Doctor Verified

क्या महिलाओं को थायराइड होने पर प्रेग्नेंसी कंसीव करने में परेशानी आती है? डॉक्टर से जानें जवाब

Can a woman with Thyroid Problems get Pregnant: थायराइड को लेकर एक आम धारणा है कि अगर कोई महिला इससे ग्रस्त है, तो उसके प्रेग्नेंसी कंसीव करने की संभावना कम हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या महिलाओं को थायराइड होने पर प्रेग्नेंसी कंसीव करने में परेशानी आती है? डॉक्टर से जानें जवाब

Can a woman with Thyroid Problems get Pregnant: जीवनशैली, खानपान और विभिन्न कारणों से इन दिनों महिलाओं में थायराइड की समस्या बहुत ही आम हो गई है। जो महिलाएं थायराइड से ग्रस्त होती हैं और प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करती हैं, तो यह सवाल स्वाभाविक रूप से मन में आता है कि क्या थायराइड से प्रेग्नेंसी में कोई दिक्कत हो सकती है? इस लेख में हम थायराइड ग्रस्त महिला के मन में आने वाले इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे।

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डायरेक्टर डॉ. आस्था दयाल से बात की।

थायराइड क्या है- What is Thyroid

थायराइडएक तितली के आकार की ग्रंथि होती है। यह ग्रंथि गले के सामने स्थित होती है। थायराइड ग्रंथि का मुख्य काम शरीर में हार्मोन को संतुलित करना, मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखना और शरीर के कई कार्यों को नियंत्रित करना होता है। जब यह थायराइड ग्रंथि सही तरीके से आम काम नहीं कर पाती है, तो  हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) और हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) जैसी बीमारियां होती हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में दृष्टि धामी ने भारी डंबल्स के साथ किया वर्कआउट, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना है सेफ?

do-woman-with-thyroid-find-it-difficult-to-conceive-inside

क्या थायराइड प्रेग्नेंसी को प्रभावित करता है- Does thyroid affect pregnancy

डॉ. आस्था दयाल के अनुसार, थायराइड हार्मोन को संतुलित करना जरूरी है। इस ग्रंथि के सही तरीके से काम न करने पर फर्टिलिटी और प्रेग्नेंसी दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। थायराइड हार्मोन असंतुलित होने से महिलाओं के शरीर का अंडोत्सर्ग (ovulation) प्रभावित होता है। इसकी वजह से महिलाओं को प्रेग्नेंसी कंसीव करने में परेशानी होती है। कुछ मामलों में थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर महिलाओं का पीरियड सर्कल अनियमित हो जाता है। इस स्थिति में कुछ महिलाओं को पूरी तरह से पीरियड्स बंद होना, पीरियड बहुत ही हल्की ब्लीडिंग होती है।

जब पीरियड्स में परेशानी होती है, तो प्रेग्नेंसी कंसीव करने में परेशानी होना स्वाभाविक सी बात है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि थायराइड से ग्रस्त महिला पूरी तरह से प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर सकती है, लेकिन थायराइड से ग्रस्त महिला को प्रेग्नेंसी कंसीव करने के बाद सेहत का बहुत ख्याल रखना पड़ता है।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी के लिए जरूरी है Cervix का हेल्दी रहना, डॉ चंचल शर्मा से जानें इसे हेल्दी कैसे रखें
do-woman-with-thyroid-find-it-difficult-to-conceive-inside2

थायराइड में प्रेग्नेंसी कंसीव करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें- Things Should be Kept in Mind while conceiving pregnancy in thyroid

डॉ. आस्था दयाल के अनुसार, थायराइड में प्रेग्नेंसी कंसीव करते वक्त महिलाओं को कुछ खास बातों का विशेषतौर पर ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में...

- प्रेग्नेंसी प्लानिंग से पहले डॉक्टर की सलाह पर TSH, T3, और T4 की जांच जरूर करवाएं। अगर इन जांचों में किसी प्रकार की कोई परेशानी है, तो डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का सेवन और जीवनशैली में बदलाव करें।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महुआ का सेवन करना सुरक्षित है? बता रहे हैं डॉक्टर

- अगर आप पहले से ही थायराइड को कंट्रोल करने की को कोई दवा का सेवन कर रही हैं, तो प्रेग्नेंसी कंसीव करने से पहले इस बारे में डॉक्टर से जरूर बात करें। हो सकता है कि प्रेग्नेंसी कंसीव के लिए आपको थायराइड की दवा का डोज मैनेज करना पड़े।

- थायराइड की समस्या होने पर खाने में आयोडीन, सेलेनियम और जिंक जैसे पोषक तत्व वाले खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक मात्रा में करें।

-  प्रेग्नेंसी में हर 4–6 हफ्ते में थायराइड टेस्ट जरूर करवाएं, ताकि थायराइड हार्मोन नियंत्रित रह सके।

इसे भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के दौरान खट्टा खाने से ज्यादा ब्लीडिंग होती है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

निष्कर्ष

थायराइड की समस्या गंभीर, लेकिन इस बीमारी में प्रेग्नेंसी कंसीव करने में किसी प्रकार की कोई चिंता की बात नहीं है। महिलाएं नियमित तौर पर थायराइड की जांच, दवाओं का सेवन और मेडिकल टेस्ट करवाकर थायराइड हार्मोन को संतुलित कर सकती हैं और अपनी प्रेग्नेंसी फेज का भी भरपूर आनंद ले सकती हैं।

Read Next

क्या पीसीओएस एंडोमेट्रियल पॉलीप्स का कारण बन सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS