठोरता के कारण इसे दुनिया का सबसे कठोर पदार्थ माना जाता है।

क्या हीरा चाटने से इंसान की मौत हो जाती है?

डॉक्टर अक्षय के अनुसार, हीरा चाटने से किसी की मौत नहीं हो सकती। हीरा न तो जहरीला होता है और न ही इसमें कोई ऐसा रसायन होता है जो शरीर के लिए हानिकारक (Is licking diamonds harmful) हो। यह केवल कार्बन का एक कठोर रूप है, जो रासायनिक दृष्टि से निष्क्रिय होता है। इसलिए, इसे चाटने से कोई विषाक्तता या स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होती। यह रासायनिक रूप से निष्क्रिय होता है, यानी यह न ही आसानी से घुलता है और न ही शरीर में जाकर कोई रिएक्शन करता है। हीरे में कोई भी विषैला तत्त्व नहीं होता जो शरीर में जाकर हानि (Is diamond dust poisonous to humans) पहुंचा सके।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या वाकई पपीता और अनानास खाने से गर्भपात होता है? डॉक्टर से जानें

हीरा चाटने से कोई खतरा नहीं है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति हीरा निगल लेता है, तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है। हीरे की कठोरता और तेज किनारों के कारण यह आंतों या अन्य आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे मामलों में आंतरिक रक्तस्राव यानी इंटरनल ब्लीडिंग, संक्रमण जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Does Licking Diamond Cause Death

यह अंधविश्वास कैसे फैला

यह विचार कि हीरा चाटने से मौत हो जाती है, इतिहास और लोककथाओं से उपजा हुआ प्रतीत होता है। प्राचीन समय में जब राजशाही व्यवस्था थी, तो रानियों को आक्रमणकारियों द्वारा बंदी बनाए जाने की आशंका रहती थी। ऐसी स्थिति में कई बार रानियां आत्महत्या कर लेती थीं। ऐसा माना जाता है कि उस समय कुछ रानियां अपनी अंगूठी या हार में विष (जहर) छुपाकर रखती थीं और जब संकट आता, तो वह उसे चाटकर अपनी जान ले लेती थीं। यह संभव है कि बाद में जनसामान्य ने यह मान लिया हो कि अंगूठी में रखा हीरा ही मौत का कारण था। वास्तव में, मौत का कारण वह विष था, हीरा नहीं।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या मछली खाने के बाद दूध पीने से त्वचा की बीमारियां होती हैं? जानें डॉक्टर की सलाह

इसके अलावा भारतीय फिल्मों, विशेषकर पुरानी ऐतिहासिक और जासूसी फिल्मों में, यह अक्सर दिखाया जाता है कि कोई करेक्टर हीरा चाटता है और तुरंत मर जाता है। यह सीन भावनात्मक प्रभाव डालता है, लेकिन वैज्ञानिक रूप से निराधार होता है। इसी तरह, कुछ लोककथाओं में भी यह उल्लेख मिलता है कि हीरे में जहर होता है। लेकिन वास्तव में, हीरा एक निष्क्रिय खनिज है जो जहर का सोर्स नहीं हो सकता। यह धारणाएं केवल कल्पनाओं पर आधारित हैं।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या नवजात शिशु को शहद चटाना चाहिए? जानें डॉक्टर की सलाह

इस तरह के अंधविश्वास समाज में ज्ञान की कमी को दर्शाते हैं, जब हम बिना सोचे-समझे इन पर विश्वास करते हैं, तो न केवल हम खुद को धोखे में रखते हैं, बल्कि अगली पीढ़ी को भी गलत ज्ञान देते हैं। यही कारण है कि शिक्षा और जागरूकता आज की जरूरत है।

निष्कर्ष

सारांश में, यह कहा जा सकता है कि हीरा चाटने से किसी की मौत नहीं होती। यह केवल एक मिथक है, जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। हालांकि, तेज कटिंग का हीरा निगलने से आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए, हीरे को निगलने से बचना चाहिए और इसे केवल गहनों के रूप में सुरक्षित रूप से पहनना चाहिए।

इस लेख के माध्यम से, हमने एक प्रचलित मिथक की वैज्ञानिक पड़ताल की और उसके वास्तविकता को उजागर किया। ऐसे मिथकों से बचने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है, ताकि हम समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर सकें और सही जानकारी प्रदान कर सकें।

FAQ

  • हीरा चाट लेने से क्या होता है?

    हीरा चाटने का स्वास्थ्य पर कोई भी नेगेटिव असर नहीं होता है।
  • सीसा के क्या नुकसान हैं?

    सीसा शरीर में जाकर खून, दिमाग, किडनी और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। बच्चों में सीसे का प्रभाव विशेष रूप से खतरनाक होता है, जिससे उनकी मानसिक वृद्धि धीमी हो सकती है और सीखने की क्षमता पर असर पड़ सकता है।
  • क्या इंसान चांदी खा सकता है?

    चांदी एक धातु है जिसे सीमित मात्रा में खाना आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है, खासकर अच्छी क्वालिटी वाली वर्क जो मिठाइयों पर सजावट के लिए उपयोग होती है। यह शरीर में पचती नहीं है और सामान्य तौर पर बिना नुकसान के बाहर निकल जाती है।

 

 

 

Read Next

RO वॉटर पीने के बाद भी हो रही हैं बीमार‍ियां? तो एक्‍सपर्ट के बताए इन 5 उपायों की मदद लें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version